How to make Fertilizer: ऐसे तैयार करे पारिजात के पौधे के लिए खाद, खिल उठेंगे फूल…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 18 Oct 2023, 12:00 AM

How to make Fertilizer for Parijat Plant: पारिजात एक ऐसा मनमोहक फूल है, कुछ ही फूल ऐसे हा जो इतना महकते है. पारिजात एक ऐसा पौधा है जिसके फूल रत में खिलते है और सुबह सूरज की किरण के साथ गिर भी जाते है. इस पौधे को लोग अलग अलग नामों से जानते है जैसे पारिजात कोरल जैस्मिन,  ट्री ऑफ सोरो, नाईट जैस्मिन, हरसिंगार. इस फूल को खुशियों का प्रतीक माना जाता है. यह इंसान की मानसिक स्थिति के लिए अच्छा होता है. अगर आपके भी घर में यह पौधा है तो उस पर फूल नहीं आ रहे है आज हम आपको घर का बना ऐसे खाद के बारे में बताएंगे, जिससे आपके पारिजात के पौधे पर फूल आ जाएंगे.

और पढ़ें : Benefits of eating pulses: शाकाहारी के लिए प्रोटीन का सोर्स होती है ये दालें

गोबर की खाद 

cow dung Manure: पारिजात के पौधे में ऐसी मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए, जिसमे पानी न रुके. क्यों यह इस पोधे के लिए अच्छा नही है. पारिजात के लिए खाद बनाते समय 40- 50 प्रतिशत खेत की मिटटी का प्रयोग करना चाहिए. और 30 प्रतिशत गोबर, 20 प्रतिशत रेत का भी प्रयोग किया जाता है. जिसके बाद इन सबको मिक्स करे. फिर एक कप पानी डाले फिर से मिक्स करे. उसे एक दिन के लिए छावं में रखे. अगले दिन उसे अपने पारिजात के पौधे की मिटटी में डाल दे. कुछ ही दिनों बाद आपको फूल नज़र आने लगेंगे.

Parijat
Source – Google

नीम का खाद

Neem fertilizer: पारिजात की मिटटी के पौधे पर पहले गोबर डाले, उसके बाद नीम की पत्तो से उसे ढक दे. इसके बाद फिर से गोबर से एक ओर परत तैयार करे. उस परत पर फिर से नीम के पतों का एक परत बनाएं. उसमे पानी भर दे. 4-6 महीनों में एक अच्छा खाद बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पारिजात का पौधा अच्छा रहता है. पौधे पर फूल आते है.

Parijat
Source- Google

फलों के छिलकों से खाद

fertilizer from fruit peels: पारिजात के लिए फलों के छिलकों का भी खाद बनाया जाता है. फलो के छिलकों से खाद बनने के लिए सबसे पहले फलों के छिलकों को एक बर्तन में, उसमे मुझाये हुए फूल भी डाल सकते है. एक चुटकी नमक ले और साथ में बच्ची हुई चाय पती भी डाल सकते है. उसे ढक कर कुछ दिन रख दे. पारिजात के यह एक बेहतरीन खाद तैयार हो जायेगा.

इन खादों का प्रयोग करके हम पारिजात के पौधे पर फूल आने शुरू हो जाते है. परिजात के पौधे में कहते है कि इतना महक आती है कि सांप भी आ जाते है, इसीलिए इसके पास दिन का राजा नाम का पौधा भी लगाया जाता है.

और पढ़ें : Dyeing Hair with Henna: मेहंदी के रंग को बालों में लम्बे समय तक कैसे रखे ? जानिए यहां 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds