एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी… उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता..
जिस स्कूल में तूने ये सब सीखा है ना… उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे ट्यूशन लेता है…
ये डायलॉग फिल्म ‘वांटेड’ का है जिसमें सलमान खान एंग्रीमैन के रोल में नजर आए. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसी फिल्म की वजह से सलमान खान के सितारे फिर से बुलंद हुए क्योंकि कई सारी फ्लॉप फिल्में देने वाले सलमान खान के नाम के आगे फ्लॉप लग गया था और इस बीच फिल्म वांटेड एक सजिवींनी बूटी बनकर आई और भाईजान का डूबता करियर बच गया.
Also Read- सेट पर गुस्से से चिल्ला रहे थे भंसाली, सलमान ने कहा- चुप हो जा….!.
सलमान के सितारे हुए बुलंद
दरअसल, ‘वांटेड’ से पहले सलमान खान की सभी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रहीं थी और सलमान खान ने एक बेहतरीन मूवी की तलाश में थे जो इंडस्ट्री में उनके गिरते हुए ग्राफ को फिर से उठा सकें. इसी बीच मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने तेलुगू फिल्म ‘पोकिरी’ (Pokiri) का हिंदी रिमेक बनाकर बॉलीवुड में डायरेक्शन डेब्यू की सोच रहे थे और इसके लिए उन्होंने सलमान खान से इस फिल्म को करने की बात कही साथ ही आयशा टाकिया को उनकी हिरोइन चुना.
ब्लॉकबस्टर साबित हुए फिल्म वांटेड
फिल्म बनी रिलीज़ हुई और छा गयी. बड़े परदे पर ऑडिएंस को सलमान खान का एंग्री लुक और आयशा टाकिया की एक्टिंग खूब पसंद आई. इस फिल्म का असर कुछ इस तरह हुआ कि महीनों तक थियेटर्स पर ये फिल्म लगी रही साथ ही हाउसफुल भी रही. वहीं इस फिल्म के दौरान फैंस के बीच भाईजान को लेकर जबरदस्त पागलपन देखने को मिला था और भाईजान के फैंस ने उनके लुक को अपना लिया. इसी के साथ इस फिल्म के डायलॉग भी छा गये और हर कोई सलमान खान के अंदाज उनके डायलॉग कॉपी करने लगा.
इस तरह फिर सुपरस्टार बने सलमान खान
ये फिल्म जहाँ सलमान खान के लिए संजवनी बनी तो वहीं सलमान खान का दबदबा फिर से इंडस्ट्री में कायम हुआ.इस फिल्म में सलमान खान, आयशा टाकिया के साथ प्रकाश राज लीड रोल में थे. जबकि विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर और इंदर कुमार सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा ने खुद अनिल कपूर और गोविंदा के साथ गाने ‘जलवा’ में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. साजिद-वाजिद और सलीम-सुलेमान के संगीत से सजे इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे जहाँ सलमान खान इस फिल्म की वजह से फिर स्टार से सुपरस्टार बने तो वहीं इस फिल्म के विलेन पॉपुलर हो गये.
Also Read- ओम पुरी की इस पंजाबी फिल्म ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स.