पश्चिम बंगाल TMC नेता के घर बम ब्लास्ट, दो की मौत कई घायल : West Bengal Bomb Blast

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 03 Dec 2022, 12:00 AM

पश्चिम बंगाल TMC नेता के घर बम ब्लास्ट

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर (Medinipur) में कल देर रात जबरदस्त धमाका हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मीडिया ख़बरों के अनुसार ये धमाका तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता के घर पर हुआ है। हादसे के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है। 

Also read- देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर, CMIE की लिस्ट में हरियाणा कर रहा टॉप

दो की मृत्यु, कई घायल 

यह ब्लास्ट की घटना पूर्वी मिदनापुर के भगवानगोला के भूपतिनागर इलाके की है। बम ब्लास्ट में मारे गए 2 लोगों में से एक की पहचान स्थानीय तृणमूल बूथ सभापति राजकुमार मन्ना (TMC leader Rajkumar Manna) के रूप में की गई है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि यह विस्फोट का हादसा बम बनाने के दौरान हुआ है। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेता इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

हादसे में बूथ अध्यक्ष का पूरा घर ढहा 

भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। इस जोरदार बम ब्लास्ट में बूथ अध्यक्ष का पूरा घर ढह गया। जब तक पुलिस वारदात के स्थान पर पहुंची तब तक वहां सिर्फ मलबा बचा था।  बंगाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

पहले भी TMC नेता के घर हो चूका ऐसा हादसा 

इस बम ब्लास्ट से पहले 6 नवंबर को पश्चिम बंगाल के डेगंगा में  TMC नेता के घर में बम धमाका हुआ था। बताया जाता है कि इस ब्लास्ट में किसी की मौत तो नहीं हुई थी लेकिन इसमें दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के घर पर काम कर रहे थे। घर में सीढ़ियों के नीचे कुछ बम  रखे थे, जब मजदूरों ने उन जानलेवा बमों को देखा तो वह कुछ समझ नहीं पाए और उसमे से किसिस के छूने के कारण एक जोरदार धमाका हुआ। 

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव है और TMC नेताओं के घरों पर इस तरह के हादसे विपक्ष और जनता के बीच बहुत सारे सवाल खड़े करते हैं। इन हादसों पर TMC की अध्यक्ष ममता (Mamta Banrjee) बनर्जी को जल्द ही कुछ सोचना पड़ेगा। 

Also read- Bhopal gas tragedy : जब भोपाल की हवा जहरीली होने के साथ-साथ हो गयी जानलेवा, नींद में मर गये थे लोग

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds