
कहते हैं वक़्त को बदलने में देर नहीं लगती है लेकिन वक़्त को बदलने में वक़्त लगता है. ये लाइन है बॉलीवुड (Bollywood) के चर्चित प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के लिए हैं. एक समय जहाँ बॉलीवुड में अनुराग कश्यप का सिक्का चलता था उन्हें महान डायरेक्टर (director Anurag Kashyap's) और राइटर (writer Anurag Kashyap) कहा जाता था तो वहीं अब अनुराग कश्यप बॉलीवुड (Anurag Kashyap Bollywood) के उस पायदान पर हैं जहाँ पर उन्हें फ्लॉप (Flop) का टैग मिल चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतना बड़ा निर्माता जो केवल 5000 रुपए लेकर घर से निकला वो इस तरह फ्लॉप होगा ये किसी ने नहीं सोचा था. निर्देशक और स्क्रीन्राइटर अनुराग कश्यप हैं पहले अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसी के साथ वो अक्सर विवादों में रहते हैं लेकिन इन विवादों के बीच उनके फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ा और इन फिल्मों की वजह से उन्हें अवार्ड भी मिले.
Also Read- स्टूडेंट नंबर वन से लेकर RRR तक राजामौली की सभी 12 फिल्में रही हिट.
करियर की शुरुआती दिनों में उन्हें मुंबई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन कहते हैं किसी भी काम को अगर दिल से करो तो मंजिल मिल ही जाती है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से कहा कि वहने सबसे पहले रामगोपाल वर्मा लिखी. यह फिल्म बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म साबित हुई। आगे चलकर अनुराग ने खुद के निर्देशन में एक फिल्म बनाने की सोची। जिसका शीर्षक था ‘पांच’, लेकिन यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई और इस फिल्म के रिलीज पर रोक लग गयी. साल 2009 में उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का फैसला किया। इसी के साथ उन्होंने ‘अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना की और के बाद एक कई सारी हिट फ़िल्में दी.
जहाँ उनकी पहली फिल्म रिलीज़ नहीं हुई तो उसकी वजह से अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को विवादों में खूब रहे लेकिन कहते हैं वक़्त अच्छा हो तो घमंड नहीं करना चाहिये. जहाँ इस समय साउथ की फिल्में बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपनी धक जमा रही है तो वहीं बॉलीवुड की फ़िल्में अब बॉक्स ऑफिस पर कम चल रही है. वहीं इस फ्लॉप की लिस्ट में अनुराग कश्यप की फिल्में भी है क्योंकि खराब स्टोरी और डायरेक्शन के चलते अनुराग कश्यप की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसी के साथ अनुराग कश्यप की फिल्मों का फ्लॉप होना उनके बयान भी है.
अनुराग कश्यप अक्सर ही ऐसे बयान दे जाते हैं जो आगे चलकर उन्हें विवादों से घेर देते हैं. अनुराग कश्यप और उनके फिल्म की हीरोइन हैशटैग Boycott को लेकर कहा था कि ट्विटर पर उनकी फिल्म का भी बायकॉट भी हो ताकि कुछ तो लोकप्रियता मिले। अनुराग कश्यप ने कहा था कि 'वह चाहते हैं कि ट्विटर पर बायकॉट कश्यप हैशटैग ट्रेंड करें।' इसी पर तापसी (Taapsee Pannu) ने कहा था कि 'प्लीज हमारी भी फिल्म का ट्रेंड बना दीजिए।' बस इसी बयान को लेकर यूजर्स ने दोनों की फिल्म को बहिष्कार करना शुरू कर दिया
इसी के साथ कई सारे बयान हैं जो अनुराग कश्यप के मुसीबत बने हैं और इस वजह से अनुराग कश्यप की कई सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई है.
Also Read- रॉ एजेंट पर बनी इन 5 फिल्मों से समझिए कैसे देश के लिए काम करते हैं ये जांबाज?.
No comments found. Be a first comment here!