How to claim railway travel Insurance in Hindi – ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा (Odisha Train Accident Updates) हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में अभी तक 238 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 लोग घायल हो गए. वहीं अभी तक जब भी कभी इस तरह की दुर्घटना हुई है तब सरकार मुआवजा देती है लेकिन ये मुआवजा कुछ लोगों को मिल पाता है. लेकिन अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस करवाते हैं तो मुआवजे के हक़दार आप भी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर आप यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस करवाते हैं तो इससे आपको बड़ा फायदा हो सकता हैं.
Also Read-फर्जी हस्ताक्षर पर कौन सी धारा लगती है?.
How to claim railway travel Insurance
जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान आपने ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया है तो आपके खोये हुए या चोरी हुए सामान की भरपाई, दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च और अगर किसी यात्री की मौत हो गयी तो उसके परिवार को मुआवजे में आर्थिक मदद मिलती है. वहीं ये रेलवे और फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे यात्रिओं को ये इंश्योरेंस तब मिलता है जब वो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते समय वेबसाइट पर इंश्योरेंस को चुनने का ऑप्शन भी दिया जाता है जिसे चुन कर रेलवे यात्रा बीमा अप्लाई हो जायेगा. वहीं फ्लाइट की टिकेट बुक करते समय भी ऐसा ही आप्शन आता है लेकिन कई लोग यात्रा बीमा विकल्प को नहीं चुनते हैं और इसके पीछे कई कारण है.
इस वजह से लोग नहीं लेते ट्रैवल इंश्योरेंस
कई लोग टिकट बुक करते समय रेलवे यात्रा बीमा का ऑप्शन इसलिए नहीं चुनते हैं क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है. वहीं कई लोग समझते हैं कि अगर वो रेलवे यात्रा बीमा का ऑप्शन चुनते हैं तो ये टिकट महंगा हो जायेगा. ऐसा ही लोग फ्लाइट की टिकट बुक करते समय करते हैं लेकिन ऐसा नही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे यात्रा बीमा की कीमत एक रुपये से भी कम है. वहीं इस इंश्योरेंस में यात्री को 10 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. अगर आप अपना टिकट करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस करते हैं, तो ट्रेन दुर्घटना में यात्री को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो, उसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है. ऐसा ही फ्लाइट में भी है फ्लाइट में यात्रा के दौरान अगर कोई दुर्घटना हो गयी तो आपको मुआवजा मिलेगा.
इस तरह कर सकते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय वेबसाइट और ऐप पर ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन को चुनकर ट्रैवल इंश्योरेंस किया जा सकता है. वहीं इंश्योरेंस ऑप्शन चुनने पर आपका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक लिंक आएगा. यह लिंक बीमा करने वाली कंपनी की तरफ से भेजा जाएगा. इस लिंक पर जाकर आप वहां नॉमिनी की डिटेल जरूर भरें. क्योंकि बीमा पॉलिसी में नॉमिनी होने पर ही बीमा क्लेम मिलने में आसानी होती है.
इंश्योरेंस के जरिए कितने मिलता है क्लेम अमाउंट
How to claim railway travel Insurance – रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस होने पर यात्रा के समय कोई दुर्घटना हो जाती है तो रेल दुर्घटना में यात्री के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की करती है. वहीं रेल एक्सीडेंट में यात्री की मृत्यु के दौरान 10 लाख रुपये बीमा राशि के रूप में मिलेगी. अगर यात्री पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो भी बीमा कंपनी उसे 10 लाख रुपए देती है. वहीं, आंशिक तौर पर स्थाई विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपये और घायल होने पर 2 लाख रुपये अस्पताल खर्च के रूप में मिलते हैं. ऐसा ही बाकि यात्रा के दौरान भी क्लेम अमाउंट मिलता है.
नॉमिनी के जरिए मिलेगा क्लेम
वहीं ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के बाद घायल हुए व्यक्ति अपने नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी की मदद से बीमा के लिए क्लेम कर सकता है. ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के भीतर बीमा का दावा किया जा सकता है. आप इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में नॉमिनी नहीं है तो कोई रकम नही मिलेगी.
Also Read-भारत से कितने देश अलग हुए, उनके नाम,इतिहास, जनसंख्या और सबकुछ.