Trending

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सली हमले में मारे गए ड्राइवर की बेटी ने जवानों को लेकर किया खुलासा!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 27 Apr 2023, 12:00 AM

Chhattisgarh Naxal Attack Updates – बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ और इस हमले में 10 DRG जवानों के साथ एक ड्राइवर शहीद हो गया. वहीं जिस ड्राइव की इस हमले में मौत हुई है उसकी बेटी ने अपने पिता की मौत को लेकर एक खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस ड्राइवर की इस नक्सली हमले में मौत हुई है उसका नाम धनीराम यादव है और अपने परिवार को बिना बताए जवानों को वाहन में अरनपुर लेकर गए थे, लेकिन बुधवार को दोबारा वापस घर नहीं लौटे. मृतक धनीराम के परिवार में पत्नी और उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे स्कूल की पढ़ाई करते हैं. परिवारवालों ने बताया की धनीराम ही उनके जीने का सहारा था. इस घटना में उनका सब कुछ बर्बाद हो गया.

Also Read- पुंछ अटैक: क्या अभी से ही बनाया जाने लगा है 2024 के लिए माहौल? 

Chhattisgarh Naxal Attack Updates

धनीराम की बड़ी बेटी 11 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है और बेटा 7वीं कक्षा में है. बेटी बंसती ने रोते हुए कहा कि पापा को बोला था जवानों को लेकर मत जाना, बिना बताए गए और नक्सलियों ने मार डाला. वहीं धनीराम की पत्नी का कहना है कि उन्होंने इससे पहले धनीराम को कई बार जवानों के लिए गाड़ी चलाने से मना किया, लेकिन वो नहीं माने. मंगलवार को भी घर से निकले और शाम तक वापस लौटने की बात कही. घटना वाले दिन भी उन्होंने दोपहर तक आने की बात कही थी, लेकिन वो नहीं लोटे. उनके देवर ने उन्हें बताया कि नक्सलियों ने उनके वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है और उनकी मौत हो गई है.

पत्नी ने सरकार से की ये मांग

वहीं धनीराम की मौत के बाद उसकी पत्नी ने उन्होंने बताया कि परिवार में कमाने वाले केवल एक वही थे. उन्हें अब अपने और बच्चों की भविष्य की चिंता सताने लगी है. धनीराम के बच्चे भी पूरी तरह से स्तब्ध हैं. वहीं धनीराम की पत्नी ने सरकार से उनकी बेटी को नौकरी देने और मुआवजे की मांग की है.

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला 

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों ने डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। डीआरजी जवानों की टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी और इसी दौरान उनकी गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर दिया. वहीं ये धमाका इतना भीषण था कि घटना स्थल पर चौड़ी सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया।

Also Read- पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 200 मकानों पर प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds