Trending

Elon Musk ने Twitter से किया अपने प्रतिद्वंदी Koo को निलंबित, बड़े-बड़े पत्रकार भी हैं निलंबन में शामिल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 17 Dec 2022, 12:00 AM

Koo के ट्विटर अकाउंट को किया ससपेंड 

एक तरफ जहां एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को जब से अधिग्रहण किया है उस समय से ये दोनों लगातार मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दूसरी तरफ अब एलन मस्क ने ट्विटर पर से भारत के घरेलू विकल्प Koo को ससपेंड कर दिया है। ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के नियमों का उल्लंघन करने के लिए Koo के एक ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था। 

Also read- शराब पियोगे तो मरोगे … कोई सरकारी मुआवजा नहीं :Nitish Kumar

बड़े-बड़े पत्रकार भी हैं निलंबन में शामिल 

इन दिनों मस्क अपने नीतियों को लेकर मीडिया में खासा चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बार मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट से सिर्फ अपने प्रतिद्वंदी Koo को ही नहीं निलंबित किया है बल्कि इस बार मस्क के टारगेट पर बड़े-बड़े मीडिया हाउसेस के पत्रकार भी हैं। मस्क द्वारा किये गए इस बार के निलंबन में CNN, वाशिंगटन पोस्ट (Washington Post), और न्यू यॉर्क टाइम्स (New York times) के पत्रकारों का भी नाम हैं। 

Koo ने घेरा मस्क को 

दूसरी तरह ट्विटर की तरह ही काम करने वाला भारत का माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू (Koo) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उसके एक ट्विटर अकाउंट को ससपेंड कर दिया गया था। ट्विटर के इस बड़े निलंबन में मैस्टोडॉन के एक अकाउंट भी शामिल है। अगर आप मैस्टोडॉन के बारे में नहीं जानते तो यह एक ओपन-सोर्स सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप को सोशल मीडिया पर ट्विटर का सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी मन जाता है।

Koo के सह-संस्थापक ने ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर कू का अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे क्या असली वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि मस्क की ओर से हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगाए गए निजी जानकारी लीक करने के आरोपों पर भी कहा कि, “पहले से मौजूद जानकारी को पोस्ट करना गलत नहीं है। आखिर वो अपने प्रतिद्वंदी को क्यों खत्म करना चाहते हैं? जिन पत्रकारों ने ऑनलाइन लेख पोस्ट किए, वे गलत कामों में नहीं शामिल थे।”

मस्क के लाइव लोकेशन को किया गया था शेयर 

अगर ट्विटर और मस्क की बात करे तो अभी तक इस निलंबन को लेकर दोनों की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया नहीं आई है। मस्क ने इस बड़े निलंबन पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है लेकिन उन्होंने एक ट्वीट जरूर किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था कि, “दिन भर मेरी आलोचना करना सही है लेकिन मेरा रियल टाइम लोकेशन को मेरे अनुमति के बिना शेयर करना और मेरे परिवार को खतरे में डालना बिलकुल भी सही नहीं है।” 

मस्क ने हाल ही में  नियमों में बदलाव किये थे जिसमें यह भी था  की कोई भी ट्विटर उपयोगकर्ता किसी भी दूसरे उपयोगकर्ता का लोकेशन उसके सहमति के बिना नहीं शेयर कर  सकता है, अगर किसिस ने भी ऐसा किया थो उसे ट्विटर के नियमों का उल्लंघन समझा जायेगा। 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds