Bulldozer action on Farmhouses in Noida – साल 2022 में नोएडा प्राधिकरण ने एक करवाई की थी और ये करवाई डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस के खिलाफ की गयी है. वहीं इस करवाई के तहत 100 से ज्यादा फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया गया था. वहीं इस बीच अब नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस के खिलाफ एक्शन लिया है और इस करवाई के दौरन 30 से ज्याद 30 से ज्यादा फार्म हाउसों को तोड़ दिया गया है.
Also Read- Noida Authority : कानपुर के बाद नोएडा के Hps फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप!.
रितु माहेश्वरी के आदेश पर हुआ एक्शन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर नोएडा प्राधिकरण की टीम यमुना के डूब क्षेत्र में पहुंची। वहीं मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा नोएडा प्राधिकरण के काफी अधिकारी भी मौजूद रहे। और इसके बाद यहाँ पर अवैध रूप से बने हुए फार्म हाउस को तोड़ा गया. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर अवैध फार्म हाउस के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी फार्म हाउस यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने हुए हैं. कुछ फार्म हाउस के मालिक हाई कोर्ट में स्टे भी लेकर आ गए थे, लेकिन प्राधिकरण ने उसके बावजूद भी एक्शन लिया सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि आगे भी अवैध बने हुए फार्म हाउस के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. यह सभी डूब क्षेत्र में आते हैं और डूब क्षेत्र में निर्माण करना अपराध है.
रितु माहेश्वरी के आदेश पर नोएडा के सेक्टर 135 में 30 से ज्यादा फार्म हाउस पर चला बुलडोजर. #noida #noidaauthority @NoidaAuthority #UttarPradesh @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/mOpm4npYKl
— Nedrick News (@nedricknews) June 6, 2023
30 से ज्यादा फार्म हाउसों को गया तोड़ा
एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण ने नंगला अदुल्लापुर (Bulldozer action on Farmhouses) में 30 से ज्यादा फार्म हाउसों को तोड़ा। यह फार्म हाउस करीब 1.57 लाख वार्गमीटर जमीन पर बने हुए थे। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं इस करवाई के दौरन मौके पर हल्का विरोध हुआ लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लोगो को समझा कर शांत कराया.
कार्रवाई के बाद दी गयी चतावनी
इससे पहले भी नोएडा प्राधिकरण ने फार्म हाउस को तोड़े थे। उस दौरान करीब 150 फार्म हाउस तोड़े गए थे। जिसके बाद फार्म हाउस वाले हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने फार्म हाउस के प्रत्यावेदन निस्तारित करने के लिए कहा। प्राधिकरण ने सभी प्रत्यावेदनों का निस्तारण किया। इसके बाद एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया और मंगलवार को सेक्टर 135 के नंगली असदुल्लापुर में 30 से ज्यादा फार्म हाउस तोड़ दिए गए। साथ ही चतावनी दी गई की दोबारा बनाए जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
जानिए क्या है पूरा मामला?
नोएडा में यह मामला काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. साल 2022 में भी नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई हमें देखने को मिली थी, जब एक साथ प्रशासन ने 100 से ज्यादा फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया था. अथॉरिटी ने तब तीन क्लब और 124 फार्म हाउस ध्वस्त किए थे. अपने एक सर्वे के आधार पर अथॉरिटी ने तब 1000 फार्म हाउस को चिह्नित कर उसे अवैध घोषित कर दिया था, जिसके बाद फार्म हाउस के मालिकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
Bulldozer action on Farmhouses in Noida – कोर्ट की ओर से कहा गया कि फार्म हाउस के मालिक, प्राधिकरण के सामने अपनी लिखिति आपत्ति जमा करा सकते हैं, जिसके बाद प्राधिकरण इसकी जांच करेगा. कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया कि नियम के मुताबिक प्राधिकरण इसमें कार्रवाई भी कर सकता है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि प्राधिकरण ने सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया है और जिनके खिलाफ भी सबूत मिले हैं…उन पर एक्शन लेने की तैयारी में है.
वहीं, नवंबर 2022 में प्राधिकरण ने 30 फार्म हाउसों को ध्वस्त किया था, अब तक कुल 150 फार्म हाउस तोड़े जा चुके है. Noida Authority Farmhouse case – इसके अलावा 11 जून 2022 को सेक्टर 135 के एक फार्म हाउस में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी काफी बवाल मचा था. यह मामला भी इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद कोर्ट ने सेक्टर 135 में जमींदोज किए गए एक फार्म हाउस को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण और राज्य सरकार से जवाब मांगा था.
Also Read- फार्म हाउस को ध्वस्त करने वाली Noida Authority इन सवालों से कैसे बचेगी?.