23 साल से हिट के इंतजार में हैं करिश्मा कपूर, इस गलती की वजह से तबाह हुआ करियर

Karishma Kapoor Flops Hindi
Source- Google

Karishma Kapoor Flops Hindi – बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कई समय से बड़े परदे से गायब है. अपने समय की जानी-मानी एक्ट्रेस और हिट फिल्मे देने वाली करिश्मा कपूर अचानक बड़े परदे से गायब हो जायेंगी ये किसी ने सोचा नहीं था. करिश्मा कपूर के बड़े परदे से गायब होने की वजह कई सारी चीजों को बताया गया लेकिन उनके बड़े परदे से गायब होने की वजह उनकी एक गलती थी जिसकी वजह से उनका पूरे करियर तबाह हो गया.

Also Read – पाकिस्तान में बैन हैं बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में. 

1991 में इस फिल्म से शुरू किया था करियर

Bollywood gossips
Source -Google

साल 1991 में करिश्मा कपूर ने हरीश के साथ फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपनी करियर की शुरुआत की थीं और उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई. इसके बाद करिश्मा ने फिल्म ‘अनाड़ी, ‘अंदाज अपना अपना (1994)’ की और इन फिल्मों की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली और इसके बाद करिश्मा ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपने समय की एक सुपरस्टार बनकर उभरी थीं. लेकिन साल 2000 आते-आते उनका ग्राफ गिरने लगा और बॉक्स ऑफिस जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी तब उनसे एक बड़ी गलती हो गयी.

Karishma Kapoor Flops Hindi
Source – Google

इस फिल्म के बाद डूबा करियर 

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे’ के बाद करिश्मा की ‘चल मेरे भाई’ और ‘हम तो मोहब्बत करेगा’ फिल्म फ्लॉप हुईं और इसके बाद करिश्मा ने एक फिल्म ‘फिजा’ में काम किया जो सेमी हिट रही. उसके बाद से करिश्मा ने लगभग 10 फिल्मों में काम किया और ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं, इनमें से कुछ तो फ्लॉप हुईं और कुछ तो डिजास्टर साबित हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार फिल्में फ्लॉप होने के दौरान करिश्मा को फिल्मों से ब्रेक लेना चाहिए, लेकिन 2000 से 2003 तक वो लगातार फ्लॉप फिल्में देती चली गईं और उन्होंने ब्रेक तब लिया जब काफी देर हो चुकी थी.

सही समय पर नहीं लिया फैसला 

Bollywood news
Source- Google

करिश्मा ने साल 2003 में आई उनकी डिजास्टर फिल्म ‘बाज’ के बाद 3 साल का ब्रेक लिया और 3 साल बाद जब उन्होंने ‘मेरे जीवन साथी’ फिल्म में काम किया और ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई.  इसके बाद उन्होंने फिर 6 साल का ब्रेक लिया और साल 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ के साथ वापसी की और ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई और इस कारण करिश्मा का करीयर डूब गया.

‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ थी आखिरी हिट फिल्म 
 Karishma Kapoor Flops Hindi
Source- Google

बॉक्स ऑफिस इंडिया (Karishma Kapoor Flops Hindi) के अनुसार करिश्मा की आखिरी हिट फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ थी, जो 24 मार्च, 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद करिश्मा एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई और पिछले 23 सालों से एक हिट की तलाश में हैं.

Also Read – जानिए अक्षय और ऋषि कपूर के साथ इश्क फरमाने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गयी गायब.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here