पैदा तो मैं भी शरीफ़ हुआ था; पर शराफत से अपनी कभी नहीं बनी ये डायलॉग एक्टर सलमान खान का है जो उन्होंने अपनी फिल्म किक में बोला था और ये डायलॉग कुछ हद उनपर शूट भी करता है. दरअसल, जहाँ बॉलीवुड के भाईजान फिल्मों में एक्शन और रोमांस करते हुए नजर आते हैं तो वहीं उनका गुस्सा बिग बॉस के सेट पर देखने को मिलता हैं और इस गुस्से वाले सीन के कई सारे विडियो हैं जिसमें सलमान खान शो को छोड़ने या फिर घरवालों की वाट लगाते हुए नजर आते हैं लेकिन इस बीच एक किस्सा वो भी जब सलमान ने मशहुर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सेट पर उनके साथ काम करने वाले लोगों के बीच बुरी तरह डांटा था.
Also Read- बॉलीवुड में आने से पहले संघर्ष भरी थी इन 5 एक्टर्स की जिंदगी.
सेट पर गुस्से में रहते थे संजय लीला भंसाली
‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘खामोशी’ जैसी हिट फिल्मों को सलमान खान के साथ बना चुके संजय लीला भंसाली फिल्म के सेट पर काफी स्ट्रिक्ट हैं और सेट पर कौन किस वक़्त उनके गुस्से का शिकार हो जाए, यह कोई नहीं जानता. वह खुद भी इस बात को कई बार कबूल कर चुके हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक साथ फिल्म बना रहे हैं. फिल्म के नाम का अनांउसमेंट भी हो चुका था. फिल्म का नाम था इंशाअल्लाह…़
सेट तैयार हो चुका था और अब बारी थी फिल्म के शूटिंग की. सलमान खान सेट पर पहुंचे…चीजें सामान्य चल रही थी लेकिन दूसरी ओर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भड़के हुए थे और सलमान पर ही चिल्ला रहे थे. थोड़ी देर में सलमान खान को पता चला कि भंसाली का सेट पर रवैया हर एक्टर्स के साथ ऐसा ही है…सेट पर वह ज्यादातर यही करते हैं. अब सलमान खान भी भड़क उठे और सबसे सामने सेट पर ही संजय लीला भंसाली की क्लास लगा दी. इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में किया.
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के गुस्से वाले किस्से के बारे में बताया कि एक दिन मैने संजय लीला भंसाली को सेट पर चिल्लाते हुए देखा था और उन्हें पता चला की संजय सेट पर ज्यादतर ऐसा ही करते हैं जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें सेट पर जाकर सभी लोगों के सामने चुप हो जाने को कहा साथ ही ये भी कहा कि आपको थोड़ा बाहर निकलना चाहिए और फिल्ममेकर सूरज बडजात्या के साथ समय बिताना चाहिए.
सलमान खान ने संजय को कहा तुम चीजों को इधर-उधर फेंक रहे हो, इतना गुस्सा दिखा रहे हो ‘मैने और भी डायरेक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन आज किसी डायरेक्टर ने इस तरह का बर्ताव नहीं किया. वहीं उन्होंने संजय लीला भंसाली को सलाह दी कि सेट पर धैर्य यानी पेशेंस कैसे रखें; ये उन्हें फिल्ममेकर्स सूरज बड़जात्या से सीखना चाहिए.
सलमान खान ने संजय को दी सलाह
इसी के साथ सलमान खान ने भी कहा कि सूरज और मैं एक-दूसरे की स्ट्रेंथ और वीकनेस को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं.और रही बात आपकी की तो आपका वीकनेस टेंपरामेंट है. आप अक्सर काम के दौरान बेहद गुस्से में आ जाते हैं. ऐसे में आपको बड़जात्या के साथ कुछ समय बिताना चाहिए ताकि यह समझ सकें कि एक फिल्म निर्माता को काम के दौरान धैर्य कैसे रखना चाहिए. साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि खूबसूरत बनाना है…ताजमहल प्यार से बना है। मोहब्बत करते हो, तब बनता है, नफरत से नहीं.’
वहीं कहा जाता है सलमान खान की ये नसीयत झगड़े की वजह बनी और संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ 24 साल से काम नहीं किया. ये दोनों हमेशा गर्मजोशी से मिलते और खूब बातें होतीं। लेकिन प्रोफेशनली दोनों एक-दूसरे से दूर हैं.
Also Read- ओम पुरी की इस पंजाबी फिल्म ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स.