Home Blog Page 35

YouTuber Ranveer Allahbadia controversy: विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ...

0

YouTuber Ranveer Allahbadia controversy: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी विवादों में हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। इस टिप्पणी को लेकर रणवीर के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी और उन्होंने एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

और पढ़ें: Ranveer Allahbadia Samay Raina Controversy: समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने बोले ऐसे शब्द, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर को फटकार लगाते हुए उनकी भाषा को ‘अपमानजनक और अश्लील’ करार दिया। हालांकि, कोर्ट ने गिरफ्तारी से उन्हें सशर्त राहत दी है, लेकिन उनके पासपोर्ट को जब्त करने और देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगाने के आदेश भी दिए हैं।

कोर्ट में क्या हुआ? रणवीर को क्यों लगी फटकार? (YouTuber Ranveer Allahbadia controversy)

रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए भद्दे मज़ाक पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया। जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“आपने जो भाषा इस्तेमाल की है, वह पूरी तरह से अश्लील है। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें।”

कोर्ट ने आगे कहा,
“आप लोगों के माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। क्या आपको कला के नाम पर अभद्र भाषा का लाइसेंस मिल गया है? पूरा समाज आपके बयान से शर्मिंदा है।”

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उनका बचाव करते हुए कोर्ट को बताया कि
“रणवीर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। किसी ने उनकी जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा है।”

इस पर कोर्ट ने सख्त लहजे में जवाब दिया,
“क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? क्या कोई भी व्यक्ति इस तरह की भाषा को पसंद कर सकता है?”

जब रणवीर के वकील ने इस विवाद को हास्य के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की, तो जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा,
“क्या आपको कला के नाम पर अश्लीलता फैलाने का अधिकार मिल गया है? आपकी भाषा निंदनीय और अस्वीकार्य है।”

रणवीर को मिली सशर्त राहत, पासपोर्ट जब्त

कड़ी फटकार के बावजूद कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत देते हुए कुछ सख्त शर्तें लगाई हैं:

  • इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
  • रणवीर का पासपोर्ट जब्त
  • देश छोड़कर बाहर जाने पर प्रतिबंध
  • पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग करना अनिवार्य

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि रणवीर के खिलाफ उन्हीं आरोपों पर कोई नई FIR दर्ज नहीं हो सकेगी। हालांकि, अगर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें अनिवार्य रूप से जांच में शामिल होना होगा।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी ज़िंदगी से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया।

रणवीर की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे लोग गुस्से में आ गए।

लोगों का कहना था कि यह न केवल अभद्र था, बल्कि माता-पिता और परिवार की गरिमा के खिलाफ भी था। इस विवाद के कारण रणवीर को बड़े पैमाने पर आलोचना झेलनी पड़ी।

बड़े-बड़े क्रिएटर्स, सेलेब्रिटीज़ और दर्शकों ने उनकी आलोचना की, और कुछ मेहमानों ने रणवीर के पॉडकास्ट में आने से इनकार कर दिया।

रणवीर ने मांगी माफी, लेकिन क्या काफी है?

भारी आलोचना के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा,

“मेरा कमेंट सही नहीं था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से विवादित हिस्से को हटाने के लिए कहा है।

हालांकि, लोगों ने उनकी माफी को केवल एक “डैमेज कंट्रोल” स्टेप बताया और इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं?

रणवीर इलाहाबादिया एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘BeerBiceps’ है, जहां वे मोटिवेशनल कंटेंट, लाइफस्टाइल टिप्स और पॉडकास्ट्स बनाते हैं।

उनके पॉडकास्ट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं।

लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट में उनकी विवादास्पद टिप्पणी ने उनकी छवि को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

क्या रणवीर का करियर अब खतरे में है?

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज हुई हैं, जिससे उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

  • उनके पॉडकास्ट के गेस्ट्स अब उन्हें इनवाइट करने से कतराने लगे हैं।
  • सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को जबरदस्त झटका लगा है।
  • बड़े ब्रांड्स उनके साथ असोसिएशन खत्म कर सकते हैं।

और पढ़ें: Indian stock market News: चीन ने विदेशी निवेश आकर्षित करने में भारत को पछाड़ा, FPI की बिकवाली से भारतीय बाजार में गिरावट जारी

Rajasthan Crime news: ब्यावर में नाबालिग लड़कियों के साथ घिनौना अपराध, सात आरोपी गिरफ...

0

Rajasthan Crime news: राजस्थान के ब्यावर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4-5 लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह एक गिरोह है, जिसमें शामिल आरोपियों ने उनकी बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

और पढ़ें: Rajasthan News: झुंझुनूं में कड़ी सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई, सिक्योरिटी में 60 पुलिसकर्मी तैनात

सात आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी- Rajasthan Crime news

ब्यावर पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 5 आरोपियों की पहचान रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान उर्फ सोहेब (20), अरमान पठान (19) और साहिल कुरैशी (19) के रूप में हुई है। इसके अलावा, दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।

Rajasthan Crime news Beawar district news
source: Google

परिजनों का आरोप – जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव

लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो छोटी बच्चियों को मोबाइल, खिलौने और अन्य प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाता है और फिर उनका शोषण करता है। इस घटना के बाद लड़कियों के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटियों पर दबाव बनाया गया कि वे जबरन कलमा पढ़ें, रोजा रखें और धर्मांतरण करें। आरोपियों ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।

POCSO एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एफआईआर में यौन शोषण, बलात्कार, पीछा करने और POCSO अधिनियम की कई धाराएँ जोड़ी गई हैं। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि अब तक 4-5 लड़कियां सामने आई हैं, जिन्होंने बयान दर्ज कराए हैं।

Rajasthan Crime news Beawar district news
source: Google

ब्यावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, पीड़ितों को सुरक्षा देने और मजिस्ट्रेट जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सर्व समाज का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के विरोध में सर्व समाज ने प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। मसूदा डीएसपी सज्जन सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, तनावपूर्ण माहौल

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

आगे की कार्रवाई में तेजी, दोषियों को मिलेगी सजा

प्रशासन और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

और पढ़ें: Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

Jhansi Crime News: ‘पापा ने मम्मा को मारा, फिर…’,झांसी में 4 साल की...

0

Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कॉलोनी की है, जहां 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन उनकी 4 साल की बेटी दृश्यता के बयान से पुलिस भी सन्न रह गई।

और पढ़ें: Rajasthan News: झुंझुनूं में कड़ी सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई, सिक्योरिटी में 60 पुलिसकर्मी तैनात

बच्ची ने ड्रॉइंग कर खोला हत्या का राज- Jhansi Crime News

बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर एक ड्रॉइंग बनाकर बताया कि उसके पिता ने उसकी मां के साथ क्या किया। उसने बयान दिया कि पापा ने मम्मा को मारकर फांसी पर लटका दिया था। सोनाली के शव मिलने के बाद उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Jhansi Crime News
source: Google

बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि

शाम को पोस्टमार्टम के बाद सोनाली के मायके वाले शव को बड़ागांव गेट के बाहर स्थित श्मशान घाट ले गए। वहां उन्होंने आरोपी पति को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे। 4 साल की दृश्यता ने अपनी मां को फूल और माला चढ़ाकर आखिरी बार विदाई दी और खुद मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

बच्ची ने पुलिस के सामने बनाया हत्या का चित्र

अंतिम संस्कार के बाद दृश्यता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां को मरते हुए देखा था। उसने एक कागज पर ड्रॉइंग बनाकर दिखाया कि उसकी मां फांसी पर झूल रही थी, लेकिन फंदे के पास एक और हाथ था। जब पुलिस ने पूछा कि यह हाथ किसका है, तो बच्ची ने बताया कि यह उसके पापा का हाथ था।

पति संदीप बुधौलिया गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और इसी के चलते सोनाली ने आत्महत्या कर ली।

Jhansi Crime News
source: Google

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

सोनाली के पिता ने बताया कि 2019 में बेटी की शादी हुई थी। शादी के समय 20 लाख रुपये नकद, अंगूठी और जंजीर दी गई थी। लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे और इसे लेकर सोनाली को प्रताड़ित किया जाता था। कई बार थाने में शिकायत भी की गई थी, जो करीब दो साल तक चली।

बेटी के जन्म पर छोड़ा था अस्पताल में

सोनाली के पिता के अनुसार, जब उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया, तो पति संदीप ने कहा कि उसे बेटा चाहिए था। इस पर उसने सोनाली और नवजात को अस्पताल में छोड़ दिया। मायके वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल का बिल चुकाकर मां-बेटी को अपने घर ले आए।

हत्या या आत्महत्या? जांच जारी

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य सबूतों को इकट्ठा कर रही है। फिलहाल आरोपी पति हिरासत में है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

Delhi CM oath ceremony: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर, ...

0

Delhi CM oath ceremony: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान को इस भव्य आयोजन के लिए चुना गया है। हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

और पढ़ें: Tanaji Sawant Son Rushiraj Sawant Missing Case: बैंकॉक जाने की जिद, परिवार का गुस्सा और हाई-वोल्टेज ड्रामा! ऋषिराज सावंत की ‘अपरहण’ कहानी

रामलीला मैदान में भव्य तैयारी- Delhi CM oath ceremony

शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर तीन विशाल मंच बनाए जाएंगे, जिनमें से एक मुख्य मंच 40×24 का होगा, जबकि दो अन्य मंच 34×40 के होंगे। मुख्य मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी, जबकि आम जनता के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।

Delhi CM oath ceremony politics
source: Google

वीवीआईपी मेहमानों की लिस्ट में दिग्गज शामिल

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्ग 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिए जाएंगे। केवल वीवीआईपी गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से अधिक उच्च सुरक्षा वाले नेता इस समारोह में शामिल होंगे। 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, साथ ही सभी केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है।

उद्योगपतियों और धार्मिक गुरुओं को भी बुलावा

इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों को भी बुलाया गया है। मुंबई से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री समेत अन्य धार्मिक गुरु भी आमंत्रित किए गए हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी

शपथ ग्रहण समारोह को और खास बनाने के लिए इसमें गीत-संगीत का आयोजन भी किया जाएगा। मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। फिल्मी जगत से अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी समेत 50 से अधिक सितारे इस समारोह में मौजूद रहेंगे।

30 हजार लोगों को न्योता, लाडली बहनें और किसान भी होंगे शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के समर्थन में आए दूसरे राज्यों के नेता और कार्यकर्ता भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे। भाजपा सरकार की ‘लाडली बहन’ योजना से जुड़ी महिलाओं को भी बुलाया जाएगा, साथ ही किसानों को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। कुल मिलाकर, 30 हजार से अधिक अतिथियों को इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

Delhi CM oath ceremony politics
source: Google

तीन वरिष्ठ नेता करेंगे तैयारियों का निरीक्षण

इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता – वीरेंद्र सचदेवा, विनोद तावड़े और तरुण चुग 19 फरवरी की सुबह 10:30 बजे रामलीला मैदान का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कई प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं। इनमें से सबसे आगे प्रवेश वर्मा हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया। इसके अलावा, भाजपा महासचिव और जनकपुरी के विधायक आशीष सूद, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता, रोहिणी के विधायक विजेंदर गुप्ता, मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय, वैश्य समुदाय से आने वाले जितेंद्र महाजन और ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा रॉय भी इस दौड़ में शामिल हैं।

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर कड़ा मुकाबला है, और अंतिम फैसला 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।

और पढ़ें: Amanatullah Khan News: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप, गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

Indian stock market News: चीन ने विदेशी निवेश आकर्षित करने में भारत को पछाड़ा, FPI की...

0

Indian stock market News: 2025 की शुरुआत से ही भारतीय शेयर बाजार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली की चपेट में है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक एफपीआई ने भारतीय शेयरों में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जिससे बाजार में गिरावट का दौर जारी है। दूसरी ओर, चीन में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है।

और पढ़ें: Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

भारत से पैसा बाहर, चीन में निवेश बढ़ा- Indian stock market News

विश्लेषकों का मानना है कि रुपये की गिरावट, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और भारतीय कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजों के चलते एफपीआई लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो बाजार में वापसी मुश्किल होगी और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Indian stock market News
source: Google

एलारा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, यह लगातार पांचवां महीना है जब भारत से विदेशी निवेशकों द्वारा निकासी जारी है। बीते सप्ताह लगभग 40.5 करोड़ डॉलर की निकासी हुई, जिसमें से 23.8 करोड़ डॉलर ‘डेडिकेटेड फंड्स’ द्वारा निकाले गए। ब्रिटेन, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग और जापान से भी भारी निकासी देखी गई है।

चीन में विदेशी निवेशकों की वापसी

जहां भारत में एफपीआई की बिकवाली जारी है, वहीं चीन में निवेश का माहौल सकारात्मक नजर आ रहा है। बीते दो हफ्तों में चीन में विदेशी निवेशकों ने 57.3 करोड़ डॉलर का निवेश किया, जो अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक का सबसे अधिक निवेश है। ग्लोबल फंड मैनेजर्स अब भारत की बजाय चीन को तरजीह दे रहे हैं, जिससे भारत में एफपीआई का बहाव कमजोर पड़ रहा है।

रुपये की गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बनी चिंता की वजह

शुक्रवार को भारतीय रुपया 86.85 प्रति डॉलर के स्तर पर था, जो इसे और कमजोर बना रहा है। अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण भारतीय बाजार में निवेशकों को मिलने वाला रिटर्न कम आकर्षक लग रहा है। इसके अलावा, भारतीय कंपनियों के लगातार कमजोर तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।

Indian stock market News
source: Google

विशेषज्ञों की राय: बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि “जब तक एफपीआई बिकवाली जारी रखेंगे, तब तक भारतीय शेयर बाजार में तेजी की संभावना कम है। डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट ही एफपीआई को दोबारा निवेश करने के लिए प्रेरित कर सकती है।”

एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जनवरी 2025 में 7,8027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 19,077 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह दर्शाता है कि एफपीआई भारतीय बाजार में जोखिम उठाने से बच रहे हैं।

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि “एफपीआई की लगातार बिकवाली के कारण भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।”

भारत में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और चीन में निवेश बढ़ने से वैश्विक निवेश ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर यह प्रवृत्ति जारी रही, तो भारतीय शेयर बाजार के लिए आगे का सफर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

(अस्वीकरण: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, नेड्रिक न्यूज के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श करें क्योंकि शेयर बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

और पढ़ें: Danielle McLaughlin Rape Case: 8 साल बाद मिला इंसाफ! गोवा अदालत ने आयरिश टूरिस्ट के रेप और मर्डर के दोषी को सुनाई उम्रकैद

Harshvardhan Rane News: डिलीवरी बॉय से सुपरस्टार तक! इस हीरो ने बॉक्स ऑफिस पर स्टारकि...

0

Harshvardhan Rane News: बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना लाखों लोग देखते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही जुनूनी लोगों को मिलती है। ऐसे ही एक अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कड़ा संघर्ष किया और आज उनकी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। यह फिल्म 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई और स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को पीछे छोड़ दिया।

और पढ़ें: Ashutosh Gowariker 5 Top Movies: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक और उनकी 5 बेहतरीन फिल्में

संघर्ष के दिनों में किया डिलीवरी बॉय का काम- Harshvardhan Rane News

हर्षवर्धन राणे का यह सफर आसान नहीं था। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए। 2004 में उन्होंने एक एसटीडी बूथ पर बतौर ऑपरेटर काम किया, जहां उन्हें दिनभर की कमाई में सिर्फ 10 रुपये मिलते थे। इसके बाद उन्होंने साइबर कैफे में काम किया और तनख्वाह बढ़कर 20 रुपये हो गई। उन्होंने डिलीवरी बॉय का भी काम किया और इसी दौरान उन्हें जॉन अब्राहम से मिलने का मौका मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह हेलमेट की डिलीवरी किया करते थे। एक बार उन्हें जॉन अब्राहम के घर पर डिलीवरी देने भेजा गया। जॉन ने न केवल खुद उनसे मुलाकात की बल्कि धन्यवाद भी दिया। इतने बड़े स्टार की इस विनम्रता से हर्षवर्धन काफी प्रभावित हुए।

टीवी से करियर की शुरुआत और साउथ इंडस्ट्री में सफलता

हर्षवर्धन ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपनी जगह बनाई। 2010 में उनकी पहली साउथ फिल्म ‘थकिता थकिता’ रिलीज हुई। इसके बाद ‘ना इस्थाम’, ‘अवुनु’, ‘प्रेम इश्क कंधाल’, ‘अनामिका’, ‘माया’, ‘गीतांजलि’, ‘ब्रदर ऑफ बोमाली’ जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया।

बॉलीवुड में डेब्यू और ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता

2016 में हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से डेब्यू किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 19 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म भारत में केवल 11 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। हालांकि, दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया, लेकिन यह हर्षवर्धन के करियर को आगे नहीं बढ़ा पाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

री-रिलीज में ‘सनम तेरी कसम’ की धमाकेदार वापसी

अब 2025 में, 9 साल बाद ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को भी पीछे छोड़ दिया।

‘लवयापा’ ने केवल 6.55 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि हर्षवर्धन की फिल्म ने 8 गुना ज्यादा का कलेक्शन किया। इसके अलावा, हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने महज 8.2 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सनम तेरी कसम’ का कलेक्शन 45 करोड़ रुपये के पार चला गया।

हर्षवर्धन राणे अब बॉलीवुड में अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में वे और भी बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उनका संघर्ष और सफलता आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना पूरा किया जा सकता है।

संघर्ष से सफलता तक का सफर

हर्षवर्धन राणे की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने न केवल मुश्किल हालातों का सामना किया बल्कि कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई। उनकी यह सफलता इस बात का सबूत है कि जुनून और मेहनत से हर सपना सच हो सकता है।

और पढ़ें: Ranveer Allahbadia crazy fan Rohini Arzoo: रणवीर इलाहबादिया को मानती हैं पति, दिल पर बनवाया टैटू और रखा करवाचौथ का व्रत – कौन हैं रोहिणी आरजू?

Rajasthan News: झुंझुनूं में कड़ी सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई, सि...

0

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदासपुरा गांव में दलित दूल्हे की बिंदौरी भारी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई। गांव में दूल्हे की बिंदौरी को लेकर मिली धमकियों के बाद पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। 15 फरवरी को हुई इस बिंदौरी में 4 थानों की पुलिस और 60 जवान तैनात रहे, जिससे पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।

और पढ़ें: Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

घोड़ी पर नहीं बैठने देने की मिली थी धमकी- Rajasthan News

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि गोविंदासपुरा के निवासी राकेश कुमार, पुत्र मदनलाल की शादी 15 फरवरी को तय थी। शादी से पहले 9 फरवरी को हुए लग्न-टीका कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने परिवार को धमकी दी कि शादी के दिन राकेश की बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकाली जाएगी। इस धमकी से परिवार चिंतित हो गया और उन्होंने तुरंत मेहाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

Rajasthan News dalit groom
source: Google

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था

शिकायत के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर 15 से अधिक लोगों को पाबंद किया और पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए रखी। इसके बावजूद परिजनों को झगड़े की आशंका बनी रही, जिसके चलते वे झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी से मिले और सुरक्षा की मांग की। एसपी के निर्देश पर मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, और बबाई थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया।

सुरक्षा घेरे में दूल्हे की बिंदौरी

60 पुलिस जवानों की निगरानी में दूल्हा राकेश कुमार घोड़ी पर सवार होकर पूरे गांव में निकला। कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी बिंदौरी शांतिपूर्वक निकाली गई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके बाद बारात हरियाणा के नारनौल के शोभापुर के लिए रवाना हो गई।

पुलिस प्रशासन की सतर्कता

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि दूल्हे के परिवार में पांच भाई हैं और राकेश गुरुग्राम (हरियाणा) की एक निजी कंपनी में काम करता है। उसके पिता मदनलाल मजदूरी करते हैं।

Rajasthan News dalit groom
source: Google

इससे पहले, स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने राकेश और उसके परिवार को धमकाया था कि वे घोड़ी पर सवार होकर बिंदौरी न निकालें। इस घटना के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पाबंद किया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी।

समाज में बदलाव का संकेत

झुंझुनूं जिले में इस घटना ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए एक नई मिसाल कायम की है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी समुदाय के अधिकारों का हनन न हो, प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता ने यह संदेश दिया कि जातिगत भेदभाव और धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए, जिससे हर वर्ग के नागरिक अपने अधिकारों का निर्भीकता से उपयोग कर सकें।

और पढ़ें: Danielle McLaughlin Rape Case: 8 साल बाद मिला इंसाफ! गोवा अदालत ने आयरिश टूरिस्ट के रेप और मर्डर के दोषी को सुनाई उम्रकैद

Premananda Maharaj Padyatra Update: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर होगी शुरू! ब...

0

Premananda Maharaj Padyatra Update: श्रीकृष्ण शरणम् से श्री हित राधा केली कुंज तक जाने वाली रात्रि पदयात्रा को फिर से शुरू किया जा सकता है। रविवार को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशू शर्मा ने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर पदयात्रा को रोकने के लिए माफी मांगी और उसी मार्ग से दोबारा यात्रा शुरू करने की अपील की।

और पढ़ें: Premanand Ji Maharaj News: प्रेमानंद महाराज जी ने भक्तों के लिए जारी की एडवाइजरी, आश्रम के नाम पर पैसों की उगाही से रहें सतर्क

विरोध के बाद पदयात्रा हुई थी स्थगित- Premananda Maharaj Padyatra Update

एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा के दौरान बैंड बजाने और आतिशबाजी करने पर आपत्ति जताई थी। इस विरोध के चलते संत प्रेमानंद महाराज ने यात्रा को रोक दिया और आश्रम जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपना लिया। उन्होंने रमणरेती पुलिस चौकी होते हुए यात्रा करना शुरू कर दिया, जिससे दूर-दराज से आने वाले भक्तों को दर्शन में कठिनाई होने लगी। भक्तों में इस निर्णय को लेकर नाराजगी देखी गई और वे प्रशासन से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे थे।

सोसाइटी अध्यक्ष की पहल

रविवार को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष केली कुंज पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज से भेंट की। सोसाइटी अध्यक्ष ने बताया कि कुछ यूट्यूबरों ने कॉलोनीवासियों को भड़काया और उन्हें महाराज से सीधे बातचीत का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब विरोध करने वाले लोग भी पश्चाताप कर रहे हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करने में हिचक रहे हैं। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से अनुरोध किया कि यात्रा फिर से उसी मार्ग से शुरू की जाए।

प्रेमानंद महाराज की प्रतिक्रिया

संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य सभी को सुख पहुंचाना है और यदि किसी को उनकी यात्रा से असुविधा हुई, तो उन्होंने स्वयं ही मार्ग बदल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रजवासियों के प्रति अपराध करने से भगवत प्राप्ति में बाधा आती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भजन मार्ग’ पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि ब्रजवासी भगवान के निज पार्षद होते हैं, इसलिए उनके प्रति दोष दृष्टि रखना आध्यात्मिक उन्नति में बाधा बन सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति ब्रजवासियों के प्रति अपराध कर ले तो भी उसे परम पद प्राप्त नहीं होगा। यह संदेश उन सभी भक्तों के लिए है जो ब्रजधाम में श्रद्धा रखते हैं और इस पवित्र भूमि पर सम्मानपूर्वक आचरण करना चाहते हैं।

भक्तों के लिए खुशखबरी: पदयात्रा फिर होगी शुरू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भजन मार्ग’ पर एक नया वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज ने पुष्टि की कि वे आज रात 2 बजे से फिर से पदयात्रा शुरू करेंगे। यह खबर सुनते ही भक्तों में हर्ष की लहर दौड़ गई और यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भक्तगण एक बार फिर इस आध्यात्मिक पदयात्रा का हिस्सा बन सकेंगे और अपने श्रद्धेय संत से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

रात्रि पदयात्रा को लेकर हुए विवाद का समाधान निकलने के बाद अब भक्तों को फिर से संत प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। सोसाइटी अध्यक्ष द्वारा माफी मांगने और संत प्रेमानंद महाराज द्वारा यात्रा पुनः शुरू करने की घोषणा से वातावरण में सकारात्मकता लौट आई है।

और पढ़ें: Premanand Maharaj Health News: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद, स्वास्थ्य बिगड़ा, ऑफिशियल सोशल मीडिया से दी भक्तों को जानकारी

Rajasthan ACB News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, अरबपति निकला PW...

0

Rajasthan ACB News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छापेमारी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के पास अघोषित संपत्ति का बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में मित्तल की आय से 205 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है। जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित उनके छह ठिकानों से 17 प्लॉट, 50 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी और अन्य निवेश मिले हैं।

और पढ़ें: Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

ऑपरेशन ‘बेफिक्र’ में ACB का बड़ा खुलासा- Rajasthan ACB News

एंटी करप्शन ब्यूरो को इनपुट मिला था कि XEN (एक्सक्यूटिव इंजीनियर) दीपक कुमार मित्तल बेफिक्र होकर रिश्वत लेता है। इसकी पुष्टि के बाद ACB ने ‘ऑपरेशन बेफिक्र’ लॉन्च किया। जैसे ही ACB को खबर मिली कि मित्तल के पास 50 लाख रुपये की रिश्वत पहुंची है और वह जल्द ही इन पैसों से जमीन खरीदने वाला है, तब एजेंसी ने उसके ठिकानों पर छापा मार दिया।

बेनामी संपत्ति और बैंक खाते

ACB जांच में अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सामने आई है। इसके अलावा, उसके तीन बैंक लॉकर्स भी सील किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मित्तल ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर भी भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति खरीदी है। ACB अब उसके परिजनों की आय और संपत्तियों की जांच कर रही है।

Rajasthan ACB News
source: Google

महंगे प्लॉट और भारी कैश बरामद

  • जयपुर: 1 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 4 प्लॉट मिले।
  • उदयपुर: 1.50 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 10 प्लॉट मिले।
  • ब्यावर और अजमेर: लाखों रुपये की कीमत के 3 प्लॉट मिले।
  • घर से बरामद संपत्ति: जयपुर के बरकत नगर स्थित घर से 50 लाख रुपये नकद, आधा किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद हुई।
  • बैंक खाते और निवेश: आरोपी इंजीनियर के पास 18 बैंक खाते हैं, जिनमें करीब 40 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड में 50 लाख रुपये का निवेश पाया गया।

परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल

आरोपी इंजीनियर का बेटा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से MBBS कर रहा है, जबकि बेटी राजस्थान के चूरू से MD कर रही है। परिवार की लग्जरी जीवनशैली को देखते हुए ACB उनके अन्य खर्चों और आय के स्रोतों की भी जांच कर रही है।

ACB की कार्रवाई जारी, और खुलासों की उम्मीद

ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहराड़ ने बताया कि इनपुट के आधार पर गोपनीय जांच करवाई गई थी, जिसके बाद यह छापा मारा गया। अभी कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में और भी संपत्तियों के खुलासे की संभावना है।

इस छापेमारी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सक्रियता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिरकार मित्तल ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की और किन लोगों से उसकी सांठगांठ थी।

और पढ़ें: Danielle McLaughlin Rape Case: 8 साल बाद मिला इंसाफ! गोवा अदालत ने आयरिश टूरिस्ट के रेप और मर्डर के दोषी को सुनाई उम्रकैद

Bhubaneswar KIIT Controversy: KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रो...

0

Bhubaneswar KIIT Controversy: भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में सोमवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुआ, जब विश्वविद्यालय के छात्रावास के अंदर नेपाल की एक छात्रा की कथित आत्महत्या की खबर सामने आई। तीसरे वर्ष की बीटेक छात्रा प्रकृति लामसाल रविवार शाम को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई। इस घटना ने विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बढ़ा दिया और छात्रों में आक्रोश फैला दिया।

और पढ़ें: Danielle McLaughlin Rape Case: 8 साल बाद मिला इंसाफ! गोवा अदालत ने आयरिश टूरिस्ट के रेप और मर्डर के दोषी को सुनाई उम्रकैद

छात्रों का आरोप: विश्वविद्यालय मामले को दबा रहा- Bhubaneswar KIIT Controversy

नेपाल के नागरिकों सहित कई प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेपाली छात्रों को परिसर खाली करने का निर्देश मनमाने ढंग से दिया गया। छात्रों ने निष्पक्ष जांच और पारदर्शिता की मांग की है।

Bhubaneswar KIIT Controversy crime
source: Google

मामले में पूर्व प्रेमी पर आरोप

प्रकृति के दोस्तों का आरोप है कि उसने अपने पूर्व प्रेमी अद्विक श्रीवास्तव द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की। मृतका के भाई ने भी इसी आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अद्विक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

छात्रों का उग्र प्रदर्शन

सैकड़ों छात्रों ने परिसर में एकत्र होकर “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाए और विश्वविद्यालय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में छात्रों को विश्वविद्यालय अधिकारियों से भिड़ते हुए देखा गया। एक वायरल वीडियो में विश्वविद्यालय के दो अधिकारियों को छात्रों पर चिल्लाते हुए सुना गया। एक महिला अधिकारी कहती नजर आई, “हम 40,000 से अधिक छात्रों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं और पढ़ा रहे हैं।” वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, “यह आपके देश के बजट से भी अधिक है।” हालांकि, इंडिया टुडे स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका।

पुलिस बल तैनात, तनावपूर्ण माहौल

प्रदर्शनों के बढ़ते दायरे को देखते हुए परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

Bhubaneswar KIIT Controversy crime
source: Google

KIIT का बयान और नेपाली छात्रों की निकासी

KIIT प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, “बी-टेक के तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली एक नेपाली छात्रा ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। ऐसा संदेह है कि वह विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र के साथ प्रेम संबंध में थी और किसी कारणवश यह कदम उठाया होगा।”

विश्वविद्यालय प्रशासन ने नेपाल से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बंद करने और उन्हें परिसर खाली करने का निर्देश दिया।

KIIT में हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले और छात्रों की नाराजगी के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आत्महत्या की इस दुखद घटना की जांच और इससे जुड़े सभी पहलुओं को सामने लाना आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही उजागर हो सके और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

और पढ़ें: Rishabh Pant life saviour Rajat news: ऋषभ पंत के लिए जान बचाने वाले रजत की जिंदगी अब संघर्ष में, प्रेम प्रसंग में उलझी कहानी