आज कल तो बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है और अब तक कई सारे सलेब्स शादी भी कर चुके हैं कुछ अभी करने भी वाले है. इसी बीच एक नई खबर आई है और वो है हमेशा अपने बयानों को लेकर ट्रोलर के निशाने पर बनी रहने वाली स्वरा भास्कर. इन्होने समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता फहद अहमद(Fahad Ahmad) से शादी कर ली है. इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन वायरल होने कि खास वजह इनकी शादी नहीं बल्कि इनका अलग धर्म है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब ने शादी के लिए अपने धर्म के बंधन को तोड़ा है. इस लिस्ट में काफी बड़े नाम शामिल हैं. जैसे शाहरुख़ खान, करीना कपूर, और सैफ अली खान.
1. मनोज बाजपेयी और शबाना रजा
अपनी फिल्मों की ही तरह मनोज बाजपेयी अपनी रियल लाइफ में भी एक फैमिली मैन (Family Man) ही हैं. साल 2006 में मनोज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना रजा से शादी की थी. मनोज बाजपेयी ने हे एक बार खुलासा किया था.उन्होंने जब शबाना को पहली बार 1998 में एक पार्टी में देखा तो पहली ही नज़र में उनसे प्यार हो गया था. मनोज कि पहली शादी दिल्ली कि एक लड़की से हुयी थी जिससे बाद में तलाक हो गया था.
ALSO READ: मनोज बाजपेयी की वो फिल्म जिसकी वजह से खोने वाला था उनका मानसिक संतुलन
2. सुनील शेट्टी और मोनिशा कादरी
हेरा फेरी के सुपरस्टार सुनील शेट्टी की तरह उनकी पत्नी काफी जानी मानी बिजनेसमैन हैं. माना या मोनीषा कादरी गुजरात के एक मुस्लिम फैमिली से संबंध रखती हैं. सुनील पहली नजर में ही माना को पसंद कर चुके थे.
दोनों ने करीब 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया और एक तरफ ये भी था कि अलग-अलग धर्म से होने कि वजह से इनके पेरेंट्स भी इस शादी से इनकार कर रहे थे. लेकिन साल 1991 पर लंबे इंतजार के बाद वो आखिरकार मान गए. और दोनों ने शादी कर ली.
3. स्वरा भास्कर और फहद अहमद
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहद अहमद का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. स्वरा के पति मुस्लिम हैं और समाजवादी पार्टी के नेता हैं. खास बात ये है कि दोनों कई बार साथ में ईवेंट और रैलियों में स्टेज शेयर कर चुके हैं. फहद से उनकी पहली मुलाकात एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ही हुई थी. जिसमे में उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई थी.
4. शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान ने करीब 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों ने 1991 में शादी की थी. हालांकि दोनों की शादी आसान नहीं थी. गौरी के परिवार को दिखाने के लिए शाहरुख खान 5 साल तक हिंदू बनकर रहे थे, पर जब सच सामने आया तो बवाल हो गया था.
इसके बाद दोनों को तीन बार शादी करनी पड़ी. पहली शादी कोर्ट मैरिज, दूसरी मुस्लिम रीति-रिवाज के हिसाब से और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में.
ALSO READ: फिल्म पठान पर आई मुसीबत, OTT प्लेटफार्म पर नहीं रिलीज़ होगी फिल्म!
5. करीना कपूर और सैफ अली खान
सैफीना के नाम से मशहूर करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2012 में शादी कर ली थी. सैफ, करीना से 10 साल बड़े हैं. उनकी शादी को कुछ संगठनों ने लव जिहाद बताया था. इस पर करीना ने कहा था, ‘मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद में नहीं.
मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसके लिए आपको डेफिनिशन की जरूरत नहीं पड़ती और हर किसी को एक्सप्लेन भी नहीं कर सकते. अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते. आप प्यार किसी से पूछकर नहीं करते हैं.’
6. हृतिक रोशन और सुजैन खान
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पहली पत्नी सुजैन खान आज भले ही साथ नहीं हैं लेकिन एक वक़्त था जब दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी लव स्टोरी एक ट्रैफिक सिग्नल पर शुरू हुई थी.
ऋतिक और सुजैन की उम्र में 4 साल का अंतर और धर्म अलग होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों ने न तो हिंदू तरीके से शादी की न ही निकाह बल्कि चर्च मैरिज की थी.