मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो है, जो घर से निकले ही नही। ये लाइन बॉलीवुड के उन सितारों के लिए हैं जिन्होंने खूब स्ट्रगल किया और आज के समय बॉलीवुड का हर एक्टर इन लोगों के साथ काम करना चाहता है इन एक्टर में किसी ने बिंदी बेचने का काम किया तो किसी ने वेटर की नौकरी की तो एक एक्टर ने बस में टिकट भी बेचा लेकिन वक़्त बदलता जरुर है इन स्ट्रगल करने वाले आर्टिस्ट ने अपना बुरा वक़्त बदल दिया और आज के समय में ये एक्टर इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार में से एक हैं.
Also Read- अपने प्यार को पाने के लिए इन 5 बॉलीवुड सितारों ने कबूल कर लिया था इस्लाम….
रजनीकांत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर रजनीकांत का है. रजनीकांत आज के समय ऐसा स्टारडम रखते हैं कि हर कोई उसके साथ काम करना चाहता है क्योंकि उनकी फिल्म का हिट होना तय है वो न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर हैं लेकिन एक्टर बनने से पहले सुपरस्टार रजनीकांत बस कंडक्टर थे और इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने खूब स्ट्रगल किया और बड़े स्टार बने. वहीं आज के समय में सुपरस्टार रजनीकांत को उनके फैन भगवान की तरह पूजते हैं.
जॉनी लीवर
हर फिल्म में अपनी अदाकारी और कॉमेडी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने वाले जॉनी लीवर भी इंडस्ट्री में खुद को कामयाब करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. जॉनी लीवर की लाइफ काफी संघर्षों में बीती है जहाँ वो मुंबई की धारावी में पले-बढ़े तो वहीं उन्होंने पेन बेचने का कम भी किया साथ ही एक बड़ी कंपनी में मजदूरी भी की और इस दौरान इंडस्ट्री में स्टार बनाने के लिए स्ट्रगल किया और आज एक समय में उनकी मौजूदगी हर फिल्म में चार चाँद लगा देती है.
बोमन ईरानी
इस लिस्ट में अगला नाम बोमन ईरानी का है. बोमन ईरानी ने 40 की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा. इससे पहले उन्होंने वेटर और रूम सर्विस का काम किया. इसके अलावा उन्होंने 10-20 रुपए में फोटो बेचने का काम भी किया. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और बसे प्रतिभाशाली एक्टर बनकर उभरे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अगला नाम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है. नवाज वॉचमैन का भी काम करते थे और फिल्मों में आने के लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन उनकी मेहनत रंग लायी और आज एक समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गनती बॉलीवुड में बड़े स्टार्स में होती है.
अरशद वारसी
इसी के साथ इस लिस्ट में आखिरी नाम अरशद वारसी का है. अरशद वारसी ने फिल्मों में आने से पहले छोटी-मोटी नौकरी करते थे. उन्होंने 17 की उम्र में बिंदी-लिपस्टिक बेचने का काम किया साथ ही एक कंपनी में सेल्समैन तो वहीं एक एक फोटो लैब में भी काम किया. इसी के साथ अरशद ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के खूब मेहनत भी की और अपनी एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया.
Also Read- क्या फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में सच में अंडरटेकर से लड़े थे अक्षय कुमार.