25 मार्च शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर ‘राजतिलक’ होने जा रहा हैं। योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने को तैयार हैं। उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा।
BJP की तरफ से योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। कई दिनों पहले से ही इसके लिए जोरों-शोरों पर तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही साथ इसके लिए बड़े बड़े लोगों को इनवाइट भी किया जा रहा है। खबरों की मानें तो योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रशासन की तरफ से 70 हजार की भीड़ के हिसाब से तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही साधु संत और कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हो सकते हैं। इनको भी निमंत्रण भेजा गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा जानकारी तो ये भी मिल रही है कि समारोह का हिस्सा बॉलीवुड के भी कई सितारे बन सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेताओं और उद्योगपतियों के साथ ही शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के भी कई सितारों को इनवाइट किया गया है। इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार के अलावा कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री समेत कई और एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के नाम भी शामिल हैं।
इसके साथ ही BJP की तरफ से समारोह का हिस्सा बनने के लिए विपक्ष के भी कई नेताओं को आमंत्रित किया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा भी कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन को भी बुलाया गया है। मुकेश अंबानी ,गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया है।
कार्यक्रम का हिस्सा पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेता और बीजेपी शासित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बनेंगे। साथ ही मठों के संतों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है।