‘The Kerala Story” के इस एक्टर ने वसूली सबसे ज्यादा फीस

Kerala Story Starcast Fee
Source- Google

Kerala Story Starcast Fee – बड़े परदे पर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज हो गयी है. विवादों में घिरी यह फिल्म 4 महिलाओं की कहानी है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है. वहीं इस फिल्म को लेकर विवाद उठा जिसके बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा और फिल्म को 10 कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है और अब ये फिल्म रिलीज़ हो गयी है. वहीं इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिव्यू मिला है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बता की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस विवादित फिल्म में काम करके लिए इस फिल्म की स्टार कास्ट ने कितनी फीस चार्ज की है.

Also Read- कैसे गुजरात दंगा और 1971 इंडो-पाक जंग ने खत्म कर दी परवीन बाबी की मोहब्बत, विरासत में दी गंभीर बीमारी!. 

स्टार कास्ट को कितनी मिली फीस – Kerala Story Starcast Fee

इस विवादित फिल्म को काम करने वाली एक्ट्रेस का नाम अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सोनिया बालानी (Sonia Balani), सिद्धि इदनानी (Siddhi Idnani)  है. जो इस फिल्म क मुख्य किरदार है वहीं इस फिल्म के लिए अदा शर्मा ने एक करोड़, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और  सिद्धि इदनानी ने 30 लाख रुपये फीस चार्ज की है. इसी के साथ इस फिल म में काम करने वाले एक्टर विजय कृष्णा ने 25 लाख, प्रणय पचौरी ने 20 लाख और प्रणव मिश्रा ने 15 लाख रुपये फीस ली है.

The Kerala Story 1
Source- Google

फिल्म के 10 सीन्स पर चली कैंची

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म के करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी कट लगाया गया है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य सीन जिसमें “सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ” थे, उसे भी कथित तौर से हटा दिया गया है.

The Kerala Story
Source- Google

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

ट्रेलर के अनुसार, The Kerala Story केरल के हिंदू और ईसाई लड़कियों की कहानी है, जिन्हें पहले लव जिहाद में फंसाया गया और बाद में ISIS आतंकवादी बनने के लिए इराक, सीरिया और अफगानिस्तान भेजा गया. The Kerala Story की ट्रेलर शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला की कहानी से शुरू होती है. ये किरदार अदा शर्मा द्वारा निभाया गया है. शालिनी अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रह रही है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अदा (Kerala Story Starcast Fee) की एक दोस्त ISIS में भर्ती होती है और कैसे वह दूसरी लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करती है. ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे केरल की कुछ हिंदू लड़कियां आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के जाल में फंस जाती हैं, जिसके बाद कथित तौर पर लव ज़िहाद के जरिये मुस्लिम लड़के उनसे शादी करते हैं और वे इस्लाम में कन्वर्ट हो जाती हैं. फिर नर्स बनने के लिए उन्हें विदेश भेज दिया जाता है, जहां वो ISIS के चंगुल में जा फंसती हैं.

Also Read- The Kerala Story में कितना सच और कितना फ़रेब? यहां समझे पूरी कहानी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here