सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के वो एक्टर जिसके साथ 90 की दशक से लेकर अभी तक की सभी एक्ट्रेस ने काम किया है. इन्ही में से एक बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अश्विनी भावे (Ashwini Bhave) भी थी जो फिल्म बंधन में सलमान खान की बहन बनी थी. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अलग-अलग किरदारों में दर्शकों का दिल जीतने में सफल भी रही हैं लेकिन अक्षय कुमार-ऋषि कपूर के इश्क फरमाने वाली ये एक्ट्रेस अब बड़े परदे से गायब हो गयी है.
Also Read-जब सलमान से ब्रेकअप पर ऐश्वर्या ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- ‘बुरे सपने जैसा था साथ.
फिल्म हिना से हुई थी बॉलीवुड में एंट्री
7 मई 1972 में जन्मीं अश्विनी भावे ने साल 1991 में ‘हिना’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और इस फिल्म वह ऋषि कपूर के अपोजिट नजर आई. इस फिल्म में अश्विनी भावे और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी और इस फिल्म एक गाना ‘देर न हो जाए’ भी खूब फेमस भी हुआ. जहाँ इस फिल्म से अश्विनी काफी फेमस हुई तो वहीं दर्शकों को भी उनकी अदाकारी खूब पसंद आई.
अश्विनी भावे और अक्षय कुमार
साल 1993 में अश्विनी भावे ने फिल्म सैनिक में लीड एक्ट्रेस का प्ले किया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार संग रोमांस करते हुए नजर आई. इसके बाद साल 1998 में आई फिल्म ‘बंधन’ से अश्विनी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर जैकी श्रॉफ की वाइफ का रोल प्ले किया था. जबकि फिल्म में वह सलमान खान की बड़ी बहन बहन थीं. दर्शकों को ये भाई-बहन की जोड़ी खूब पसंद आई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
अमेरिका जाने की वजह से खत्म हुआ करियर
इसी के साथ अश्विनी ने अक्षय के साथ फिल्म ‘जख्मी दिल’ में काम किया. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार मिला और इसके बाद अश्विनी ‘चीता’,’अशांत’, ‘युगपुरुष’, ‘इक्का राजा रानी’ और ‘जज मुजरिम’ जैसी मूवी में भी काम किया. लेकिन इस बीच अमेरिका जाने की वजह से उनका उगता हुआ करियर डूब गया.अश्विनी जब फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमा चुकी थी तब इस दौरान वो अमेरिका चली गई थीं और इस बीच उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपार्डिकर से शादी कर ली.
10 साल बाद फिर करी बॉलीवुड में एंट्री
शादी के 10 साल बाद अश्विनी ने साल 2017 में भारत आकर फिल्म ध्यानीमनी से कमबैक की कोशिश करी थी लेकिन उनक जादू अब इंडस्ट्री से गायब हो गया था और इस वजह से अब वो बड़े परदे पर नजर नही आती है. फिल्मों के अलावा अश्विनी भावे को 2020 में आई वेब सीरीज ‘द रायकर केस’ में भी देखा गया था. इसी के साथ अश्विनी को मराठी इंडियन आइडल में भी गेस्ट के रूप देखा गया था.
Also Read- जानिए क्या थी सलमान खान की ‘शादी न करने’ वाली कसम?.