एस एस राजामौली (S S Rajamouli) हिंदी सिनेमा का वो डायरेक्टर जिनकी फिल्म आरआरआर (RRR) के एक गाने ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu) ने ऑस्कर (Oscar award) जैसा बड़ा अवार्ड अपने नाम किया. इस फिल्म को मिले इस अवार्ड का क्रेडिट राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (junior NTR) के साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia bhatt ) और अजय देवगन (Ajay Devgn) को भी जाता है. जब राजामौली (Rajamouli) ने इस मूवी के लिए अजय देवगन को कास्ट करने का एलान किया था तब अजय के फैन्स के बीच अलग ही खुशी देखने को मिली थी लेकिन शुरू में ऐसा नहीं था. एक दशक पहले एस एस राजामौली (S S Rajamouli) को लेकर अजय देवगन को बुरी तरह चिढ़ मच गई थी और इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने किया था.
Also Read- Game Changer से लेकर Project K तक, जानिए कब रिलीज़ होंगी ये 5 तेलगु फिल्में.
राजामौली से चिढ़ गये थे अजय
ये किस्सा है साल 2012 का जब राजामौली ने फिल्म ‘ईगा’ (ega) बनाई थी और उस समय ही अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन (Bol Bachchan) पर्दे पर रिलीज हुई और इस फिल्म को हर जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन दो ऐसी जगह भी थी जहां फिल्म की कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही है.अजय देवगन ने इस बात का पता किया तो उन्हें जानकरी मिली कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और हैदराबाद (Hyderabad) से बोल बच्चन को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. यहाँ पर साउथ की फिल्म भी रिलीज हुई है. आगे उन्हें पता चला कि वह फिल्म ईगा थी और यही जानकर अजय को उस वक्त एस एस राजामौली से चिढ़ मच गई.’
इस तरह हुई अजय देवगन ने राजामौली की दोस्ती
इसके बाद अजय ने ‘ईगा’ का ट्रेलर देखा और उसकी स्टोरी लाइन के दीवाने हो गए. जिसके बाद अजय देवगन ने राजामौली के मुलाकात करी और डायरेक्टर ने उन्हें ‘मक्खी’ के लिए डब करने का ऑफर दिया. ‘मक्खी’ के शुरुआती हिस्से के लिए अजय देवगन ने डबिंग की थी.
साल 2012 में आई फिल्म ‘मक्खी’ के प्रमोशन में अजय देवगन ने एस एस राजामौली और बाकी स्टारकास्ट्स के साथ मंच साझा किया। इसी दौरान उन्हें, राजामौली के रुतबे का असली अंदाजा हुआ और इसके बाद उन दोनों की दोस्ती हो गयी.
Also Read- Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग.