साउथ के वो सुपरस्टार्स जो कर चुके हैं 2 से 3 बार शादी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 May 2023, 12:00 AM | Updated: 09 May 2023, 12:00 AM

South stars married 3 times – फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन किसी न किसी सेलेबस के अफेयर, तलाक और डेटिंग की खबरें आती रहती है. जहां बॉलीवुड में कई एक्टर-एक्ट्रेस के अफेयर, तलाक और डेटिंग और दूसरी शादी की खबरे आ चुकी हैं तो वहीं साउथ सिनेमा में भी ऐसा ही है. साउथ सिनेमा में कई एक्टर ऐसे हैं जो कुछ दिन किसी को डेट करने के बाद शादी कर लेते हैं लेकिन शादी ठीक-ठाक नहीं चलने के कारण इनके बीच तलाक हो जाता है और फिर से दूसरी शादी कर लेते हैं लेकिन साउथ सिनेमा के कई एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने 2 नहीं तीन बार शादी की है और इस पोस्ट के जरिए हम आपको उनकी एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- 23 साल से हिट के इंतजार में हैं करिश्मा कपूर, इस गलती की वजह से तबाह हुआ करियर. 

अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna)

Akkineni Nagarjuna
Source- Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्किनेनी नागार्जुन का है. बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुके नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी, लेकिन एक्टर की ये शादी ज्यादा दिनों तक चल पायी और इसके बाद 1990 में पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने 1992 में अमला अक्किनेनी से दूसरी शादी की.

कमल हासन (Kamala hasan)

Kamal Haasan Sarika, South stars married 3 times
Source- Google

कमल हासन इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. कमल ने 1978 में डांसर वानी गनपथी से शादी की थी लकिन 10 साल बाद उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी वएक्ट्रेस सारिका संग लिव-इन में रहने लगे और इन दोनों ने बाद में शादी कार ली. जिसके बाद सारिका और कमल हासन की दो बेटियां- श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं लेकिन 2004 में कमल और सारिका का रिश्ता भी टूट गया और अब ये दोनों अलग-अलग अपनी ज़िन्दगी जी रहे हैं.

प्रकाश राज (Prakash Raj)

साउथ के वो सुपरस्टार्स जो कर चुके हैं 2 से 3 बार शादी — Nedrick News

‘एक्टर प्रकाश राज ने भी दो बार शादी की है. प्रकाश राज ने 1994 में ललिता कुमारी से की थी. 2009 में पहली पत्नी से तलाक लेने के एक साल बाद ही एक्टर ने पोनी वर्मा से दूसरी शादी कर ली.

पवन कल्याण (Pawan Kalyan)

South stars married 3 times, Pawan Kalyan
Source- Google

पवन कल्याण भी दूसरी नहीं तीन बार शादी करने वाले एक्टर हैं. एक्टर पवन कल्याण ने 1997 में एक्ट्रेस नंदिनी संग पहली शादी की उसके बाद 2008 में इस कपल का तलाक हो गया. उसके बाद उन्होंने 2009 में रेनु देसाई को अपनाया लेकिन शादी के 3 साल बाद इन दोनों ने भी तलाक ले लिया और इसके बाद साल 2013 में एक्टर ने रूसी मॉडल और अभिनेत्री अन्ना लेझनेवा से तीसरी शादी कर ली.

South stars married 3 times – Gemini Ganesan

gemini ganesan, South stars married 3 times
Source- Google

लीजेंड एक्ट्रेस रेखा के पिता और बॉलीवुड के पहले ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन भी तीन बार शैड कर चुकी हैं. एक्टर ने पहली शादी अलामेलु गणेशन से की थी. पहली पत्नी संग शादीशुदा होते हुए भी उन्होंने सावित्री से दूसरी शादी की. वहीं पहली और दूसरी पत्नी से तलाक लिए बिना ही एक्टर ने तीसरी शादी भी कर ली थी.

Also Read- ‘The Kerala Story” के इस एक्टर ने वसूली सबसे ज्यादा फीस.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds