Bollywood Hit Movie actor : बॉलीवुड में कई एक्टर्स है जिन्होंने अपने करियर में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से इंडस्ट्री में उन्हें लेकर कहा जाता ही कि अब उनकी उम्र हो गयी है और इस वजह से उनका स्टारडम खत्म हो गया है. जहाँ बॉलीवुड में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिनके ऊपर फ्लॉप का टैग लगा हुआ है तो वहीं इन्ही एक्टर ने फ्लॉप से ज्यादा कई सारी हिट मूवी दी है.
Also Read- Raj Kumar Hirani: बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप…
अक्षय कुमार
हिट फिल्म देने की लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार का है. जहाँ अक्षय कुमार इस समय इंडस्ट्री में फ्लॉप का टैग लगा हुआ है. तो वहीं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में भी अक्षय कुमार सबसे आगे हैं. अक्षय कुमार ने 126 फिल्में की है और इनमें से दो ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट और 17 फिल्मों को फैंस ने खूब पसंद किया.
शाहरुख खान
अक्षय कुमार के बाद रोमांस के किंग के कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. शाहरुख ने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी 32 फिल्में हिट लिस्ट में रही. 12 ब्लॉकबस्टर और 20 हिट फ़िल्में दी है.
सलमान खान
सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने करीब 90 ज्यादा फिल्में की और सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म में सल्लू भाई ने दी है. सलमान खान ने 23 हिट फिल्में दी है.
अजय देवगन
इसी के साथ अजय देवगन ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है उन्होने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, उनके खाते में 23 हिट फिल्में रही है. जिसमें 9 ब्लॉकबस्टर, 19 सुपरहिट फ़िल्में शामिल है.
आमिर खान
इसी के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कुल 30 से ज्यादा फिल्मों में ही काम किया और उन्होंने 11 ब्लॉकबस्टर 8 हिट फिल्मों को मिलाकर कुल 19 हिट फिल्में की है.
जैकीश्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने 134 फिल्मों में काम किया हैं. इसमें से केवल 13 फिल्में ही हिट साबित हुई. तीन ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और 7 फिल्में हिट की केटेगरी में रही.
सैफअली खान
बॉलीवुड के नवाब खान यानी कि सैफ अली खान ने भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने कुल 56 फिल्में की हैं, जिनमें से 1 ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और 9 फिल्में हिट रही कुल मिलाकर 11 हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया.
गोविंदा
गोविंदा भी हिट मूवी देने की लिस्ट में शामिल है. उन्हें 90 के दौर के सुपरस्टार्स में गिना जाता है, उन्होंने 100 फिल्मों से ज्मेंयादा काम किया और कुल 12 हिट फिल्में दी, जिसमें से 1 ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 5 सुपरहिट, 6 हिट फिल्में रही.
अनिल कपूर
अनिल कपूर के फिल्मी करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भी 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और केवल 11 ही हिट फिल्में दी.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं और 9 फिल्में हिट दी. इनमें से पांच ब्लॉकबस्टर, दो सुपरहिट और दो हिट साबित हुई.
Also Read- इमरान हाशमी, करीना कपूर समेत इन स्टार्स ने दी है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मे