Trending

ममता दीदी के बदले-बदले मिजाज, मोदी जी की दीवानी हुई दीदी : Mamata Banerjee on PM Modi

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 20 Sep 2022, 12:00 AM

मोदी जी की दीवानी हुई ममता दीदी

विपक्षी पार्टियां और उनके नेता आए दिन CBI और ED की छापेमारी से परेशान होकर केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते रहते हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी के बारे में बोलते हुए कहा कि CBI और ED जैसे जांच एजेंसियों का दुरूपयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कर रहे हैं और इसका दोष भी उनको दिया जाना चाहिए ना की प्रधानमंत्री को। CBI अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

Also read- योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर, राम के अवतार में दिखे मुख्यमंत्री… AYODHYA में ‘राम मंदिर’ से पहले बना CM योगी का मंदिर ….

प्रधानमंत्री नहीं बल्कि दूसरे भाजपा नेता कर रहे जांच एजेंसियों का दुरूपयोग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। इन दिनों बंगाल के टीएमसी (TMC) के नेताओं पर जांच एजेंसियों के बढ़ते हुए छापों पर ममता बनर्जी ने कहा है कि, “मुझे नहीं लगता यह प्रधानमंत्री के निर्देश पर हो रहा है। यह सब भाजपा के कुछ स्थानीय और केंद्रीय नेताओं का किया धरा है, जो हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं”।

केंद्र का विपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं

ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के जरिये विपक्ष की आवाज को दबाए जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र का विपक्षी दलों के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। कुछ नेता जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं, इससे वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं। ममता ने आगे कहा कि सरकार की इन हरकतों से हमारी आवाज दबने वाली नहीं है। इससे तृणमूल डरने वाली नहीं है।

 केंद्र का काम लोगों के हित में नई नीतियां बनाना है ना की पार्टी का हित साधना

बंगाल विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बनर्जी ने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि केंद्र सरकार का एजेंडा और पार्टी के हित को भाजपा आपस में ना मिलाए। ममता ने इस बयान के जरिए यह कहना चाहा है कि ये देश के लिए अच्छा नहीं है कि पार्टी की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार का बेवजह इस्तेमाल किया जाए। ममता ने इसके जरिए भाजपा को यह संकेत दिया है कि पार्टी का हित अलग है और सरकार का अलग है। केंद्र का काम लोगों के हित के लिए नई नीतियां तैयार करके उनके क्रियान्वयन को देखना है ना की पार्टी का हित साधना। ममता ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ED और CBI के निशाने पर वो सूबे ज्यादा हैं जहां भाजपा की सरकार नहीं है। जैसे की महारष्ट्र, बंगाल, दिल्ली और अब बिहार भी केंद्र के निशाने पर है।

ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा सहयोगी सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है। अब वह बंगाल में भाजपा के सबसे बड़े नेता बन गए हैं। ममता ने विधानसभा में मतदान के दौरान सुवेंदु अधिकारी को निशाना बनाते हुए कहा, जो खुद भ्रष्टाचार के कई मामलों में सम्मिलित हैं, उनके घर पर जांच एजेंसियों ने कितने छापे मारे हैं ?

जांच एजेंसियों के निशाने पर विपक्ष

कांग्रेस सहित देश के कई विपक्षी नेता भाजपा के निशाने पर है। कुछ दिन पहले ही गांधी परिवार से नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर जांच एजेंसियों ने पूछ-ताछ की थी, वहीं बिहार में जांच एजेंसियों ने नौकरी के बदले जमीन मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी। पश्चिम बंगाल में भी चिट फंड घोटाले में एजेंसियां रेड कर रही हैं। ममता बनर्जी के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी ईडी की वजह से जेल में हैं। अगर आपको याद हो तो महाराष्ट्र में भी कुछ दिनों पहले तक जांच एजेंसियों ने छापेमारी के जरिए माहौल गरम कर रखा था। 

Also read- रामदेव : मेरे पीछे मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, एमएनसी माफिया, धार्मिक माफिया…क्या पतंजलि के खिलाफ हो रही साजिश.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds