जानिए क्या थी सलमान खान की ‘शादी न करने’ वाली कसम?

By Pradeep Bandooni | Posted on 17th Mar 2023 | बॉलीवुड
salman khan

सलमान खान (Salman Khan), फिल्म इंडस्ट्री का वो अभिनेता जो आज भी बैचलर  है. सलमान ने शादी नहीं की पर शादी तक बात जरुर पहुंची. सलमान का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा इस लिस्ट में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर कटरीना कैफ (katrina kaif) तक का नाम शामिल है. ये सभी नाम सलमान खान से जुड़े और लगा कि इस बार सलमान खान की शादी हो जाएगी लेकिन बात सिर्फ शादी तक ही पहुंची हुई नहीं. ऐसा नही है कि सलमान खान शादी नहीं करना चाहते वो खुद एक बार शादी करने का फैसला ले चुके हैं पर सलमान ने शादी से 5-6 दिन पहले ही रिश्ता तोड़ दिया और उन्होंने अपने दोस्त को भी शादी के मंडप से भाग जाने के लिए कहा. 

Also Read- आखिर क्यों बढ़ाई गई आनन फानन में सलमान खान की सुरक्षा.

सलमान का हुआ शादी करने का मूड 


ये किस्सा साल 1999 का है. जब सलमान खान ने अपने खास दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)  के साथ मिलकर शादी करने का फैसला किया था और इस बात का जिक्र खुद साजिद ने कपिल शर्मा (Kapil sharma show) के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कही थी . साजिद ने बताया कि एक दिन सलमान ने उनसे कहा कि उनका शादी करने का मूड है और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद दोनों  शादी की तैयारी में लग गए

शादी से पहले बदल गया मूड 

जहाँ शादी के लिए साजिद ने जगह और समय सब चुन लिया तो वहीं सलमान खान के शादी के कार्ड भी बाँट चुकेथे और उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन वाली तारिख को अपनी शादी का दिन चुना. सलमान से पहले साजिद की शादी थी और इस दौरान साजिद शादी की तैयारियों में लगे हुए थ, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले सलमान ने साजिद को कॉल किया और कहा, अब उनका शादी करने का मूड नही है. पर साजिद अपने शादी वाले फैसले से पीछे नहीं हटे और वो शादी करने के लिए तय की गयी जगह पर बारात के साथ पहुंच गये. 

साजिद  को दी भाग जाने की सलहा 

शादी में सलमान भी आये और उन्होंने शादी में आकर उनके कान में बोले कि , 'घर के बाहर कार खड़ी है, उसे लो और भाग जाओ'.. लेकिन साजिद ने शादी कर ली और सलमान खान अभी भी बैचलर हैं. इसी के साथ साजिद ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान अपनी शादी की तारीख अपने पिता सलीम खान के जन्मदिन के दिन तय करी थी. लेकिन शादी के 5-6 दिन पहले ही ये शादी टूट गई थी. अचानक से सलमान खान के दिल और दिमाग में पता नहीं क्या आया, उन्होंने घरवालों को कह दिया कि मैं अभी शादी नहीं करूंगा और इस वजह से उनकी शादी हो गयी. 

Also Read- बॉलीवुड में क्यों फ्लॉप हो रही है अनुराग कश्यप की फिल्में

Pradeep Bandooni
Pradeep Bandooni
प्रदीप एक समर्पित लेखक हैं, जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं। प्रदीप पॉलिटिक्स, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, विदेश, राज्य की खबरों, पर एक समान पकड़ रखते हैं। यह नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.