कारोबार की दुनिया में अरबपतियों की ये बेटियां छू रही सफलता की बुलंदियां

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 13 Apr 2023, 12:00 AM

Billionaire daughters of India – भारत के अरबपति अब धीरे धीरे अपने कारोबार की ज़िम्मेदारी अपनी बेटियों के हाथ में सौंप रहें हैं. और आज की तारीख में इन अरबपतियों की बेटियां बिजनेस में सफलता के झंडे लहरा रही हैं. और ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ अपने पिता के कारोबार में ही हाथ बंटा रही हैं, बल्कि नए-नए और इनोवेटिव आइडियाज के साथ बिजनेस इंडस्ट्री में अपने नाम का परचम भी लहरा रही हैं.

आज के लेख में हम आपको देश की ऐसी ही बेटियों की बात करने जा रहे हैं जो आज सफलता की उंचाइयों में अपने पिता के साथ साथ कदम मिला रहीं है. जब से इन्होंने बिजनेस की कमान संभाली है कंपनी का मुनाफा ऊँचाइयों को छू रहा है चलिए आपको बताते हैं.

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

Billionaire daughters of India – एचसीएल ग्रुप (HCL Group) के फाउंडर शिव नादर की बेटी रोशनी (Roshni Nadar Malhotra) आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन हैं. वो इसके अलावा एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ, शिव नादर फाउंडेशन में ट्रस्टी और दि हैबिटैट्स ट्रस्ट की फाउंडर और ट्रस्टी भी हैं.

Roshni Nadar Malhotra
Source- Google

रोशनी ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में ग्रैजुएशन और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढाई की.  उनकी शादी शिखर मल्होत्रा से हुई. रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) 84,330 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ भारत की सबसे अमीर महिला हैं.

जयंती चौहान (Jayanthi Chauhan)

टाटा के साथ एक्युजिशन डील कैंसिल होने के बाद बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान (Who is Jayanthi Chauhan) अब अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. जोकि कंपनी के लिए एक टर्निग पॉइंट साबित हुआ. दरअसल 82 साल के रमेश चौहान अपनी कंपनी को इसलिए बेचना चाहते थे क्योंकि उनके कंपनी का कोई अगला उत्पतराधिकारी नहीं था. लेकिन टाटा के चल रही बात में वैल्नयूएशन के चलते उनकी डील कैंसिल हो गयी और उसके बाद रमेश चौहान ने ऑफिसियल तौर पर जयंती को कंपनी का चेयरमैन बना दिया.

Jayanthi Chauhan
Source- Google

ALSO READ: Who is Vinod Adani: गौतम अडानी के बड़े भाई का कितना बड़ा है बिजनेस एम्पायर…

दिल्ली, मुंबई और न्यू यॉर्क में बचपन गुजारने वाली जयंती ने अमेरिका के लॉस एंजलिस से एफआईडीएम से प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने Istituto Marangoni Milano से फैशन स्टाइलिंग का कोर्स किया. जेआरसी के नाम से जानी जाने वाली जयंती 24 साल की उम्र से पिता के अंडर गाइडेंस में बिसलेरी के लिए काम करने लगी थीं.

अश्री बियानी (Ashri Biyani)

मुंबई में पली-बढ़ीं किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी (Who is Ashni Biyani) फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (Future Consumer Ltd) से जुड़ी हुई हैं. अश्नी के पिता कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं. अश्री इससे पहले एमडी के पद का कार्यभार भी संभल चुकी हैं. फ्यूचर ग्रुप में उन्होंने साल 2008 में एंट्री ली थी, जहां शुरुआती दिनों में वह मीटिंग्स लेती थीं और स्टोर्स का दौरा करती थीं. उन्होंने बेंगलुरू के सृष्टि स्कूल ऑफ आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी से इंडस्ट्रियल डिजाइन में ग्रैजुएशन किया था.

Ashri Biyani, Billionaire daughters of India
Source- Google

Billionaire daughters of India- Amira shah

Billionaire daughters of India – मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के फाउंडर चेयरमैन डॉ.सुशील शाह की बेटी अमीरा (Who is Ameera Shah) फिलहाल मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने दि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से फाइनैंस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ओनर प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम किया है.

Billionaire daughters of India
Source- Google

और साल 2015 में उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था. इसके बाद उन्हें साल 2017, 2018 और 2019 में फॉर्च्यून इंडिया की “बिजनेस में सबसे शक्तिशाली महिलाएं” सूची में भी शामिल किया गया था.

ALSO READ: बॉलीवुड सितारे, विपक्षी नेता और बड़े बिजनेसमैन…Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण के लिए जानिए किन-किन को भेजा गया न्योता?

ईशा अम्बानी (Who is Isha Ambani)

Billionaire daughters of India
Source- Google

रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी अब अपने बेटे अनंत अम्बानी के साथ साथ  बेटी ईशा अम्बानी को भी रिलायंस के रिटेल कारोबार की कमान सौंप दी है. लेकिन इससे पहले वो रिलायंस फाउंडेशन की नीव रख चुकी हैं. इसके अलावा ईशा धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल के लिए भी काम कर चुकी है. साल 2018 में उनकी शादी पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक आनंद पीरामल से शादी हुई थी. ईशा अंबानी की निगरानी में ही अप्रैल 2016 में AJIO की लॉन्चिंग हुई, जो रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जोकि वेस्टर्न व ट्रेडिशनल वेअरिंग बेचती है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds