रामदेव : मेरे पीछे मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, एमएनसी माफिया, धार्मिक माफिया…क्या पतंजलि के खिलाफ हो रही साजिश

रामदेव : मेरे पीछे मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, एमएनसी माफिया, धार्मिक माफिया…क्या पतंजलि के खिलाफ हो रही साजिश

रामदेव ने FSSAI की शुद्धता जांच पर उठाया सवाल

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पतंजलि का घी बिकता है और इसकी शुद्धता (Quality) पर आज-तक किसी ने सवाल नहीं उठाया। लेकिन भारत में पतंजलि का घी टेस्ट में फेल हो जाता है। रामदेव ने आगे कहा कि यह ऐसे ही बिना कारण नहीं हुआ है, इसके पीछे षडयंत्र चलाया जा रहा है।

Also read- ADANI का अगला TARGET RELIANCE | एशिया के सबसे अमीर आदमी की नजर अब रिलायंस पर….

हमारे खिलाफ चल रहा षडयंत्र

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि हमारे घी के सैंपल को ऐसे लैब में भेजा गया था जिसे पर खाने की शुद्धता जाँच करने के अधिकार नहीं है, वही दूसरे तरफ जब इसी घी के सैंपल को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) की लैब में जांच के लिए भेजा गया तो उन्होंने बताया कि इससे अच्छा घी हो ही नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि अब लोग खुद ही समझ सकते हैं की हमारे खिलाफ क्या षडयंत्र चल रहा है?

90 लोगों के खिलाफ लीगल नोटिस

बाबा रामदेव ने मीडिया को आगे बताया कि कुछ लोग पतंजलि का नाम खराब करने के पीछे लगे हुए है, पर हम उनसे डरते नहीं। ऐसे तक़रीबन 90 लोगों के खिलाफ हमने लीगल नोटिस जारी किए हैं। ऐसे लोग सामने से नहीं बल्कि छुप कर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और दुनिया के करोड़ो लोगों ने मुझपर और पतंजलि पर अपना भरोसा दिखाया है। 

रामदेव कर रहे पांच और कंपनियों के IPO लाने की तैयारी

योग गुरु रामदेव का पतंजलि (Patanjali) समूह अपनी पांच और कंपनियों का initial public offering (IPO) लाने की तैयारी में है। शुक्रवार 17 सितम्बर को बाबा रामदेव की जिसमे उन्होंने अपनी IPO से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया। फिलहाल, पतंजलि समूह की एकमात्र कंपनी पतंजलि फूड्स सिर्फ शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल को आने वाले कुछ समय में रामदेव शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेंगे।बाबा रामदेव ने आज पतंजलि की कामयाबी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की बात कही. इसी बीच उन्होंने अपने खिलाफ हो रही साजिशों का भी खुलकर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरी तरक्की से कुछ लोगों को दिक्कत है. उन्होंने मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, एमएनसी माफिया, धार्मिक माफिया का नाम देकर सब पर निशाना साधा है.

26 रुपये से 1345 रुपये पहुंची पतंजलि फूड्स के शेयर

फिलहाल, पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) एक मात्र बाबा रामदेव की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। रामदेव की यह कमपनी मुख्य रूप से Edible oil बनाती है। 2017 के सितंबर में पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत लगभग 26 रुपये थी, जबकि, गुरुवार को शेयर बाजार के बंद होने तक Patanjali Foods के शेयर 1345 रुपये के स्तर पर पहुंचे हुए थे।

2019 में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने रूचि सोया (Ruchi Soya) को 4,350 करोड़ रपये में खरीद लिया था। रामदेव ने 2022 में कंपनी का नाम रुचि सोया (Ruchi Soya) से बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) कर दिया था। 

Also read- LIC का जबरदस्त प्लान : बस एक बार करना होगा INVEST फिर जीवन भर पेंशन की टेंशन खत्म….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here