Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक खबर आई है और ये खबर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 200 मकानों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से तोड़ने को लेकर है. दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले में करीब 400 बीघा जमीन पर अतिक्रमण के मामला सामने आया है. वहीं इस अतिक्रमण मामले को लेकर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 200 मकानों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया गया.
Also Read- हां हां हां…ये ‘भिखमंगा’ पाकिस्तान भारत को धमका रहा है!
पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 200 मकानों पर चला बुलडोजर
जानकारी के अनुसार, जिन जगहों पर बुलडोजर चलाया गया वहां पर पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू रह रहे थे और ये पूरा मामला राजीव गांधी सेक्टर सी के नजदीक चौखा गांव इलाके का है। इस इलाके पर रह रहे लोगों के 70 मकानों समेत 200 निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया.
घर टूटते हुए देख महिलाएं लगी रोने
वहीं इस करवाई के तहत सैकड़ों की संख्या में लोग घरों के बाहर नजर आए. तो वहीं अपना घर टूटता हुआ देख महिलाएं रोने लगी, बच्चे चीखने चिल्लाने लगे, तो वहीं परिवार के पुरुष कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए 70 मकानों समेत 200 निर्माण तोड़ दिए और करवाई पूरी करी.
नोटिस जारी करने के बाद हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई में तीन से चार बुलडोजर आए थे और बुलडोजर की मदद से कुछ करीब 200 घर तोड़ दिए गए. वहीं निर्माण तोड़ने से पहले वहाँ रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया था और नोटिस देने के बाद ही निर्माण तोड़े गए। वहीं इस करवाई को लेकर जेडीए यानी जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि यह जमीन सरकारी है और इस जमीन पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा कराने के लिए पाकिस्तान से आए हुए विस्थापितों को बसा दिया.
अरबों रुपए हैं इस जमीन की कीमत
जिस जमीन पर बुलडोजर चला है वो जमीन अरबों रुपए की है, जबकि पाकिस्तान से आए हिंदुओं का कहना है कि इस जमीन पर रहने से पहले उन्होंने पैसे देकर यह जमीन खरीदी है, उसके बाद यहां रह रहे हैं। वहीं जेडीए के अधिकारियों का ये भी कहना है कि इसमें कुछ स्थानीय लोग तो शामिल है ही साथ में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने की भी जानकारी है.
भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने पूरी की करवाई
वहीं सोमवार को हुई इस कार्रवाई के तहत बवाल हुआ क्योंकि जेडीए के अधिकारी जमीन से पत्थर हटाने के लिए आए तब भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में राजधानी जयपुर भी सूचना भेजी गई है। साथ ही बड़े अधिकारियों को भी बताया गया है। ज्सिके बाद भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने इस पूरी करवाई को अंजाम दिया.
Also Read- ‘खालिस्तानियों का बाप है लॉरेंस बिश्नोई, फ्री हैंड मिल गया तो…’.