Trending

पहली बार भारत सरकार के ख़िलाफ़ खुलकर बोला ‘Twitter’, जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 13 Jun 2023, 12:00 AM

एलन मस्क को अपनी ‘ट्विटर’ जैसी विख्यात कंपनी को बेच देना वाले पूर्व को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने भारत को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. जिसमे उन्होंने ठीक सत्यपाल मलिक की तरह ही सरकार विरोधी बयान दिए हुए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत की तरफ से ट्विटर को कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश की गई थी.

jack dorsey
source-google

डोर्सी के दावे की माने तो उनपर भारत सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने के लिए कई बार दबाव बनाया गया था कहा गया था. अब विपक्ष इस मामले को उछाल रहा है और मोदी सरकार पर हमलावर है. हालांकि अब तक सरकार की तरफ से इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ALSO READ: अजमेर दरगाह के खादिम का गैंगरेप कांड फिर क्यों है चर्चा में?

जैक डोर्सी का इंटरव्यू वायरल

दरअसल यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की तरफ से ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई. जिसमें डोर्सी भारत सरकार को लेकर ये दावा करते दिख रहे हैं. YouTube चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए इंटरव्यू की ये क्लिप है. इस इंटरव्यू को अब कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

अधिकारियों पर छापे और बंद की धमकी- जैक डोर्सी

यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पिछले साल ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके जैक डोर्सी से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें विदेशी सरकारों के किसी दबाव का सामना करना पड़ा है? जिसके जवाब में डोर्सी ने भारत का जिक्र कर कई बड़े दावे किए. जैक डोर्सी ने दावा किया कि भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने की कई सिफारिशें की गईं, इसमें वो पत्रकार शामिल थे, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे. डोर्सी ने दावा किया कि इस दौरान धमकी दी गई कि हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे या फिर आपके अधिकारियों के घरों पर छापेमारी होगी. एक लोकतांत्रिक देश भारत में ये सब हुआ.

supreme court of india
source-google

जैक डोर्सी ने अपने जवाब में भारत के अलावा तुर्किए का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि तुर्किए ने भारत की तरह ही ट्विटर को धमकी दी. इस देश की सरकार ने भी ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी. जिसके चलते अक्सर सरकार के साथ कोर्ट की लड़ाई चली और ट्विटर को इसमें जीत मिली.

ALSO READ: नोएडा में 30 से ज्यादा फार्म हाउस पर चला बुलडोजर. 

कांग्रेस ने साधा निशाना

ट्विटर के को-फाउंडर डोर्सी के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर लिखा, “लोकतंत्र की जननी- अनफिल्टर्ड.” इसके बाद उन्होंने जैक डोर्सी के बयान को कोट करते हुए लिखा, “किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, मोदी सरकार ने हम पर दबाव डाला और कहा कि हम आपके दफ्तरों को बंद कर देंगे, आपके कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे. अगर आपने हमारे कहे का पालन नहीं किया.”

वापस लेने पड़े थे कृषि कानून

मोदी सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान करीब एक साल तक जमा रहे, जिसके बाद नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान किया. इस दौरान सरकार ने माना कि वो किसानों तक अपनी बात पहुंचाने में सफल नहीं रही. इस पूरे किसान आंदोलन के दौरान सरकार की जमकर आलोचना भी हुई.

ALSO READ: मुझे ख़ुश करो नहीं तो…भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना दिल्ली सरकार का हसनपुर डिपो. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds