'गदर' 2 के लिए सनी और अमीषा ने करोड़ो तो बाकि स्टार्स ने लाखों में करी फीस चार्ज

'गदर' 2 के लिए सनी और अमीषा ने करोड़ो तो बाकि स्टार्स ने लाखों में करी फीस चार्ज

जानिए ‘गदर’ 2 में काम के लिए स्टार्स ने कितनी ली फीस 

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर’ 2 इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि 22 साल पहले बड़े परदे पर रिलीज़ हुई Gadar का सीक्वल Gadar 2 आने वाली है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं इस फिल्म काम करने वाले स्टार्स ने कितनी फीस ली है.

Also Read- सकीना की आंखों में खोये तारा सिंह, सनी और अमीषा के बीच नजर आई जबरदस्त केमिस्ट्री.

तारा ने 5 करोड़ तो सकीना ने 2 करोड़ रुपये ली फीस 

22 साल बाद बन रही फिल्म ‘गदर-2’ में सनी देओल धांसू एक्शन और अमीषा से प्यार करते हुए नजर आयेंगे. वहीं इस फिल्म के लिए सनी ने 5 करोड़ की फीस ली है. इसी के साथ फिल्म में भी सकीना के किरदार निभा रही अमीषा पटेल ने  2 करोड़ रुपये की फीस ली है.

इन स्टार्स ने लाखों में करी फीस चार्ज

इस फिल्म में  गौरव चोपड़ा भी सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं इसके लिए गौरव ने फिल्म में 25 लाख रुपये की फीस ली है. ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ लव सिन्हा भी अहम किरदार में दिखने वाले हैं  और लव ने इस फिल्म में काम करने के लिए 60 लाख रुपये की फीस चार्ज की है.इ स फिल्म में मनीष वाधवा भी दिखाई देंगे और उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब साठ लाख रुपये की फीस चार्ज किए है.

वहीं ‘गदर 2’ में एक्ट्रेस सिमरत कौर भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. सिमरत ने इस फिल्म में फीस के तौर पर अस्सी लाख रुपये लिए हैं. गदर के दूसरे पार्ट के आने में करीब 22 साल का समय लग गया और इस बीच तारा सिंह का बेटा भी बड़ा हो चुका है. गदर फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया है और करीब एक करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.

 इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म 

आपको बता दें, जब से ‘गदर 2’ की रिलीज डेट सामने आई है, तब से फिल्म सकीना और तारा सिंह हर तरफ छाए हुए हैं और ये फिल्म गदर-2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Also Read- लगान और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्म बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर को क्यों कहा जाता है फ्लॉप डायरेक्टर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here