Flop movie star : बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप और हिट ये दो ऐसे टैग है जो किसी भी स्टार पर लग जाए तो उसकी ज़िन्दगी ही बदल जाती है. बॉलीवुड में कई सारे सितारे हैं जिन्होंने कई सारी हिट फ़िल्में दी लेकिन अब उन्हें फ्लॉप फिल्मों के लिए जाना जाता है. इन लोगों की फ्लॉप फिल्मों का आकंडा आज हिट फिल्मों से आगे निकल गया है और अब वो फ्लॉप का टैग लेकर घूम रहे हैं. फ्लॉप फिल्में देने की लिस्ट में भारत के 5 स्टार शमिल है जो एक समय बड़े परदे के हिट रहे लेकिन अब ये फ्लॉप हो गये हैं.
Also Read- हिंदी में बनी है तेलुगू की ये 5 Web Series, जो थ्रिल, एक्शन और एडवेंचर से…
अक्षय कुमार
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार का है. अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1991 की फिल्म सौगंध से की थी, लेकिन 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी उनके लिए गेमचेंजर साबित हुई थी, क्योंकि ये फिल्म हिट रही औउर इसके बाद अक्षय ने कई सारी हिट फिल्में दी. अक्षय कुमार ने अभी तक 120 से अधिक फिल्में की हैं और अपने करियर में 60 फ्लॉप फिल्में दी हैं, वहीं इन 120 फिल्मों में कई ऐसी फ़िल्में भी है जिन्होंने औसत से कम कारोबार किया है. वहीं उनकी फ्लॉप फिल्मों की लसित में बेल बॉटम, खिलाड़ी 420, संघर्ष, जुल्मी, आरजू, बारूद समेत कई मूवी शामिल है.
अजय देवगन
फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में दूसरा नाम है अजय देवगन का है. अजय देवगन ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था और उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन बाद में जैसे-जैसे उनकी फिल्मोग्राफी में फिल्में जुड़ती गईं, फ्लॉप फिल्मों की संख्या भी बढ़ती गई और उनकी 100 फिल्में में से 50 फिल्में फ्लॉप रही है. लज्जा, राजू चाचा, भुज, हिम्मतवाला समेत कई मूवी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी.
करीना कपूर
इसी के साथ बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर के करीना कपूर का नाम भी फ्लॉप फिल्में देने की लिस्ट में शामिल है. 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने अब तक 50 फिल्में की हैं और 21 फ्लॉप फिल्में दी हैं, करीं कपूर की फ्लॉप फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा सत्याग्रह, एजेंट विनोद, कुर्बान, ओमकारा फिल्म शामिल हैं.
शाहिद कपूर
वहीं शाहिद कपूर भी फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल है. शाहिद कपूर ने अब तक अपने करियर में 30 फिल्में की हैं, और 18 से अधिक फ्लॉप फिल्में दी हैं जिनमें मौसम, किस्मत कनेक्शन, फिदा और कई फिल्में शामिल हैं.
इमरान हाशमी
2003 की फ्लॉप फिल्म से डेब्यू करने के वाले इमरान हाशमी जिन्हें सीरियल किसर का नाम से जाना जाता है उन्होंने बही तक अब तक 39 फिल्में हैं जिनमें से 26 फ्लॉप हो रही हैं. उनकी फ्लॉप फिल्मों का कारण ही है क्योंकि इस एक्टर फिल्म लोग बोल्ड सीन की वजह से देखने जाते हैं और इस वजह से दर्शक उन्हें अलग किरदार में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.
Also Read- फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से लेकर ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मना कर…