जांच कमेटी ने उपराज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। जेल में धोखाधड़ी मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जो आप के नेताओं पर आरोप लगाया था, उसकी जाँच कर रही कमेटी ने अपना रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंप दिया है। इस कारण तिहार में बंद आप के मंत्री सतेंद्र जैन (AAP minister Satendra Jain)और अन्य की मुश्किलें बढ़ सकती है। तीन सदस्य कमेटी के रिपोर्ट में कहा गया है कि चन्द्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और जेल के DG संदीप गोयल (Jail DG Sandip Goyal) पर उगाही के जो आरोप लगाए थे, यह काफी गंभीर हैं, इस कारण मामले की जांच किसी जांच एजेंसी से करवानी चाहिए।
आपको बता दे की, सुकेश द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली एक जाँच कमेटी का गठन किया था। इस जांच कमेटी ने जेल में बंद सुकेश से दो बार यानी की 14 और 15 नवंबर को मुलाकात की और पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल सचिवालय को सौंप दी।
Also read- पाक विदेश मंत्री ने PM मोदी को बोली भद्दी बातें, गुजरात का कसाई भारत का प्रधानमंत्री…
सुकेश: केजरीवाल भी थे लेनदेन में उपस्थित
ठग सुकेश के आरोपों के मुताबिक उसने तिहार में बंद सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रूपये दिए हैं। सुकेश ने आगे कहा कि 50 करोड़ आप से राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए दिए थे जबकि बाकी बचे हुए 10 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि के रूप में दिए थे। ठग सुकेश ने यह भी कहा कि उसने जैन के साथ-साथ ही जेल के तत्कालीन महानिदेशक संदीप गोयल को भी पैसे देने का आरोप लगाया था। तीन सदस्य जांच कमेटी ने 14-15 नवंबर को मंडोली जेल में दो बार सुकेश से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया था। मीडिया ख़बरों के अनुसार सुकेश ने दोनों बार अपने बयानों में एक ही आरोप को दोहराया है कि असोला माइंस स्थित परिवहन मंत्री के फार्म हाउस पर सत्येंद्र को 50 करोड़ रुपये काभुगतान किया गया। इस पूरी राशि का भुगतान किस्तों में किया गया है और इस पैसे की लेनदेन की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को भी थी।
लोकेशन और चैट्स के आधार पर दिख रही सच्चाई
अपने बयानों में उसने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैन और गहलोत के साथ मुख्यमंत्री भी सुकेश की ओर से एक होटल में आयोजित डिनर में उपस्थित थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर की सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत से चैट और फोन कॉल्स पर हुई बातचीत और लेन-देन के समय इन सभी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कमेटी को सुकेश के बयान में सच्चाई दिखती है। सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल इस रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच जल्द किसी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा करवा सकते हैं।