Dyeing Hair with Henna: मेहंदी हमारे देश में बालों को रंगने का सबसे कारगर उपाय है. भारत में लोग अपने सफेद बालों को रंगने के लिए मेहँदी का प्रयोग करते है. मेहन्दी बालों को रंगने का नेचुरल तरीका है. जिससे हमारे बाल केमिकल के बिना रंगे जा सकते है. लेकिन बहुत सारे लोगो को यह समस्या रहती है की सफेद बालों से मेहन्दी बहुत जल्दी उतर जाती है. आज हम आपके लिए इसी समस्या का हल लेकर आए है. जिससे आपके सफेद बालों से मेहँदी इतनी आसानी से नहीं उतरेगी. अगर आप इस तरीके से अपने सफेद आपको को मेहंदी से रंगे तो महीने भर तक आपके बालो से रंग नहीं उतरेगा. आईये आपको बताते है आपको इस समस्या का हल….
मेहंदी के रंग को बालों में लम्बे समय तक कैसे रखे ?
Dyeing Hair with Henna: बालों को मेहंदी से रंगना एक नेचुरल और आसन तरीका है, जिससे हम बिना केमिकल के अपने बालों को रंग सकते है. लेकिन बालों में मेहंदी के रंग को लम्बे से टिकने के लिए मेहंदी को भिगोते समय उसमे एक चम्मच हल्दी पाउडर, सरसों का तेल, मेथी पाउडर मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बना लें. और उसके बाद तुरंत अपने बालों में लगा ले.
बालों में मेहंदी कैसे लगाये
- सबसे पहले आपके बाल साफ और सूझे हुए होने चाहिए.
- बालों में हमेशा ऑर्गेनिक मेहंदी का प्रयोग करना चाहिए, जिससे बालों को बिना केमिकल के रंगा जा सकता है.
- फिर ऑर्गेनिक मेहंदी में एक चम्मच हल्दी पाउडर, सरसों का तेल, मेथी पाउडर मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बना लें.
- उस पेस्ट को अपने हाथों में गल्प्स पहन कर सारे बालों में लगा लें.
- बालों में मेहंदी लगाने के बाद बालों को किसी प्लास्टिक की थैली से ढक ले, वर्ना मेहंदी के सूखने पर बल टूट जाते है.
- मेहंदी को बालों में 2-3 घंटे रखे, इससे ज्यादा रखने से बल ड्राई हो जाते है.
- मेहंदी लगा कर न सोए, इससे बल बहुत ज्यादा मात्रा में टूट जाते है.
- मेहंदी को रात भर भिगोने की जरूरत नहीं होती, जब भिगोए उसके तुरंत बाद लगाने से अच्छा रिजल्ट आता है.
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे
- ज्यादा ऑयली बालों के लिए मेहंदी अच्छी होती है, बालों को थोडा ड्राई बना देती है.
- पतले बालों के लिए भी मेहंदी अच्छी होती है. पतले बालों पर मेहंदी से एक परत बन जाती है.
- मेहंदी बालों को कंडीशनिंग का काम करती है.
और पढ़ें : ओवरईटिंग से बचने के लिए इस तरह खाएं रोटी, हर दम रहेंगे स्वस्थ