ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर रोमांस, थ्रिल, एक्शन और एडवेंचर जैसी हर फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिल जाएँगी. इस प्लेटफार्म पर हिंदी इंग्लिश से लेकर साउथ की ज्यादातर वेब सीरीज रिलीज़ हुई है. साउथ की कई ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनके ट्विस्ट और क्लाइमैक्स आपको खूब पसंद आएंगे और आईएमडीबी (IMDB) पर इन फिल्मों को काफी तगड़ी रेटिंग मिली है.वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो तेलुगू से हिंदी में ढब की गयी है और ये वेब सीरीज ओटीटी पर देखी जा सकती है.
Also Read- पंकज त्रिपाठी से जितेंद्र कुमार तक ये 6 कलाकार हैं OTT प्लेटफॉर्म के स्टार
PubGoa

OTT प्लेटफार्म पर एक PubGoa वेब सीरीज है जो 2020 में रिलीज की गई थी.ये मूवी तेलुगू में हैं और इसे हिंदी में डब किया गया है. ‘पीयूबीगोवा’ सीरीज की शुरुआत एक वर्चुएल गेम से होती है, लेकिन यह गेम असल में रियल लाइफ से जुड़ा हुआ होता है. इस गेम में जितने भी लोगों को मारते हुए दिखाया जाता है, वो लोग असल जिंदगी में भी मर रहे होते हैं.यह वेब सीरीज शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखती है पर जो भी इस गेम को खेल रहा होता है, उसका आखिर में अंजाम क्या होता है यही सस्पेंस देखने लायक होता है. IMDB पर इस वेब सीरीज को 7.7 रेटिंग मिली है और इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है.
FingerTrip

इसी के साथ तेलुगू से हिंदी में डब की गयी एक और वेब सीरीज है जो क्राइम और मिस्ट्री थिलर है, जिसकी कहानी हमारी असल जिंदगी और सोशल मीडिया के इर्द-घूमती है. इस वेबसीरीज का नाम FingerTrip है और इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि हम अगर सोशल मीडिया पर एक छोटी सी भी गलती कर देते हैं तो उसका अंजाम क्या और किस हद तक खतरनाक हो सकता है. इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है. इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही देखने लायक है. इस वेब सीरीज को ZEE5 पर देखा जा सकता है.
Police Diary 2.0

इसी के साथ Police Diary 2.0 वेब सीरीज भी तेलुगू से हिंदी में डब की गयी है. यह एक एक्शन पैक्ड वेब सीरीज है, जिसे 2019 में रिलीज किया गया था. इस वेब सीरीज की कहानी में दो स्पेशल टास्क फोर्स टीमें हैं, जिन्हें तमिलनाडू में हो रहे बहुत सारे क्राइम सॉल्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है.इस वेब सीरीज में काफी सारे ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स हैं और स्पेशल टास्क फोर्स किस तरह हर क्राइम और मुजरिम का पर्दाफाश करती है, यह इस वेब सीरीज में देखने लायक है इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है और इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है.
High Priestess

वहीं High Priestes भी हिंदी में डब की गयी है यह एक हॉरर और मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे 2019 में रिलीज किया गया था. कहानी में एक प्रीस्टेस यानी पुजारिन है, जो बहुत ही रहस्यमय है और एक केस में फंस जाती है.यह पुजारिन किस तरह उस रहस्यमय केस से बाहर निकलती है और क्या-क्या हथकंडे अपनाती है, यही वेब सीरीज में दिखाया गया है. लेकिन जो इसका एंड है, वह होश उड़ा देने वाला है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है और इस वेब सीरीज को ZEE5 पर देखा जा सकता है.
Locked

वेब सीरीज locked इसे MX Player पर देखा जा सकता है और ये वेब सीरीज भी तेलगू से हिंदी में डब की गयी है. यह वेब सीरीज थ्रिल, क्राइम और ड्रामा से भरपूर है.कहानी एक डॉक्टर के घर से होती है.वहां पर एक दिन अचानक ही कुछ लोग लूटपाट के लिए पहुंच जाते हैं, पर वो खुद ही उस डॉक्टर के घर में फंस जाते हैं और डॉक्टर के घर से निकलना आसान भी नहीं है. वहां कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देती हैं.इस डॉक्टर के घर से कौन-कौन बाहर आता है, यह देखना वाकई काफी दिलचस्प है और इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर इसे 7.3 रेटिंग मिली है.
Also Read- Game Changer से लेकर Project K तक, जानिए कब रिलीज़ होंगी ये 5 तेलुगू फिल्में
