Delhi Election Results 2025:दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार बढ़त बना ली है. अब अगर यह बढ़त निर्णायक होगी तो दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है.
दरअसल, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को वोटिंग हुई थी. इस बार चुनाव में लगभग 60 फीसदी वोटिंग हुई. 11 एग्जिट पोल में से 7 में बीजेपी की सरकार बनने का पूर्वानुमान था. वहीं, एक एग्जिट पोल में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर की बात कही गई थी। दो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी का अनुमान व्यक्त कर रहे थे.
एग्जिट पोल के नतीजों के इतिहास की बात करें तो 2015 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक नतीजों से बिल्कुल अलग थे. हालांकि, 2020 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक रिजल्ट के करीब थे. ऐसे में Delhi Assembly Election 2025 में एग्जिट पोल के आंकड़े कितने सही होते है, ये आज का दिन ढ़लते-ढ़लते क्लीयर हो जाएगा. यहाँ जानिए Delhi Election Results 2025 live updates…
Delhi Election Results 2025 live updates
लाइव अपडेट्स
Delhi Election Results 2025 live: दिल्ली में अब दोबारा नहीं आ पाएगी AAP, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, ‘…दिल्ली की जनता ने पिछले 10 सालों में दो सरकारें देखीं. एक सरकार 2014 से केंद्र में काम कर रही है, पीएम मोदी के नेतृत्व में जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया…दूसरी तरफ, एक ऐसी सरकार थी जो दिल्ली में हमेशा झूठ फैलाती थी और दिल्ली में सड़कों और सीवेज की हालत बहुत खराब है…अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया… दिल्ली की जनता ने भाजपा सरकार के पक्ष में मतदान किया है…जनता दोबारा AAP का समर्थन नहीं करेगी.’
Delhi Election Results 2025 live: ‘दिल्ली में 27 साल का अंधेरा छंट गया…’ बीजेपी की जीत पर सतीश उपाध्याय
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय को जीत मिली है. इन नतीजों के बाद उपाध्याय ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं है शुक्रियादा करने के लिए. अब दिल्ली का गौरव लौट कर आएगा. ये जीत दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं की है. 27 साल का अंधेरा अब छंट गया है. जीत का श्रेय सभी को जाता है. सभी पीएम मोदी जी से मिलने जाएंगे और उनका आशिर्वाद मिलेगा.’
Delhi Election Results 2025 live: दिल्ली में AAP का चैप्टर क्लोज! BJP ने जीत ली 39 सीट, 9 पर आगे
Delhi Election Results 2025 live: दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के दफ्तर में सन्नाटा पसरा है तो वहीं बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. अब तक के नतीजों को देखें तो बीजेपी ने 39 सीटें जीत ली है, जबकि 9 पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. पार्टी ने 17 सीटें जीत ली है, जबकि 5 पर आगे है.
Delhi Election Results 2025 live: अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाती मालीवाल खुश
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाति मालीवाल खुश नजर आ रही हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अहंकार और घमंड ज्यादा दिन नहीं टिकता. मालीवाल ने कहा कि जब भी किसी महिला के साथ अन्याय हुआ है, भगवान ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी है.
उन्होंने दिल्ली की हालत पर भी सवाल उठाया और कहा कि राजधानी की हालत दयनीय हो गई है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई है, सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और लोग बुरे हालात में रहने को मजबूर हैं.
दिल्ली चुनाव पर कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर जनमत संग्रह करार दिया. कहा कि लोगों ने ‘‘छल और धोखे’’ की राजनीति को अस्वीकार किया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है तथा उसने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पांच साल बाद कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में लौटेगी.
Delhi Election Results 2025 live: भाजपा अपना 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ सकती है. 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 49 सीटें मिली थीं. अभी 48 सीटों पर भाजपा दिख रही है. शाम तक नतीजों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. उसके बाद फाइनल नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कि भाजपा अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी हुई है.
Delhi Election Results 2025 live: PM मोदी जाएंगे भाजपा दफ्तर, जानिए कितने बजे
दिल्ली दंगल में भाजपा ने बाजी मार ली है. दिल्ली चुनाव में जीत के बाद भाजपा के मुख्यालय में जश्न ही जश्न है. दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी ने शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.
Delhi Election Results 2025 live: PM मोदी ने दिल्ली की जनता को जताया आभार
दिल्ली चुनाव परिणाम पर पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता का आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन है. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.
Arvind kejriwal on Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली की जनता का फैसला मंजूर है. भाजपा को जीत की बधाई देता हूं. हम अब विपक्ष का रोल निभाएंगे और समाज में जिसको जो जरूरत होगी, उसके लिए काम आएंगे. हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे. हम राजनीति को सेवा का जरिया मानते हैं. हम लोगों की सेवा करते रहेंगे. हम जनता के सुख-दुख में साथ देंगे.
Delhi Election Results 2025 LIVE: बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की: चुनाव आयोग
ECI यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 40 अन्य पर आगे चल रही है. बीजेपी ने शालीमार बाग, त्रिनगर, राजौरी गार्डन, राजिंदर नगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, पटपड़गंज और गांधी नगर में जीत हासिल की है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश ने कहा- असली राजधानी बनाएंगे
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर भाजपा को बड़ा गिफ्ट देने वाले प्रवेश वर्मा की प्रतिक्रिया आई है. अरविंद केजरीवाल को हराने पर प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और जेपी नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को असली में भारत की राजधानी बनाना है.
Delhi Election Results 2025 live: AAP को एक और झटका, सौरभ भारद्वाज भी हारे
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद आम आदमी पार्टी के एक और दिग्गज नेता हार गए हैं। जी हां, ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। बीजेपी की शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया है।
Delhi Election Results 2025 live: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद इस समय दिल्ली सचिवालय में भगदड़ की स्थिति देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सचिवालय की ओर जा रहे हैं. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि अंदर से कोई अहम फाइल चुपके से गायब हो सकती है. इसे देखते हुए दिल्ली सचिवालय के सामान्य प्रशासनिक शाखा के संयुक्त सचिव प्रदीप तायल की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. सभी फाइलों और दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं. AAP की हार के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है.
Delhi Election Results 2025 live: संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल से लिया मां की हार का बदला?
Delhi Election Results 2025 live: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की जितने वोटों से हार हुई है, उतने ही वोट कांग्रेस को मिले हैं. इसका मतलब है कि संदीप दीक्षित की वजह से अरविंद केजरीवाल की हार हुई है. अरविंद केजरीवाल को 25,925 वोट मिले, जबकि परवेश वर्मा को -30,024 और संदीप दीक्षित को 4,541 वोट मिले. इस तरह से देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल को परोक्ष रूप से हराकर संदीप दीक्षित ने मां की हार का बदला ले लिया.
दिल्ली की 9 हॉट सीटें
सीट |
आम आदमी पार्टी |
बीजेपी |
आगे/पीछे |
नई दिल्ली |
अरविंद केजरीवाल |
प्रवेश वर्मा |
आप हारी |
जंगपुरा |
मनीष सिसोदिया |
तरविंदर सिंह मारवाह |
आप हारी |
कालकाजी |
आतिशी |
रमेश बिधूड़ी |
आप जीती |
बाबरपुर |
गोपाल राय |
अनिल कुमार |
आप आगे |
शकूर बस्ती |
सत्येंद्र जैन |
करनैल सिंह |
बीजेपी आगे |
मालवीय नगर |
सोमनाथ भारती |
सतीश उपाध्याय |
बीजेपी आगे |
ग्रेटर कैलाश |
सौरभ भारद्वाज |
शिखा राय |
बीजेपी आगे |
ओखला |
अमानतुल्लाह खान |
मनीष चौधरी |
आप आगे |
पटपड़गंज |
अवध ओझा |
रवींद्र सिंह नेगी |
आप हारी |
Delhi Election Results 2025 live: अरविंद केजरीवाल क्यों हारे, अन्ना हजारे ने बताया कारण
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को देखते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब के कारण बदनाम हुए और उन्होंने दिल्ली की जनता का विश्वास खो दिया. मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, उसके विचार अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (आप) यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए। शराब घोटाले की वजह से अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं.
लोगों ने देखा कि अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते हैं लेकिन खुद शराब में लिप्त हो जाते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. ऐसे में नेता को जनता के सामने जाकर साबित करना पड़ता है कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. आरोप लगाने से सच बदल नहीं जाता है.
Delhi Chunav Result: दिल्ली में आप को पहली खुशखबरी, आतिशी जीत गईं चुनाव
दिल्ली में लगातार मिल रहे झटकों के बीच आम आदमी पार्टी के लिए पहली खुशखबरी आई है. कालकाजी सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3500 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. आप के लिए यह बड़ी खुशखबरी इसलिए है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं.
Malviya Nagar Chunav Result : मालवीय नगर से AAP के सोमनाथ भारती हारे
मालवीय नगर सीट पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। इस सीट से पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। भारती को यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हराया। कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंद्र कोचर तीसरे नंबर पर रहे।
Kalkaji Election Results 2025: सीएम आतिशी ने बचाई AAP की लाज, रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से हराकर जीता चुनाव
कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया। आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 4 हजार वोटों से हराया।
Parvesh Verma News LIVE : अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा
दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं। वर्मा अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में आप के सीएम का चेहरा माने जा रहे है अरविंद केजरीवाल को हराया है।
Who is Tarvinder Singh Marwah : कौन हैं मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह
मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को राजनीति का लंबा अनुभव है। वह तीन बार के विधायक रहे हैं। उन्होंने पहली बार 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2008 में फिर से जीत दर्ज की। हालांकि, साल 2022 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Jangpura AAP Manish Sisodia Result LIVE : जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हारे
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया। जंगपुरा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। आखिरकार बाजी बीजेपी के हाथ बाजी लगी।
दिल्ली चुनाव में AAP को बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे चुनाव
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से 3182 वोट से चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हराया। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे।
Delhi Cantt Result LIVE: दिल्ली कैंट से आप के वीरेंद्र कादियान चुनाव जीते
दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कादियान चुनाव जीत गए हैं। वीरेंद्र ने बीजेपी के भुवन तंवर को 2029 वोटों से हराया। यहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप उपमन्यु को 4252 वोट मिले।
Delhi Election Results 2025 LIVE: झटकों के बीच AAP के लिए आई गुड न्यूज
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए एक खुशखबरी आई है. कालका जी विधानसभा सीट पर अब सीएम आतिशी आगे हो चुकी हैं. अब तक 10 राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है.
1. Aap: 41,530
2. BJP: 40,541
3. कांग्रेस: 3,377
आतिशी हुई 10 वें राउंड में आगे ,बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 989 मतों से पीछे
Delhi Election Results 2025 LIVE:मनीष सिसोदिया हार गए चुनाव
Delhi Election Results 2025 LIVE:जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं. हारने के बाद वह काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं. यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी हार है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं दिल्ली चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. इसी बीच दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है. केरल के कन्नूर पहुंची प्रियंका गांधी से मीडिया वालों ने दिल्ली चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैंने अब तक परिणाम नहीं देखा है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब रिजल्ट का सिलसिला शुरू हो गया है. रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. दिल्ली में भाजपा को पहली जीत मिल गई है. दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलती दिख रही है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा आ रही है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई होती दिख रही है. भाजपा अब 44 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. रुझानों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: मोहन सिंह बिष्ट का ऐलान- मुस्तफाबाद का नाम होगा शिवपुरी या शिव विहार
Delhi Election Results 2025 LIVE: मुस्तफाबाद सीट से भाजपा कैंडिडेट मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बधाई मुझे नहीं मुस्तफाबाद के जनता को दीजिए. बधाई तो आज मैं जनता और जनार्दन को देना चाहता हूं. इस बार मुझे तीन पीढ़ियों ने वोट दिया. करावल नगर की जनता ने मुझे और मेरे काम को देखा है. निश्चित रूप से मुस्तफाबाद का नाम शिवपुरी या शिव विहार रखेंगे.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के नतीजों में अगर वोट फीसदी बात करें तो आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच महज 3 फीसदी का ही अंतर है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 43 फीसदी है, जबकि भाजपा का वोट शेयर 46 फीसदी है. कांग्रेस के खाते में महज 3 फीसदी वोट ही गए हैं.
अभी कौन कितनी सीटों पर आगे
भाजपा-41 सीटों पर आगे
आप- 29 सीटों पर आगे
कांग्रेस- शून्य
Delhi Election Results 2025 LIVE: फाइनल नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने मानी हार
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के फाइनल रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस ने हथियार डाल दिए. कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी हार मान ली है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है. 6-7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है. ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में कहां से कौन आगे-पीछे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम: जानिए किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे
-रोहिणी से 6 राउंड के बाद विजेंद्र गुप्ता 7000 वोट से आगे
-ग्रेटर कैलाश से शिखा राय ने आगे, सौरभ भारद्वाज पीछे
-कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा आगे
-ओखला विधानसभ सीट से आप आगे
-नई दिल्ली सीट से केजरीवाल पीछे
-कालकाजी से आप की आतिशी पीछे
-राजिंदर नगर से आप के दुर्गेश पाठक आगे
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए तंज कसा है। उन्होंने लिखा- ‘आपस में और लड़ो।’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक GIF भी शेयर किया है। इस GIF में साधु उग्र रूप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही GIF के नीचे एक टेक्स्ट लिखा नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है ‘आपस में और लड़ो। एक दूसरे को नष्ट करो।’
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव नतीजों में क्या खेल चल रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. अरविंद केजरीवाल की AAP के नंबर बढ़ने लगे हैं. AAP अब 32 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 40 से नीचे आ गई है. अभी बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी वापसी कर रही है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: रुझानों में बहुमत मिलते ही BJP में जश्न का माहौल
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के रुझानों में बहुमत मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं. भाजपा दफ्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. पीएम मोदी के नारे लग रहे हैं. ढोल बज रहे हैं, कार्यकर्ता होली खेल रहे हैं. यहां बताना जरूरी है कि अभी नतीजे फाइनल नहीं आए हैं. रुझानों में भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: कालकाजी सीट से आतिशी का क्या हाल?
Delhi Election Results 2025 LIVE: कालका जी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रही हैं. चलिए जानते हैं कालाजी सीट के लेटेस्ट नतीजे.
1. आप : 11,455
2. BJP: 12,494
3. कांग्रेस: 1134
यहां ध्यान देने वाली बात है कि तीसरे राउंड में BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आगे, आतिशी पीछे.
Delhi Election Results 2025 LIVE: AAP ने किया पलटवार, जोर से किया BJP का पीछा
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बड़ा कमबैक किया है. अरविंद केजरीवाल की आप अब 31 सीटों पर आगे हो गई है. भाजपा अब भी बहुमत के आंकड़े से आगे है. भाजपा अभी 39 से आगे चल रही है. कुल 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
- Delhi Election Results 2025 LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 23 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, नरेला, बवाना, किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, शाहदरा, विश्वास नगर, घोंडा, कोंडली, कस्तूरबा नगर, शकूर बस्ती, दिल्ली कैंट, आरके पुरम, मादीपुर, राजौरी गार्डन, ट्राई नगर, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, मटियाला, छतरपुर, बिजवासन, संगम विहार, पटेल नगर, मुंडका, उत्तम नगर, गोकलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
- दिल्ली पालम, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, शालीमार बाग विधानसभा सीट। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) रोहिणी, सुल्तानपुर माजरा, नई दिल्ली तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, मटिया महल, चांदनी चौक, सदर बाजार, तिमारपुर, बल्लीमारान, बदरपुर सीटों पर आगे चल रही है।
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में कहां से कौन आगे-कौन पीछे
- Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 42 तो आप 28 सीटों पर आगे चल रही है.
चलिए जानते हैं कहां से कौन आगे-कौन पीछे
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल आगे
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज पीछे
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे
कालकाजी से आतिशी पीछे
राजेंद्र नगर से भाजपा आगे
बादली से भाजपा आगे
ओखला से भाजपा आगे
दिल्ली चुनाव परिणाम 2025 LIVE: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं
Delhi Election Results 2025 LIVE: नई दिल्ली सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. अरविंद केजरीवाल अब नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल करीब दो घंटे तक पीछे चल रहे थे. प्रवेश वर्मा शुरू से ही आगे चल रहे थे. लेकिन अब खेल बदल गया है. बाजी पलट गई है. अरविंद केजरीवाल अब 200 वोटों की बढ़त बना चुके हैं. अगर अब कुल सीटों की बात करें तो रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है और AAP 28 सीटों पर आगे चल रही है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: ECI यानी चुनाव आयोग के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत
Delhi Election Results 2025 LIVE: ECI यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो यहां भी रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. ECI के रुझानों की मानें तो बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक 52 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. दिल्ली में 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली की लड़ाई में भाजपा आई, AAP की हो रही विदाई!
Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की रुझानों ने तस्वीर साफ कर दी है. दिल्ली में भाजपा ने कमाल कर दिया है. ताबड़तोड़ रैलियों और अचूक रणनीतियों की वजह से भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होती दिख रही है. दिल्ली की 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसके मुताबिक, दिल्ली 44 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है. अगर नतीजो में ये रुझान तब्दील होते हैं तो फिर दिल्ली में भाजपा की सरकार तय है.
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. 70 सीटों में से बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. अगर यही नतीजे रहे तो दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना तय है.
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली में बड़ा उलटफेर, रुझानों में भाजपा की सरकार
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है. दिल्ली में सत्ता का बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अगर अब तक के रुझानों की मानें तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. अभी दिल्ली में बीजेपी बहुमत से काफी आगे है. भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक 66 सीटों के रुझान आ चुके हैं. खुद अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ भारती और आतिशी पीछे हैं.
- Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्लीवालों के दिलों में कमल खिल रहा है. अब तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है. दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को काफी पीछे छोड़ दिया है. आम आदमी पार्टी फिलहाल 25 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. खुद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से काफी पीछे चल रहे हैं.
- Delhi Chunav Result 2025 LIVE: रुझानों से पता चलता है कि भाजपा का 27 साल का सूखा खत्म हो गया है
- Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम में भाजपा की बढ़त दिख रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। भाजपा 37 सीटों पर आगे चल रही है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। अब तक दिल्ली के 61 जिलों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के अनुसार, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आप हारती दिख रही है।
- Delhi Chunav Result 2025 LIVE: जानिए दिल्ली चुनाव में कहां से कौन आगे
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी और भाजपा में अभी नेक टू नेक फाइट हो रही है. भाजपा भले ही अभी 32 सीटों पर आगे हैं, मगर आम आदमी पार्टी कमबैक करती दिख रही है.
- चलिए जानते हैं कहां से कौन आगे-कौन पीछे
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा आगे
करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे
रिठाला से भाजपा के कुलवंत आगे
राजेंद्र नगर से भाजपा के उमंग बजाज आगे
तिमारपुर से आप आगे
देवली से आप आगे
सौरभ भारद्वाज आगे
बदरपुर से आप आगे
उत्तम नगर से भाजपा आगे
- तिलकनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के जरलैन सिंह आगे
- Delhi Election Results: कौन से स्टार नेता चल रहे पीछे
- आतिशी मार्लेना AAP- पीछे
संदीप दीक्षित Congress- पीछे
अरविंद केजरीवाल AAP- पीछे
अवध ओझा- पीछेकौन से नेता चल रहे आगे?सौरभ भारद्वाज AAP- आगे
गोपाल राय AAP- आगे
कैलाश गहलोत- बीजेपी- आगे
सत्येंद्र जैन AAP- आगे
- Rohtas Nagar Chunav Result – रोहतासनगर से भाजपा के अरविंदर सिंह लवली आगे चल रहे हैं.
- Party Wise Results
-
- कांग्रेस और आप एक दूसरे की A-B टीम
- Malviya Nagar Chunav Result: मालवीय नगर से भाजपा विधायक उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा,’मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह से दिल्ली पिछड़ गई है…अब दिल्ली को भी देश के बाकी हिस्सों की तरह विकास चाहिए…दिल्ली भी पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार होते देख रही है। कमल खिलेगा…कांग्रेस और आप एक दूसरे की ‘ए’ और ‘बी’ टीम हैं, लेकिन इस बार सारे गठबंधन विफल होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी.’
- आप के तीनों दिग्गज पीछे – आम आदमी पार्टी के तीन दिग्गज केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया अभी तक पीछे चल रहे हैं.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है. 8 फरवरी यानी आज साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है. लोगों ने 5 फरवरी को हुए मतदान में अपना काम कर दिया है और अब सभी दलों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम करने वाली है.
- ये सभी ईवीएम 19 जगहों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई थी. उन्हीं 19 जगहों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.