अनिल कपूर की वजह से नाम बदलने वाले इस एक्टर को नहीं था एक्टिंग का शौक, इस तरह हुए कामयाब

annu kapoor movie
Source- Google

बॉलीवुड जहाँ आए दिन कई लोग स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन मंजिल सभी को मिले ये मुमकिन तो नहीं  क्योंकि बॉलीवुड एक ऐसी मायानगरी है जहाँ हर किसी का स्टार बनने का सपना सच नहीं होता लेकिन  बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर भी है जिसने एक्टर बनाने का सपना नहीं देखा न ही उन्हें एक्टिंग शौक था. इंडस्ट्री कामयाब होने के उन्होंने अपना नाम बदला और किस्मत उन्हें इस मोड़ पार लाई कि वो स्टार बन गये.

Also Read- सेट पर गुस्से से चिल्ला रहे थे भंसाली, सलमान ने कहा- चुप हो जा….!. 

एक्टर बनना नहीं चाहते थे अनु कपूर

annu kapoor
Source- Google

एक्टर अनु कपूर कई सालों से अपने बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों का दिल जीत रहे हैं आज के समय वो सबसे सफल एक्टर हैं. लेकिन एक्टिंग से लोगों को दिल जीतने वाले अनु कपूर न ही एक्टर बनना चाहते थे न ही उन्हें एक्टिंग का कोई शौक था. अनु कपूर इंडस्ट्री में पैसा कामने के लिए आए थे और इस बात का खुलासा खुद अनु कपूर ने एक इंटरव्यू में किया. इसी एक साथ इस इंटरव्यू में अनु कपूर ने अपने नाम को लेकर भी एक खुलासा किया कैसे अनिल कपूर की वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था.

अनिल कपूर की वजह से बदला अपना नाम 

annu kapoor movie
Source- Google

अनु कपूर ने बताया था कि वह कभी एक्टर बनने का सपना नहीं देखते थे. उनके साथ उनकी पत्नी और 3 बच्चे रहते हैं और वो इंडस्ट्री में पैसे कमाने आए थे. साल 1982 में जब वो  मुंबई आए तब उस वक़्त अनिल कपूर स्टार बन चुके थे और इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए उन्होंने अपना नाम अनिल बदलकर अनु रख दिया और इस बात का जिक्र अनु कपूर ने खुद किया था. वहीं अनु कपूर ने ये भी अनिल कपूर  की वजह से उन्होंने अपना नाम बदल दिया उन्होंने बताया कि अनिल कपूर हीरो हैं और मैं जीरो और जीरो को कॉम्प्रोमाइज करना पड़ जाता है. मेरे घर में लोग मुझे अन्नू पुकारते थे, इसलिए पहचान बनाने के लिए मैंने नाम बदलकर अन्नू कपूर रख लिया.

इस तरह मिली इंडस्ट्री में कामयाबी 

annu kapoor
Source- Google

अन्नू कपूर ने टीवी शो अंताक्षरी समेत कई शो में काम किए लेकिन उन्हें कामयाबी फिल्मों के जरिए मिली. अन्नू कपूर ने सबसे पहले  श्याम बेनेगल की पहली फिल्म ‘मंडी’ में काम किया और इस फिल्कम के जरिए उन्ईहें कई और फिल्म में काम करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने  बैक-टू-बैक कई फिल्में काला पत्थर, कंधार, मशाल, मिस्टर इंडिया, गुनाहों का फैसला, तेजाब, चालबाज और मि. इंडिया जैसी कई फिल्मों में काम किया और  परदे पर अनु कपूर ने जो ऐसे किरदार निभाए वो अमर हो गये हैं और इन्ही रोल की वजह से अनु कपूर एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है.

Also Read- बॉलीवुड फिल्म वांटेड जिसकी वजह से इंडस्ट्री में हुआ सलमान का पुनर्जन्म. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here