थियेटर की जगह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) ने ले ली है क्योंकि अब लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के स्टार्स ज्यादा पसंद आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले स्टार्स की बेहतरीन एक्टिंग दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की और आकर्षित करती है. एक समय ओटीटी प्लेटफॉर्म के कई कलाकार साइड रोल निभा रहे थे लेकिन जब से उन्होंने वेब सीरीज डेब्यू किया तब से उनके किस्मत के सितारे बुलंद हो गए और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नयी पहचान मिली और आज के समय वो ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टार हैं.
Also Read- प्रियंका चोपड़ा ने खोले बॉलीवुड के राज, इस वजह से जाना पड़ा अमेरिका.
पंकज त्रिपाठी
वेब सीरीज के स्टार की लिस्ट में सबसे पहला नाम है पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का. पंकज त्रिपाठी ने ओटीटी पर डेब्यू करने से पहले कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें कामयाबी मिली ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में कालीन भैया (kaleen bhaiya) का रोल निभाकर. कालीन भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग ने जहां इस वेब सीरीज को हिट बना दिया तो वहीं पंकज त्रिपाठी भी इस वेब सीरीज की वजह ओटीटी प्लेटफार्म के सितारे बन गये हैं.
अभिषेक बनर्जी
इस लिस्ट में अगला नाम है अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का. अभिषेक ने ‘ड्रीमगर्ल’, ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में मजेदार किरदार निभाया. लेकिन उन्हें शोहरत मिली ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज में हथौड़ा सिंह का किरदार निभाकर और इसके बाद से उनकी उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई.
जितेंद्र कुमार
अगला नाम है जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का. ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्टरी’ जैसी वेब सीरीज में जितेंद्र ने काफी उम्दा काम किया है और यही से उन्हें पंचायात में सचिव जी और कोटा फैक्टरी’ में जीतू भैया के नाम से जाना जाता है.
दिव्येंदु शर्मा
OTT प्लेटफार्म पर हिट होने वाले अगले स्टार का नाम है दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma). दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया लेकिन बड़े परदे पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली. लेकिन जब उन्होएँ वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया का किरदार निभाया उन्हें तब से असली पहचान मिली और इसी वजह से ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में सब लोग फिर से मुन्ना भिया को देखना चाहते हैं.
बॉबी देओल
इसकी के साथ बॉबी देओल (bobby deol) की गिनती भी OTT प्लेटफार्म के स्टार्स की लिस्ट में होती है. बॉबी देओल वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला का रोल निभाकर मशहूर हो गए है. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने निगेटिव किरदार निभाया है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें OTT प्लेटफार्म का स्टार माना जा रहा है.
सामंथा रूथ प्रभु
इसी के साथ सामंथा रूथ प्रभु () भी इस लिस्ट में शामिल है. सामंथा रूथ प्रभु साउथ सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं, पर नॉर्थ इंडिया में उनकी लोकप्रियता ‘द फैमिली मैन 2’ से बढ़ी, जिसमें उन्हें मनोज बाजपेयी के अपोजिट देखा गया था और इस वेब सीरीज के जरिये वो OTT प्लेटफार्म की हीरोइन बन गयी है.
Also Read- एस एस राजामौली से अजय देवगन को पहले ‘चिढ़’ थी, फिर ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत