Home Blog Page 37

Diwali 2024: इन राशियों के जातक पर होगी धन की वर्षा 30 साल बाद शनि बना रहे शुभ संयोग

0
Zoadic Sign, Today Horscope
Source: Google

भारत में बड़े धूम-धाम से मनाये जाने वाला दिवाली का त्यौहार इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वही इस बार दिवाली पर कई शुभ नक्षत्र भी बनाते दिख रहे हैं. कई बड़े धर्म गुरु के मुताबिक दीपावली पर 30 साल बाद शनि देव शुभ संयोग बनाएंगे. ऐसे में शनि की कृपा से कुछ राशियों का सोया भाग्य जाग उठेगा, तो चलिए आपको इस लेख में उन लकी राशियो के बारे में बताते हैं.

also read: धनतेरस से भाई दूज तक जानें अलग-अलग परंपराएं |

किन राशियों पर रहेगी शनि की कृपा 

दिवाली पर शनि का वक्री रहना मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के स्तोत्र खुलेंगे. बिजनेस तेजी से बढ़ेगा.

Aries
Source: Google

वृषभ राशि वाले जातको के लिए इस साल की दिवाली बेहद लकी होगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकती साथ ही कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती है,  जो आपके करियर ग्राफ को बढ़ा करेगी. पद के साथ पैसा भी बढ़ेगा. साथ ही अगर सरकारी नौकरी के लिए कोई दिया है तो भी क्लियर हो सकता हैं. इसके अलावा परिवार में खुशियों का माहौल होगा.

Taurus
Source: Google

वही जहाँ एक तरफ शनि एक तरफ कुंभ राशि में हैं. लेकिन दिवाली पर शनि का शुभ संयोग कुंभ राशि के जातको आर्थिक रूप से लाभ देगा. अटका हुआ पैसा मिलेगा. वैवाहिक जीवन में चल रहा मनमुटाव दूर होगा. नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे.

Aquarius
Source: Google

मकर राशि के लिए इस साल की दिवाली बेहद लाभकारी और खुशियों की सौगात ला रही है. शनि की कृपा से पैसों की परेशानी दूर होगी. निवेश से लाभ मिलेगा. व्यापारियों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. जो आपको लंबे समय तक फायदा पहुंचाएगी.

Capricon
Source: Google

कन्या राशि – इस राशि के जातको के लिए भी इस बार की दिवाली शुभ होने वाली हैं बिज़नेस से जुड़े लोग नई डील साईन कर सकते हैं. चारो दिशा से तरक्की की राह खुल रही हैं.

Virgo
Source: Google

वृश्चिक राशि –  इस राशि जातको के लिए भी दिवाली काफी शुभ संकेत दे रही है. ग्रह स्थिति बहुत ही उत्तम बन रही है, परंतु इस बेहतरीन समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर है.

Scorpio
Source: Google

also read: दिवाली पर घर और ऑफिस में करें इस तरह से लक्ष्मी पूजन.

12000 करोड़ के मालिक जिमी टाटा इसलिए जीते हैं साधारण जिंदगी, जानिए उनके बारे में सबकुछ

0
Ratan Tata
Source: Google

हाल ही में भारत के दिग्‍गज बिज़नेस टाइकून रतन टाटा का 86 साल में निधन हो गया है. वह देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक थे. देश-विदेश में उनका बड़ा नाम था. लेकिन क्या आप दिवगंत रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते है. आखिर कौन है जिमी टाटा वो कहा रहते है और रतन टाटा से उनके खास रिश्ते के बारे में बताते हैं.

गुमनामी की जिंदगी जीते हैं

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. हालांकि बहुत कम लोग ही रतन टाटा के परिवार के बारे में जानते है. दरअसल, रतन टाटा के तीन सौतेले भाई-बहन हैं. इसके अलवा जिमी टाटा, रतन टाटा के सगे छोटे भाई हैं, जबकि नोएल टाटा उनके सौतेले भाई हैं. देखा जाए तो रतन टाटा के सारे भाई-बहन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन जिमी टाटा के बारे में बहुत जानकारियां मिलती है. जिमी, रतन टाटा से दो साल छोटे हैं. उन्होंने भी अपने बड़े भाई “रतन टाटा” की तरह शादी नहीं करी और सारी उम्र कुंवारे रहे. उन्होंने हमेशा गुमनामी की जिंदगी जी और सुर्खियों से दूर रहे हैं. यही वजह है कि उनके बारे में दुनिया को कम ही जानकारी है. कुछ साल पहले मशहूर बिज़नेस मेन हर्ष गोयनका ने उनके बारे में एक ट्वीट किया था तब लोगों को उनके बारे में पता चला था.

कुछ समय पहले बिज़नेस मेन हर्ष गोयनका ने अपने x पर ट्वीट करके रतन टाटा के भाई जिमी टाटा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबा में 2bhk के फ्लैट में रहते हैं. हालांकि उनके पास धन की कोई कमी नहीं है. उनकी बिज़नेस में कभी दिलचस्पी नहीं रही. वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी हैं और हर बार मुझे हरा देते हैं. वह सुर्खियों से काफी दूर रहते हैं. उनके बारे में यह भी अफवाह है कि वे शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकलते हैं.

आगे पढ़े : ये है रतन टाटा की पहली और आखिरी फिल्म, जमकर बहाया पैसा लेकिन बड़े स्टार्स भी नहीं बचा पाए थे लाज.

क्या काम करते है जिमी टाटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में काम किया उनकी कुल सम्पति 12 हजार करोड़ रुपये हैं. जिमी टाटा के पास रतन टाटा की तरह, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स सहित कई टाटा कंपनियों कंपनियों में शेयरहोल्डर हैं. इसके अलवा जिमी टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के एक ट्रस्टी भी हैं. उनके पिता नवल टाटा ने उन्हें वसीयत में ये पद दिया है. आपको बता दें कि नवल टाटा असल में टाटा परिवार के सदस्य नहीं थे. सर रतनजी टाटा की पत्नी नवाजबाई ने नवल टाटा को गोद दिया था.

वही 90 के दशक में जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप्स से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके अलवा तमाम खबरों के मुताबिक जिमी कभी भी मोबाइल नहीं रखते हैं और अखबारों से ही उन्हें देश-दुनिया की जानकारी मिलती है. इसके बावजूद वह टाटा ग्रुप में होने वाली हर गतिविधि से वाकिफ रहते हैं. बता दें, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक टाटा ग्रुप के पास 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. लेकिन टाटा सरनेम वाले जिमी आम लोगों की तरह जिंदगी बिताते हैं. कई बार तो उनके आसपास रहने वाले लोगों को भी नहीं पता चल पाता कि वो रतन टाटा के भाई हैं.

आगे पढ़े : क्या रतन टाटा ने वाकई पाकिस्तान को टाटा सूमो बेचने से किया था इनकार? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच.

Bigg Boss 18: जेल में बंद अविनाश के कब्जे में राशन, नॉनवेज को तरस रही शिल्पा रोई खून के आंसू

0
Avinash Mishra and Shilpa Shirodkar fight
Source: Google

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ (Salman Khan Show Bigg Boss 18) पिछले सीजन से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस बार शो दर्शकों को मसालेदार कंटेन्ट परोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इन दिनों बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले अविनाश मिश्रा और चुम दरंग(Chum Darang-Avinash Mishra fight) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। इस लड़ाई के बाद अविनाश का घर से बेघर होना तय माना जा रहा था। लेकिन अविनाश फिलहाल घर से बेघर नहीं हुए हैं। बिग बॉस ने उन्हें जेल में डाल दिया है, साथ ही राशन भी उनके कब्जे  में दे दिया। इसके बाद अविनाश मिश्रा ने लोगों को दाने-दाने के लिए भी तरसाना शुरू कर दिया।

और पढ़ें:Bigg Boss 18: चुम दरांग के गाली देने पर भड़क उठे अविनाश मिश्रा, खो दिया आपा और शुरू हो गई हाथापाई, क्या होंगे शो से बाहर?

दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा से नॉनवेजिटेरियन्स के लिए नॉनवेजिटेरियन खाना मांगती नजर आईं। लेकिन अविनाश ने उन्हें खाना देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों खूब बहस हुई।

अविनाश और शिल्पा में झगड़ा- Avinash Mishra and Shilpa Shirodkar fight

‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) अविनाश मिश्रा के पास नॉनवेज मांगने आती हैं और कहती हैं कि हमें नॉनवेजिटेरियन्स के लिए नॉनवेज चाहिए। इस पर अविनाश मिश्रा कहते हैं कि नहीं मैडम, वो नहीं मिल सकता, सिर्फ बेसिक राशन ही मिलेगा। आप भी तो वेज खाते हैं ना? अविनाश मिश्रा की इस बात पर शिल्पा जवाब देती हैं कि आपको इससे मतलब नहीं रखना चाहिए कि मैं क्या खाती हूं और क्या नहीं खाती। वहीं, अविनाश मिश्रा जवाब देते हैं, “आप सबके गुड बुक्स में आने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप मेरे गुड बुक्स में कभी नहीं आ पाएंगे।”

फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिरोडकर

‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के बीच बहस काफी ज्यादा बढ़ गई। शिल्पा शिरोडकर अविनाश मिश्रा की बातों पर बहुत ज्यादा भड़क गईं और कहा, “मुझे आना ही नहीं है, मैं यहां तुम्हारे लिए नहीं आई हूं।” इस पर अविनाश मिश्रा साफ मना करते हुए कहते हैं कि उन्हें खाना नहीं मिलेगा। अविनाश की बातों से शिल्पा शिरोडकर फूट-फूट कर रोने लगती हैं। इसके बाद चाहत पांडे अपने हिस्से का खाना बनाने किचन में जाती हैं. लेकिन पहले चुम दरंग उन्हें रोकती हैं और बाद में रजत दलाल भी आकर उनके हाथ से खाना ले लेते हैं।

इस हफ्ते 10 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। तजिंदर पाल सिंह बग्गा और मुस्कान बामने पहले से ही नॉमिनेट थे। उनके बाद इस हफ़्ते शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए 8 कंटेस्टेंट में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, हेमा शर्मा, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक शामिल हैं।

और पढ़ें: पहली पत्नी के जाने के बाद डिप्रेशन में थे हरिवंश राय बच्चन, बिग बी ने बताया बरेली में हुई थी मां से पहली मुलाकात

Maruti Suzuki Wagon R Diwali Discounts Offers October 2024

0

The Wagon R has various offers depending on the variant. Buyers can get up to ₹ 25,000 cash discount for the CNG variant, ₹ 30,000 for the 1.0L Petrol variant, and up to ₹ 35,000 for the 1.2 MT & 1.0 AMT versions. The 1.2 AMT version has the highest cash discount of ₹ 40,000. An additional exchange bonus of ₹ 15,000 and corporate discount of ₹ 2,100 are also on offer. Dealer-end benefits on the CNG variant add up to ₹ 20,000.

MG Motor Diwali Discount Offers in October 2024: Astor, Hector, ZS ev, Gloster

0

MG Motor Discount Offers in October 2024 on Diwali Festival.

  • MG Comet – Rs 20K Cash + 20K Exchange + 20K Loyalty
  • MG Astor – Rs 25K Exchange + 20K Loyalty
  • MG Hector – Upto Rs 1.15 Lakh Cash + Upto Rs 65K Exchange Bonus + 20K Loyalty
  • MG Zs EV – Upto Rs 1.5 Cash + Upto Rs 1.5 Lakh Exchange Bonus
  • MG Gloster – Upto Rs 5 Lakh + Rs 1 Lakh Exchange Bonus

Tata Motors Festival Diwali Discount Offers October 2024: Nexon, Punch, Tiago, Curvv, Altroz, Safari

0

Tata Motors Festival Offers: Navratri, Diwali Season Discount Offers in October 2024 on Nexon, EV, Punch, Curvv, Tiago, Tigor, Altroz, Harrier, Safari.

Tata Motors Slashed Prices with Special Pricing Applicable on Tata Car till Festive Diwali Season

  • Tiago – Now Starts at Rs 4.99 Lakh. Only Rs 20K Exchange Bonus on Select Variants
  • Tigor – Now Starts at Rs 5.99 Lakh. Only Rs 20K Exchange Bonus on Select Variants
  • Tata Altroz  – Upto Rs 25K Cash + 20K Exchange + Rs 5000 Corporate
  • Tata Punch – Upto Rs 20K Cash (Petrol) / Rs 15,000 (CNG) + 3000 Corporate Discount
  • Tata Nexon – Now Start at Rs 7.99 Lakh. Dealer End Benefit of upto Rs 25K Cash + Rs 20K Exchange Bonus
  • Tata Punch EV – Now Start at Rs 9.99 Lakh Price
  • Tata Nexon EV – Now start at Rs 12.49 Lakh. Additional Dealer End Offer Scheme of Rs 50K on Select Model Variants including Corporate
  • Tata Curvv – Book Now and Get Delivery in Festival Navratri, Diwali
  • Tata Harrier – Now Start at Rs 14.99 Lakh. Additional Dealer End Offer Scheme of Rs 50K on Select Model Variants including Corporate
  • Tata Safari – Now Start at Rs 15.49 Lakh. Additional Dealer End Offer Scheme of Rs 50K on Select Model Variants including Corporate

 

दिवाली पर घर और ऑफिस में करें इस तरह से लक्ष्मी पूजन

0
Diwali Pujan
Source: Google

दिवाली, पुरे भारत में मनाये जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है. सनातन धर्म में दिवाली को बहुत धूम-धाम के साथ मानाया जाता है. चारो और जगमाहट देखने को मिलती है. यह पांच दिनों का त्योहार अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. हर दिन का अपना विशेष महत्व और रीति-रिवाज होते हैं. 2024 में, दिवाली का पर्व 29 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर को समाप्त होगा. तो चलिए आपको इस लेख में  , हर दिन की पूजा के विधि-विधान के बारे में बताते हैं. ताकि आप इस शुभ अवसर का भरपूर लाभ उठा सकें.

दीवाली पूजा मुहूर्त

दीवाली पूजा पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के धन कुबेर की पूजा की जाती हैं. हिन्दू धर्म में यह पूजा विशेष महत्व रखती है. दिवाली के दिन अपने जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए आपको अपने घर, दुकान, ऑफिस आदि में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. ताकि आपके घर परिवार के साथ आपके बिज़नेस में भी सुख समृधि बने रहे. इसके अलवा आपके धन भंडार हमेशा भरे रहे. वही अगर दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो दिवाली की शाम प्रदोष काल 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होगा इस समय चर चौघड़िया रहेगा जो शाम में 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके बाद रोग चौघड़िया लग जाएगा. शाम में मेष लग्न 6 बजकर 53 मिनट तक है. ऐसे में शाम 6 बजकर 53 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट से पहले गृहस्थ जनों को देवी लक्ष्मी की पूजा आरंभ करना शुभ रहेगा.

कैसे करें ऑफिस और दुकान में पूजा

  • दिवाली की पूजा करने से पहले अपनी दुकान और ऑफिस की साफ़ सफाई अच्छे से कर लें. उसके बाद मुख्य दरवाजे पर रंगोली और स्वास्तिक बनाएं साथ ही मुख्य द्वार पर आम और गेंदे के फुल से बने तोरण ज़रूर लगाएं.
  • देहली पर ऊं देहली विनायकाय नम: गन्ंध समर्पयामि मंत्र का जप करते हुए ही मांगलिक चिन्ह बनाएं और मुख्य द्वार पर थोड़ी रोली भी लगा दें.
  • इसके बाद ऊं देहली विनायकाय नम: पुष्पाणि समर्पयामि करते हुए पुष्प चढ़ाए.
  • दिवाली के मौके पर अपने कार्यस्थल के लिए एक नई कलम जरुर लेकर आएं और कलम को गंगाजल से शुद्ध कर उसपर मौली बांध दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.
  • इसके अलवा दुकान या ऑफिस में बनी तिजोरी की पूजा भी अवश्य करें सबसे पहले तिजोरी पर सिंदूर से स्वास्तिक और शुभ लाभ जैसा मांगलिक चिन्ह बनाएं और कुबेर के निम्नलिखित मंत्र का जप करें. इस दौरान हाथ में चावल और पुष्प लेकर कुबेर देवता का आवाहन करें.

Also Read: संतों के नाम के आगे क्यों लगते हैं श्री-श्री, 108 और 1008, जानिए क्या है इस उपाधि का मतलब.

घर पर पूजा करने के विधि विधान

इसके अलावा दीवाली के दिन घर पर पूजा करने के अलग विधि-विधान है. दिवाली के दिन घर में पूजा करने के लिए सबसे पहले यह जान लें की इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई मूर्ति जरुर लेकर आएं. दिवाली पूजन नई मूर्ति के साथ ही किया जाता है. अगर आपके पास चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा है तो उनपर गंगाजल तो उन्हें दूध, दही हल्दी चन्दन और गंगा जल से शुद्ध कर लें. वही लोग इस बात में कंफ्यूज हो जाते है कि आखिर घर के किस स्थान पर लक्ष्मी पूजन करना चाहिए. प्रचलित परंपराओं के अनुसार, लक्ष्मी पूजन कोषागर यानी की वह स्थान जहां पर आप अपना धन आदि रखते हैं. इसके अलावा लक्ष्मी पूजन के लिए दूसरा स्थान है आपके घर का पूजास्थल.

इसके अलावा आप चाहें तो घर के किसी एक कोने को अच्छे से साफ करके लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति के साथ पंचदेव की स्थापना जरूर करें. अब खुद कुश के आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी की षोडशोपचार पूजा करें. इसके बाद माता लक्ष्मी सहित सभी के मस्तक पर हलदी कुमकुम, चंदन और चावल लगाएं. वही घर में दीपक जलाने के पहले एक थाली में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित करके पूजा कर लें. तब जाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें.

also read: दिवाली पर सफाई करने के पीछे का कारण – Reason Behind Cleaning before Diwali.

Maruti Nexa DIwali Discount Offers October 2024 on Jimny, Fronx, Ciaz, Baleno, Vitara, XL6

0

Maruti Nexa Car Festive Navratri & Diwali Discount Offers in October 2024 on Jimny, Baleno, Ciaz, XL6, Grand Vitara, Fronx and Invicto.

Nexa Cars in Steep Discounts

  • Jimny – Rs 1.75 Lakh (Zeta) / Rs 2.3 Lakh (Alpha) including Finance through Maruti Suzuki Finance
  • Invicto – Rs 1 Lakh Consumer Offer on Alpha (finance through MSFF Maruti FInance) + Rs 25K Exchange Bonus on Exchanging Ertiga, XL6 with Invicto
  • Grand Vitara Strong Hybrid –  Rs 50K Cash + Total 5 Yr Warranty + 50K Exchange + Rs 3100 Corporate
  • Fronx Turbo –  Rs 25K Cash + Velocity Accessories Edition Worth Rs 43K + 10K Exchange
  • Grand Vitara Smart Hybrid Petrol (except Sigma) – Rs 20K Cash + Rs 30K on MSFF (Maruti Finance) + 30K Exchange + Rs 3100 Corporate

Nexa Cars with Regular Discounts

  • Ignis – Rs 35K (Sigma) / Rs 25K (MT – Delta, Zeta, Alpha) / Rs 30K (AMT). . Add on 15K Exchange + Upto Rs 3100 as part of Rural Offer
  • Baleno – Rs 20K (CNG) / 25K Cash (MT) / Rs 30K Cash (AMT). Add on 15K Exchange + Upto Rs 3100 as part of ISL Offer
  • Fronx 1.2 Petrol, CNG –  Rs 22.5K (Sigma) / Rs 15K Cash (Delta, Zeta & Alpha MT) / Rs 20K (AMT). Add on 10K Exchange. Additional Rs 3000 Accessories in Sigma
  • Ciaz –   Rs 15K Cash + 25K Exchange + 3000 Corporate
  • Jimny – 1.95 Lakh Cash (Zeta) / Rs 2.5 Lakh (Alpha)
  • XL6 – Rs 15K + 20K Exchange (XL6 Petrol) / 10K Exchange (CNG)

Additional: Also get additional Rs 5000 Scrappage Bonus on Scrapping your Existing Car and Buying in Exchange with New Maruti Nexa Car as per Maruti Suzuki T&C

Kia Diwali Festive Discount Offers October 2024 – Carens, Seltos, Sonet, Carnival

0

Kia Motor Navratri & Diwali Celebration Discount Offers in October 2024

  • Kia Sonet – Rs 10K Corporate Discount + Dealer End Offers. No Exchange Bonus
  • Kia Seltos – 1st Year Insurance + Rs 40K Exchange Bonus + 5 Year Warranty + Rs 15K Corporate Discount
  • Kia Carens – 5 Years Warranty (on Turbo & Diesel Variants) + Insurance Discount + Rs 15K Corporate Discount. No Exchange Bonus

Maruti Diwali Discount Offers October 2024 – Festive WagonR, Swift, Dzire, Brezza, Ertiga, Alto

0

Maruti Suzuki Arena Showrooms Discount Offers in October 2024 – Festive Navratri, Dussehra & Diwali Special

  • Alto K10 – Upto Rs 30K Cash (CNG) / Upto Rs 40K Cash (MT Petrol) / Upto 45K Cash (AMT). Add on 15K Exchange + 3100 Corporate
  • S Presso, Celerio – Upto Rs 35K Cash (MT – Petrol & CNG) / 40K Cash (AMT). Add on 15K Exchange + 2000 Corporate
  • Wagon R – Upto Rs 25K Cash (CNG) / 30K Cash (1.0 Petrol) / Upto Rs 35K Cash (1.2 MT & 1.0 AMT) / Upto Rs 40K Cash (1.2 AMT). Add on 15K Exchange + 2100 Corporate. Also are impressive dealer end offers on Wagon R CNG of upto Rs 20K as add on benefit
  • New Swift – NIL (CNG) / Rs 15K Cash (MT) / Rs 20K (AMT). Add on 15K Exchange Bonus + 2100 Corporate. Also are impressive dealer end offers on New Swift of upto Rs 19K as add on benefit
  • Dzire – Rs 10K Cash (MT) / 15K Cash (AMT). Add on 15K Exchange, No Corporate Discount
  • Brezza Urbano Edition– Rs 27K Cash (Lxi) / Rs 15K Cash (Vxi). Additional 15K Exchange Bonus
  • Brezza Zxi, Zxi+ – Rs 10K Cash + 15K Exchange Bonus
  • Ertiga – No Offers

Terms Apply. Offer on Select Model Variants in October 2024 in Select Cities