कनाडा में राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत और मोदी विरोधी नारे, एम्बेसी ने जताई नाराजगी

कनाडा में राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत और मोदी विरोधी नारे, एम्बेसी ने जताई नाराजगी

कनाडा में बने एक राम मंदिर के बाहर की दीवारों पर मोदी और भारत विरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब कनाडा में भी कुछ हिन्दू और मोदी विरोधी तत्त्व उभर कर सामने आ रहे हैं. इसी सिलिसिले में कनाडा के मिसीसागा शहर में बने एक राम मंदिर पर आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला सामने आया है. भारतीय दूतावास ने इसपर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई कि मांग की है. एम्बेसी ने कनाडा के स्थानीय प्रशासन को शिकायत कर मामले कि जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि मांग कि है. 

एम्बेसी ने ट्वीट कर की कार्रवाई कि मांग

टोरंटो स्थित भारतीय दूतावान ने ट्वीट कर लिखा कि, “भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ राम मंदिर को अपमानित करने और राम विरोधी नारों कि हम कड़ी निंदा करते हैं.”: “हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.” आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने जनवरी में भी कनाडा के स्थित एक मंदिर में ऐसी ही हरकत सामने आई थी.

ALSO READ: करोड़ों साल पुराने पौराणिक पत्थर से बनेगा रामलला का बाल मंदिर, नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

पिछले महीने भी हुई थी नापाक कोशिश

इससे पहले, कनाडा के ही ब्रैम्प्टन में एक मंदिर पर इसी तरह की हरकत की गई थी. गौर शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भारतीय दूतावास और भारतीय समुदाय के लोगों को सख्त नाराजगी जाहिर की थी. ब्रैम्प्टन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी घटना की निंदी की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटना निंदनीय है और प्रशासन इसकी जांच कर रहा है.

ALSO READ: Ayodhya Ram Mandir: CM योगी ने रखी राममंदिर के गर्भगृह निर्माण की आधारशिला, बोले यह बनेगा राष्ट्र मंदिर!.

ऑस्ट्रेलिया में भी हुई ऐसी घटना

पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन के अंदर ही 3 मंदिरों में तोड़फोड़ और आपत्तिजनक हरकतों के मामले सामने आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here