Flipkart और Amazon पर इस दिन शुरू होगी मेगा सेल, जानिए क्या मिलेंगे खास ऑफर
Amazon Flipkart Festival Sale : ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart और Amazon पर भी फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत होने वाली है. Flipkart और Amazon पर शुरू होने वाली इस फेस्टिव सीजन सेल में कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉचेस पर जबरदस्त ऑफर्स मिलेंगे साथ ही कस्टमर्स को कई प्रोडक्ट्स पर बम्पर छूट का ऑफर भी दिया जाएगा. Flipkart पर ये Big Billion Day सेल 23 तारीख से शरू होगी और 30 तारीख तक चलेगी और Amazon पर ये सेल 23 तारीख से शुरू होकर 28-29 दिनों तक चलेगी. वहीं Amazon पर लम्बे समय तक चलने वाली इस सेल को कंपनी ने Amazon Great Indian Festival का नाम दिया है.
Flipkart पर मिलेगा ये ऑफर
फ्लिपकार्ट की इस बिग बिलियन डेज सेल में कस्टमर्स को कैशबैक मिलेगा साथ ही अगर किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और EMI पेमेंट का इस्तेमाल करता है तो उसे 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. Paytm UPI, और वॉलेट के जरिये पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की बचत होगी. वहीं इस सेल में कस्टमर्स Pay Later ऑप्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेल में कस्टमर्स 1 लाख रुपये तक के क्रेडिट के साथ खरीदारी कर सकता है और ऐसा करने के लिए उसे Pay Later ऑप्शन को इस्तेमाल करना होगा. वहीं इस बिग बिलियन डेज सेल में कस्टमर महंगा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदते हैं तो फ्लिपकार्ट इन लोगों को ‘ओपन बॉक्स डिलीवरी’ की सुविधा देगा. फ्लिपकार्ट के मुताबिक़, इस सेल के दौरान बायर्स गेम खेल कर भी ईनाम जीत सकते हैं.
Poco F4, Pixel 6a, Poco X4 Pro 5G, Oppo Reno 8, Motorola Edge 30, Realme 9 5G, Poco C31, Vivo T1 5G और Samsung F13 को अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सेल आपके लिए फायदे के सौदा होने वाली है। इसके अलावा, यह सेल Noise, Asus और Poco द्वारा स्पॉन्सर्ड है, इसलिए इन ब्रांड्स में भी कुछ छूट की उम्मीद की जा सकती हैं. बता दें, इस सेल में Google Pixel 6a पर भी एक शानदार छूट है, जिसका खुलासा पहले ही हो चुका है.
Amazon Sale में मिलेगा ये डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival सेल सैमसंग और iQoo द्वारा स्पॉन्सर्ड है. Amazon Sale में 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा और ये डिस्काउंट एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन पर मिलेगा. इसी के साथ इस सेल में कस्टमर को लाइव ओनली (LIVE-Only) डिस्काउंट की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं ऐमेजॉन प्राइम मेंबर को इस अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एक्सेस एक दिन पहले ही मिल जाएगा. वहीं इस Sale में कस्टमर्स अमेज़न-पे के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें रिफंड और इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
सेल में इन चीजों पर मिलेगी भरी छूट
Amazon की इस Sale में Samsung, iQoo, LG, Xiaomi, Apple, Sony और दूसरे ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर मिलेगा. वहीं फ्लिप्कार्ट की इस सेल पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉचेस और गेमिंग कंसोल्स पर ऑफर्स मिलेगा. वहीं फ्लिप्कार्ट की इस सेल के दौरान विभिन्न कैटेगरीज समेत 90 ब्रांड्स पर भरी छूट मिलेगी.
Flipkart और Amazon की सेल पर से समान खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- Electronic item जैसे स्मार्टफोन, मोबाइल, लैपटॉप या कोई अन्य डिवाइस को खरीदने से पहले उसकी लॉन्च डेट जरुर देख लें। दरअसल, आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है वहीं कही ऐसा न हो कि आपके हाथों में पुरानी टेक्नोलॉजी वाला Electronic item ना आ जाए।
- Flipkart और Amazon पर मिलने वाले स्मार्टफोन, TWS और लैपटॉप पर कम कीमत देखने के बाद दूसरी वेबसाइट पर भी इनकी कीमत चेक कर लें।
- प्रोडक्ट की जरूरत हो तभी प्रोडक्ट को खरीदें साथ ही ये भी चेक करें कि इस प्रोडक्ट की कितनी वैल्यू है।