Trending

रेलवे देता है सबसे ‘सस्ता बीमा’, इसे इग्नोर ना करें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 03 Jun 2023, 12:00 AM

Railway Insurance Claim in Hindi – शुक्रवार को बालेश्वर में जो भी घटना हुई वो काफी हृदयविदारक है भरोसा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. लेकिन होनी को कौन ही टाल सकता है. वहीँ दूसरी तरफ हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ सब तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं बावजूद इसके ऐसे हादसों का होना बहुत दुखद है. क्या यात्रा करने वाले यात्रिओं ने इंश्योरेंस करवाया था या नहीं? आखिर कैसे होता है ये इंश्योरेंस और कितने रुपये लगते हैं और इसमें कितने का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है?

इन सब सवालों का जवाब देने के लिए ही आज हम आपके लिए ये लेख लिख रहे हैं ताकि आप कभी भी ट्रेन से यात्रा करें तो आप्शन जब इंश्योरेंस होता है उसपर क्लिक करना न भूलें ये इंश्‍योरेंस ट्रेन दुर्घटना में हुए किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए होता है. आपको टिकट बुक करते समय ही इस पर क्लिक करके कुछ डीटेल्‍स भरनी होती है. उसके बाद आप इस बीमा के तहत रजिस्टर हो जाते हैं. यहां जानिए IRCTC की तरफ से मिलने वाले इंश्‍योरेंस की डीटेल्‍स. ताकि भूले भटके कभी ट्रेन से कोई हादसा होता है जैसा बालेश्वर में हुआ तो आपको इंश्योरेंस क्लेम मिल जाए.

इंश्योरेंस कराने वाले यात्री ले सकते हैं लाभ

IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने वाला कोई भी यात्री इंश्‍योरेंस की इस सुविधा का लाभ ले सकता है. लेकिन सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही इस सुविधा का लाभ मिलता है, विदेशी नागरिक इसके दायरे में नहीं आते हैं. तमाम फ्लाइट टिकट बुकिंग वेबसाइट्स भी इस तरह के इंश्‍योरेंस को ऑफर करती हैं, लेकिन उनका प्रीमियम इससे काफी ज्‍यादा होता है.

INSURENCE PROCESS
SOURCE- NEDRICK NEWS

ALSO READ: Odisha Train Accident : ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरुरी, जानिए इसके लाभ…

कितना है यात्रा बीमा शुल्क

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बहुत सस्ती दरों पर बीमा कवर प्रदान करता है. जब आप ऐप या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन होता है. रेलवे आपको 1 रुपये या उससे कम में बीमा की सुविधा प्रदान करता है. हालांकि ज्यादातर लोग टिकट बुक कराते समय इस बात का ध्यान नहीं रखते. इस बीमा का लाभ नहीं उठाते. ट्रेन टिकट बुक करते समय इसे ध्यान में रखें और बीमा कवरेज का लाभ उठाएं.

Profits of Railway Insurance

अगर आप इस इंश्‍योरेंस का विकल्‍प चुनते हैं तो यात्रा के दौरान अगर आपका कोई कीमती सामान खो जाता है तो आपके उस खोए हुए सामान की भरपाई इंश्‍योरेंस कंपनियां करती हैं. इसके अलावा यदि दुर्भाग्य से दुर्घटना का शिकार हुए तो इलाज का खर्च और दुर्भाग्य रूप से मृत्यु होने पर आश्रितों को मुआवजे में आर्थिक मदद मिलती है.

इस हिसाब से मिलती है बीमा राशि

रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस सुविधा के तहत अगर रेल एक्सीडेंट में किसी यात्री (Railway Insurance Claim) की मृत्यु हो जाती है या वो स्‍थायी रूप से विकलांग होता है तो 10 लाख रुपए तक की बीमा राशि दी जाती है. अगर यात्री आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 7.5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल होने पर 2 लाख रुपए की सहायता दी जाती है और मामूली रूप से घायल होने पर यात्रियों को रेलवे की ओर से 10 हजार रुपए तक मिलते हैं.

How to claim for Railway Insurance

ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के भीतर बीमा का दावा किया जा सकता है. आईआरसीटीसी की तरफ से मिलने वाली इस सुविधा के लिए आपने जिस बीमा कंपनी से भी इंश्‍योरेंस खरीदा है, उस इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं. ध्‍यान रहे कि इंश्योरेंस खरीदते समय नॉमिनी का नाम जरूर भरें, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में उसे क्‍लेम करने में कोई समस्‍या न आए.

ALSO READ: 32 वंदे भारत ट्रेन देनी थी और एक भी नहीं दे पाई रेलवे की यह फैक्ट्री. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds