एक बार प्रीमियम का भुगतान करने पर पॉलिसी धारक को जीवन भर मिलेगी पेंशन
इंसान अपनी जवानी की कमाई में से थोड़ा बहुत बचाता है ताकि बुढ़ापे में उसे दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े। इस कारण भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना शुरू की है। जिसमें LIC ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम निकाली है। इस योजना के तहत, पॉलिसीधारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा जिसके बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलते रहेगी। LIC ने अपने न्यू पेंशन प्लान को 5 सितंबर को लॉन्च किया है। यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड इंडिविजुअल पेंशन प्लान है।
आपको बता दें की पॉलिसी होल्डर 5 साल के बाद ही इस स्कीम से पैसा निकाल पाएंगे। मतलब अगर आपने एक बार जब पैसे का निवेश करना शुरू किया तो आपका पैसा 5 साल के लिए एक तरीके से लॉक हो जाएगा। एनआरआई भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
क्या है नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड इंडिविजुल पेंशन प्लान ?
LIC के इस पेंशन स्कीम में निवेशक सिंगल प्रीमियम द्वारा या फिर रेगुलर प्रीमियम के जरिए निवेश कर सकते हैं। सिंगल प्रीमियम में कम से कम एक लाख रुपये और रेगुलर प्रीमियम में प्रति महीने 3000 रुपये जमा करने पड़ेंगे। इस पेंशन प्लान में निवेशक अपने हिसाब से मैक्समिम लिमिट चुन सकते हैं।एलआईसी की तरफ से कोई अपर लिमिट नहीं रखी गई है। निवेशक के पास कुछ शर्तों के तहत पैसा निकालने या जमा करने की अवधि को आगे बढ़ाने का विकल्प भी रहेगा। निवेशकों के लिए इस सरल पेंशन योजना के तहत दो विकल्प होंगे।
सरल पेंशन का पहला विक्लप
LIC सरल पेंशन योजना को चुनने के लिए दो विकल्प हैं. जिसमे पहला विकल्प यह है की पॉलिसीधारक पेंशन एकल जीवन के लिए ले सकते है। यानी पेंशन पति-पत्नी में से किसी एक से जुड़ी रहेगी, जब तक पेंशनभोगी जीवित है, उसे पेंशन मिलती रहेगी. उसकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए भुगतान किया गया मूल प्रीमियम उसके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा।
सरल पेंशन का दूसरा विक्लप
दूसरा विकल्प ज्वाइंट लाइफ के लिए है जिसमे पेंशन को पति-पत्नी दोनों के साथ जोड़ा जाता है। इसमें जोड़े में से जो भी अंत तक जीवित रहेगा, उसे पहले जैसी ही पेंशन मिलती रहेगी। जब दूसरा पेंशनभोगी भी दुनिया छोड़ देता है, तो नॉमिनी को वह आधार मूल्य दिया जाता है जो पॉलिसी लेते समय भुगतान किया गया था।
कुछ बातें ध्यान रखने योग्य
1. इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते हैं। इसे आप www.licindia.in की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।
2. योजना में न्यूनतम वार्षिकी 12,000 रुपये प्रति वर्ष है। यह राशि चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा.
3. अगर आप मासिक पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो महीने में कम से कम एक हजार रुपये का निवेश करना होगा.
4. इसी तरह तिमाही पेंशन के लिए एक महीने में कम से कम 3 हजार का निवेश करना होगा.