पाक विदेश मंत्री ने PM मोदी को बोली भद्दी बातें, गुजरात का कसाई भारत का प्रधानमंत्री...

By Reeta Tiwari | Posted on 16th Dec 2022 | विदेश
Pak Foreign Minister

बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को बताया कसाई

हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आतंकवाद (terrorism) को खत्म करने का संदेश दिया था. वहीं एस जयशंकर के इस बयान को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री (Pakistani Foreign Minister) बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक भाषा (offensive language) का प्रयोग किया. जिसके बाद देशभर में उनका विरोध हो रहा है साथ ही प्रधानमंत्री ऐसे शब्द बोलने पर उनके पुतले फूके जा रहे हैं. 

Also Read- मस्क का आरोप ट्विटर ने मना कर दिया था बाल शोषण के खिलाफ कार्रवाई से, डॉर्सी ने किया पलटवार.

जानिए क्या था पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी (PM modi) पर निजी हमला बोलते हुए उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) से की. न्यूयॉर्क  (New York) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने पीएम मोदी के लिए बेहद ही घटिया भाषा बोलते हुए कहा कि, "मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री (prime minister of india) है." वहीं उनके इस बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया है. वहीं बिलावल ने पीएम मोदी के साथ ही आरएसएस (RSS) पर भी हमला बोला था.

बीजेपी ने किया विरोध का ऐलान 

वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के इस बयान के बाद बीजेपी  (BJP) आक्रामक हो गई है. पार्टी दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास (Pakistani Embassy) के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. बिलावल के बयान को लेकर दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेगे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लिखा, "BJYM (भाजपा युवा मोर्चा) ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की PM मोदी के खिलाफ घटिया टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. जिस देश का एकमात्र निर्यात आतंकवाद है, उससे इससे बेहतर कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती. आज दोपहर 3 बजे पाक दूतावास, नई दिल्ली के पास विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे."

एस. जयशंकर ने साधा पाकिस्तान पर निशाना  

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) के कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है और पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए. बिलावल भुट्टो को एस जयशंकर का यह मुखर बयान रास नहीं आया औऱ उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.