Trending

26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Feb 2021, 12:00 AM | Updated: 03 Feb 2021, 12:00 AM

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटनाओं ने देश को शर्मसार किया। ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पाद मचाया। दिल्ली में जगह जगह पर हिंसक घटनाएं हुईं। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को 12 लोगों की तस्वीरें जारी की है, जिस पर लाल किले समेत अन्य जगहों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है।

जिन लोगों की तस्वीर पुलिस ने जारी की उन 12 उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडे थे और इन्होनें हिंसा के दौरान कई जगहों  पर हिंसा की और पुलिसवालों पर हमला किया था। क्राइम ब्रांच को हिंसा की जांच करते हुए वीडियो मिले थे। जिसकी फिर वीडियो एनेलेटिकल के जरिए और फॉरेसिंक टीम की मदद से चेहरों की पहचान की गई।

जिन 12 लोगों की पहचान हुई है, पुलिस उन आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी है जिससे इनको गिरफ्तार किया जा सके। ऐसा बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी पंजाब और यूपी के हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा की जांच काफी तेजी से की जा रही हैं। पुलिस लगातार इन हिंसा के पीछे जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में जुटी है। बीते दिनों पुलिस ने आम जनता से आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी थीं। पुलिस ने कहा था कि अगर किसी के पास हिंसा से जुड़े कोई वीडियो, फोटोज या फिर अन्य चीज हो तो उसे साझा करें। क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया के जरिए अब तक करीबन एक हजार वीडियो मिल चुके हैं, जिनके जरिए आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस पर हुई इस हिंसा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसवाले घायल हुए थे। कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई थीं। दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस अब तक 44 FIR दर्ज कर चुकी हैं।

ये है आरोपियों की तस्वीर-

26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News 26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News 26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News 26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News 26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News 26 जनवरी हिंसा: वो 12 चेहरे जिनकी तलाश में पुलिस, ट्रैक्टर परेड के दौरान मचाया था उत्पाद, जारी हुई तस्वीरें... — Nedrick News

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds