मस्क का आरोप ट्विटर पर लगाया गंभीरआरोप
ईलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच काफी घमासान के बाद यह नीली चिड़ियां मस्क की तो हो गई लेकिन अभी भी मस्क और ट्विटर के बीच काफी कुछ होना बचा हुआ है। दुनिया की सबसे आमिर इंसानों की गिनती में आने वाले मस्क ने 9 दिसंबर को एक ट्वीट किया और कहा कि काफी सालों से ट्विटर ने बाल शोषण पर कार्रवाई करने से इंकार करता रहा है।
Also read- उत्तर प्रदेश दिखावे का दांत लेकिन भाजपा की असली ताकत है गुजरात
बच्चों की सुरक्षा को लेकर ट्विटर रही विफल
इसी ट्वीट को लेकर एलोन मस्क और संस्थापक जैक डोरसी (Jack Dorsey) के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मस्क ने आरोप लगे है की उनके द्वारा ट्विटर संभालने से पहले यह माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट (micro blogging website) बच्चों की सुरक्षा करने में विफल रहा। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “यह एक अपराध है कि उन्होंने सालों तक बाल शोषण पर कार्रवाई करने से मना कर दिया!”
मस्क ने ट्विटर पर और भी अधिक गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि ट्विटर ने यह दावा करते हुए बच्चों के दिमाग पर गलत असर डालने वाली तस्वीरों को हटाने से इनकार कर दिया, कि यह उसकी नीतियों का उल्लंघन नहीं करता है।
डॉर्सी ने किया इंकार
मस्क के इस आरोप का पलटवार करते हुए ट्विटर संस्थापक जैक डॉर्सी ने कहा कि मस्क गलत आरोप लगा रहे हैं। डॉर्सी ने मस्क के उस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा की, “यह गलत आरोप है।”
कर्मचारियों के कहने पर भी कोई एक्शन नहीं
ट्विटर संस्थापक डॉर्सी के इस बचाव वाले ट्वीट के जवाब में मस्क ने तुरंत ही एक ट्वीट कर दिया। मस्क ने अपने इस ट्वीट में ट्विटर के प्रति अपने आरोपों को और स्पष्ट करते हुए कहा कि ट्विटर के कर्मचारी के समझाने के बाद भी उस समय इस मामले पर कुछ नहीं किया गया जबकि मैंने इस पर ट्विटर संभालते ही काम करना शुरू कर दिया।
टेस्ला (Tesla) के मालिक मस्क ने अपने जवाबी ट्वीट में लिखा था कि, “जब एला इरविन (Ella Irwin), जो अब ट्रस्ट एंड सेफ्टी चलाती हैं, इस साल की शुरुआत में ट्विटर से जुड़ी थी, उस समय तक लगभग कोई भी बाल सुरक्षा पर काम नहीं कर रहा था। इरविन ने इस मामले को उसी समय सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल के समक्ष उठाया था, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। जबकि मैंने इसे तुरंत प्राथमिकता दी।”