Trending

कैंसर से पहले मिलते हैं ये 8 संकेत, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 24 Apr 2023, 12:00 AM

Signs of Cancer: कैंसर एक ऐसी घातक जैसी बीमारी है जिसको जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. कैंसर का कोई फूलप्रूव इलाज नहीं है और किसी को अगर ये बीमारी हो जाती है तो वो व्यक्ति इस बीमारी से लम्बे समय तक जूझता रहता है. इस  बीमारी का खौफ कुछ इस कदर है कि अधिकांश लोग इस बीमारी का नाम सुनते ही खुद के खत्म के होने के विचार के बारे में सोचने लगते हैं और इस वजह से कई मामलों में ये बीमारी और घातक हो जाती है.

इस कैंसर की बीमारी का जिम्मेदार खराब अनहेल्दी खान-पान है साथ ही बदलते लाइफस्टाइल ने इस बीमारी को और भी खतरनाक बन जाती है. इस बीमारी के बारे में काफी समय के बाद लगता है जिसकी वजह से ये बीमारी और भी घातक बन जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर ये 8 संकेत आपको मिलते हैं तो आपको कैंसर जैसी समस्या हो सकती है.

Also Read- कब खतरनाक हो जाता हैं Pancreatic Cancer, इन लक्षणों को गलती से भी नहीं करना चाहिए नजरअंदाज!. 

खांसी है कैंसर का संकेत

कैंसर होने का सबसे पहला संकेत खांसी हो सकती है अगर आपकी खांसी तेज गाति हो रही है और बिगड़ गयी है तो ये फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है. इसी के साथ खांसी में खून आना भी कैंसर होने का संकेत हैं. वहीं लम्बे समय तक का काफ का बना रहना और सीने में दर्द होना भी कैंसर होने का कारण है.

शरीर में उभरने वाली गांठ हो सकती है कैंसर 

Signs of Cancer – कैंसर का दूसरा इसी के साथ आंत में लगातार परिवर्तन होना और शौचालय जाने के साथ मल में रक्त भी आ सकता है तो ये आंत कैंसर (Bowel Cancer) का कारण हो सकता है.वहीं तीसरा कैंसर होने का संकेत शरीर में उभरने वाली गांठ है. गांठ अगर कठोर, स्पर्श करने पर दर्द रहित है साथ ही अचानक सूजन का भी आना कैंसर होने का संकेत है. कैंसर की गांठ धीरे-धीरे आकार में बढ़ती है और शरीर के बाहर से महसूस की जा सकती है. ये स्तन, अंडकोष, या गर्दन में, बांहों और पैरों में भी दिखाई दे सकते हैं.

Signs of Cancer

इसी के साथ रंग में बदलाव होन भी कैंसर का संकेत है और यह त्वचा कैंसर (Skin cancer) का होने संकेत है है. इस दौरान यह मेलेनिन उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं में विकसित होता है, जो आपकी त्वचा को उसका रंग देता है.

वजन घटना भी है कैंसर का कारण 

वहीं वजन घटना भी कैंसर का संकेत है, एक रिपोर्ट के अनुसार,  अचानक वजन घटना पेट, पैनक्रियाज, एसोफैगस और फेफड़ों को प्रभावित करने वाले कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसी के साथ हफ्तों और महीनों से दर्द है तो वो भी कैंसर का एक कारण है. बेचैनी सुस्त, दर्द, तेज या जलन लगातार हो रहा है तो यह गंभीर भी हो सकता है. वहीं भोजन निगलने में असमर्थ होना है या उसे निगलने में कठिनाई होना भी कैंसर का एक कारण है. पेशाब में रक्त आना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. पेशाब में रक्त आना या पर दर्द हों कैंसर का कारण है और ये प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है.

आपको बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कैंसर दुनिया भर में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है. जो साल 2018 में अनुमानित 96 लाख लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है. वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट का और लिवर कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं. वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल और थायरॉयड कैंसर सबसे आम हैं.

Also Read- कैंसर से जूझ रहे इस शख्स ने ट्वीट कर के दुनिया को कहा अलविदा. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds