Bollywood movies banned in pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर कई मुद्दों और सीमा पर भी टकराव देखने को मिलती है पाकिस्तान अपनी आए दिन ओछी हरकतें करता है और लोगों के निशाने पर लेता है और इस ओछी हरकत में बॉलीवुड की कई फिल्मों को बैन करना भ शामिल है. दरअसल, पाकिस्तान को लगता है कि ये फिल्में उनके देश की संस्कृति के खिलाफ बात करती हैं. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने ये बॉलीवुड की कुछ फिल्में बैन कर दी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की कौन-सी सुपरहिट फिल्में हैं जो पाकिस्तान में बैन है.
Also Read- बॉलीवुड के वो सुपरस्टार जिन्होंने दी है सबसे ज्यादा हिट फिल्में.
बॉर्डर (Border)
पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड की फिल्म की लिस्ट में पहला मूवी का नाम बॉर्डर है. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह बॉलिवुड फिल्म भी पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई. इस फिल्म का संदेश यह था कि युद्ध से बचा जाना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान समझता है कि पाकिस्तान की हार और भारत की जीत दिखाई गयी है.
गदर- एक प्रेम कथा (Gadar – A love story)
भारत और पाकिस्तान के बंटवारा पर बनी फिल्म गदर- एक प्रेम कथा भी पाकिस्तान में बैन है दरअसल, इस फिल्म में तारा सिंह ने पाकिस्तान के प्रति नफरत भरे डायलॉग्स बोले हैं और इसी वजह से पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई. इस फिल्म के नाम पर भी काफी बवाल किया गया था, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि जो इस फिल्म में दिखाया गया उसे ‘गदर’ कहना सही नहीं है.
बेबी (Baby)
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बेबी’ में स्पाई एजेंट का रोल किया है. बेबी नाम की सुरक्षा एजेंसी भारत सरकार के लिए काम करती है. पाकिस्तान में फिल्म ‘बेबी’ को बैन कर दिया गया था. पाकिस्तान का मानना था कि ये फिल्म में मुस्लिम का निगेटिव रोल दिखाया जा रहा है.
भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milka Bhaag)
फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ भी पाकिस्तान में बैन कर रखी है इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का रोल किया था. पाकिस्तान में ये फिल्म बैन कर दी गई थी क्योंकि फरहान अख्तर का एक डायलॉग था, मुझसे नहीं होगा, ‘मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा साथ ही इस फिल्म में बंटवारे को लेकर पाकिस्तान का नेगेटिव दिखाया गया था.
पैडमैन (Padman)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ जो पीरियड्स और महिलाओं की हेल्थ पर फोकस करती है लेकिन ये फिल्म पाकिस्तान में बैन है. जहाँ इस फिल्म अक मोटिव गरीब महिलाओं को कम रेट पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करना था. तो वहीं पाकिस्तान का कहना था कि ये फिल्म उनके धर्म और संस्कृति के खिलाफ है.
राजी (Raazi)
फिल्म राजी भी पाकिस्तान में बैन है और इस फिल्म को बैन करने का कारण बताया गया कि इस फिल्म में एक भारतीय लड़की ने एजेंट बनकर पाकिस्तान की जासूसी की साथ ही इस फिल्म को लेकर ये भी कहा गया कि इस फिल्म में पाकिस्तान की आर्मी का गलत रूप पेश किया गया है.
दंगल (Dangal)
भारतीय पहलवानी पर बनी इस फिल्म को पाकिस्तान ने इसलिए बैन कर दिया क्योंकि इस अभिनेता-निर्माता आमिर खान ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय राष्ट्रगान वाले दृश्यों को हटाने की पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की मांग को अस्वीकार कर दिया।
Also Read- इमरान हाशमी, करीना कपूर समेत इन स्टार्स ने दी है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में.