Trending

हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 20 Sep 2022, 12:00 AM

ये 5 संकते हड्डियों में कमजोर होने के हैं कारण  

आजकल के समय में अक्सर लोगों को हड्डियों (Bones) में दर्द होने की शिकायत होती है और ये शिकायत बूढों लोगों  के साथ-साथ युवा नौजवानों में भी पाई गयी है. कहा जाता है कि हडियों में दर्द होने का कारण बढती उम्र के साथ-साथ बदलती हुई लाइफस्टाइल (Lifestyle) है. वहीं कुछ ऐसे संकेत हैं जिनकी वजह से हड्डियों में दर्द (pain in bones) होने की समस्या हो सकती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपकी हड्डियां कमजोर होनी शुरू हो गई हैं.

Also Read-नवरात्रि में अगर आप रख रहे हैं व्रत, तो कुछ यूं रखें अपनी सेहत का ध्यान!.

कमर के निचले हिस्से में दर्द

हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण — Nedrick News

अकसर लोगों को कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होती है और ये शिकायत उन्हें थोडा भाग-दौड़ और हल्का काम करने की वजह से आती है. वहीं काम करने की वजह से आपकी कमर के निचले हिस्से में दर्द होता है तो ये संकेत आपकी हड्डियां कमजोर होने का है.

नाखून का बार-बार टूटना

हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण — Nedrick News


रिसर्च के अनुसार, कहा जाता है जिस भी शख्स का नाखून बार-बार टूट जाता है तो आपके शरीर में कैल्शियम और कोलेजन की कमी है और यह दोनों ही चीजें हड्डियों के लिए जरुरी है. वहीं अगर आपका नाखून बार-बार टूट रहा तो ये संकेत हड्डियों के कमजोर होने का है.

हाथों की कलाइयों की पकड़ का कमजोर होना
हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण — Nedrick News

शरीर की हड्डियां कमजोर होने का एक कारण हाथों की कलाइयों की पकड़ कमजोर होना हो सकता है और ये भी शरीर की हड्डियों कमजोर होने का संकेत हो सकता है.

Also Read-बालों से जुड़ी हर समस्या दूर करेगा अदरक, जानकर इसके फायदे आप भी रह जाएंगे हैरान!.

हड्डियां फ्रैक्चर होना
हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण — Nedrick News
रिसर्च के अनुसार, सामान्य-सी चोट लगने पर हड्डियां फ्रैक्चर हो जाना और इसे ठीक होने में काफी समय लग जाना ये कारण भी शरीर की हड्डियां का कमजोर होना हो सकता है.

रीड की हड्डी का झुक जाना

हड्डियों के कमजोर होने की समस्या के हो सकते हैं ये 5 कारण — Nedrick News


व्यक्ति द्वारा ज्यादा भार वाला काम करने के बाद रीड की हड्डी झुक जाना या फिर शरीर का पोस्चर सामान्य से अलग नजर आना ये कारण हड्डियों के कमजोर होने का हो सकता है.

हल्के में ना लें रात में बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या को, ये हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत!.

इस समस्या से निजात पाने के लिए इन चीजों का करें सेवन


अगर किसी भी व्यक्ति को इन सभी चीजों की शिकायत है तो उन्हें ऐसी चीजों का सेवन करें जिनमें कैल्शियम की मात्रा ज्यादा हो. वहीं इन लोगों को भरपूर मात्रा में विटामिन D का भी सेवन करना चाहिए साथ ही इन लोगों को एक्सरसाइज करनी चाहिए और फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियों, डेयरी प्रोडक्ट्स, सैल्मन, अंडे, बादाम, दालों आदि का आपने आहार में शामिल करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसके अलावा चिकित्सीय सलाह जरूर लें) 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds