Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

जहां कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर पर कई सारी फिल्में बनी है तो वहीं कई सारी हॉरर फिल्में भी है जिनकी कहानी इतनी डरावनी है कि काफी लोग इन फिल्मों को देखने के बाद सच में बहुत डर जाते हैं. हॉरर फिल्मों की ऑडियंस अलग तरह की होती है क्योंकि कहा जाता है कि हॉरर फिल्में वहीं लोग देख सकते हैं जिनका दिल मजबूत हो और उन्हें डर नहीं लगता हो. हॉरर फिल्म देखने वाली ऑडियंस की हर दम ये डिमांड होती है कि फिल्म की कहानी मजेदार हो. ऐसी ही कई सारी हॉरर फिल्में हैं जिन्हें इसकी ऑडियंस द्वार खूब पसंद किया जाता है  तो वहीं आईएमडीबी (IMDb) पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. 

Also Read- रॉ एजेंट पर बनी इन 5 फिल्मों से समझिए कैसे देश के लिए काम करते हैं ये जांबाज?.

तुम्बाड (Tumbad)


बेहतरीन हॉरर फिल्म की लिस्ट में पहला नंबर है फिल्म तुम्बाड का. इस साउथ फिल्म तुम्बाड का निर्देशन राहिल अनिल बर्वे ने किया है. फिल्म की कहानी एक दिलचस्प प्लॉट के साथ लालच के नुकसान से रूबरू कराती है. वहीं हॉरर और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा 8.2 रेटिंग मिली है. 

रात (Raat)


इस लिस्ट में अगला नाम है फिल्म रात को. ये फिल्म 1992 में आई इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने बनाया है. फिल्म की कहानी एक परिवार की है और ये परिवार नए घर में शिफ्ट होते हैं. नए घर में आते ही उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होने लगती है और बाद में उनकी बेटी मिनी पर एक चुड़ैल का साया भी आ जाता है. ये फिल्म काफी डरावनी है और इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है. 

बुलबुल (Bulbul)


इसके बाद आता है फिल्म बुलबुल का नाम, ये फिल्म अनविता दत्त गुप्तन के निर्देशन में बनी है और साल 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में परियों की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन बुलबुल में परियां ऐसे मर्दों को मौत के घाट उतार देती हैं, जो औरतों को परेशान करते हैं. फिल्म एक सोशल मैसेज के साथ आती है और इस फिल्म को आईएमडीबी पर बुलबुल को 6.5 रेटिंग मिली है.

राज (Raaz)


इसी के साथ हॉरर फिल्म की लिस्ट में अगला नाम राज का. इस फिल्म में डिनो मोरिया, बिपाशा बसु और आशुतोष राणा है. इस फिल्म में एक मैरिड कपल की कहानी है. वहीं फिल्म के बीच इस कपल के पीछे जिद्दी आत्मा पड़ जाती है और वो लड़के को मारकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करती है. इस फिल्म राज को आईएमडीबी पर 6.6 रेटिंग दी गई है. 

परी (Pari)

इसके बाद आता है फिल्म परी का नाम, ये फिल्म हॉरर तो है लेकिन इस फिल्म में कॉमेडी भी है. इस फिल्म में फिल्म में अनुष्का ने रुखसाना नाम की एक चुड़ैल का किरदार निभाया है, जिसके पास सुपरनैचुरल पावर्स है और उसे एक इंसान से प्यार हो जाता है. अनुष्का शर्मा की ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को आईएमबीडी पर 6.6 रेटिंग मिली है. 

Also Read- बॉलीवुड की ये फिल्में बताती हैं भारत पाकिस्तान बंटवारे की दर्दनाक कहानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here