Ayodhya Ram Mandir: CM योगी ने रखी राममंदिर के गर्भगृह निर्माण की आधारशिला, बोले यह बनेगा राष्ट्र मंदिर!

Ayodhya Ram Mandir: CM योगी ने रखी राममंदिर के गर्भगृह निर्माण की आधारशिला, बोले यह बनेगा राष्ट्र मंदिर!

अयोध्‍या(Ayodhya) में भव्‍य राममंदिर(RamMandir) के निर्माण में आज का दिन बेहद खास है। मुख्‍यमंत्री(CM) योगी आदित्‍यनाथ (yogi Adityanath) ने शिला पूजन और मंत्रोच्चरण के साथ बुधवार को गर्भगृह की पहली शिला रख दी गई। इसके साथ ही कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्‍थरों का इस्‍तेमाल राममंदिर के निर्माण में शुरू हो जाएगा। शिलान्‍यास के बाद CM योगी ने कहा कि 500 साल से इसका इंतजार था। उन्‍होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भव्‍य राममंदिर बनकर तैयार होगा। यह राष्‍ट्रमंदिर होगा।

कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद हैं। RamMandir के गर्भगृह के शिलान्‍यास समारोह में BJP के कई नेता और देश भर के 100 से ज्यादा साधु-संत पहुंचे अयोध्या पहुंचे थे। राममंदिर के गर्भगृह के शिला पूजन के दौरान पूरा प्रांगण ‘जय श्री राम के नारे के साथ गूंज उठा था। जानकारी के मुताबिक गर्भगृह के निर्माण की योजना को वर्ष 2024 से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है। 

CM योगी ने रामलला की उतारी आरती 

CM योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने रामजन्मभूमि के परिसर में प्रवेश किया और सबसे पहले रामलला की आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी निर्माणाधीन गर्भगृह स्थल पर वैदिक आचार्यों द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान में शामिल हुए। सीएम योगी ने श्रीराम लला के भव्य घर के निर्माण में लगने वाली पहली नक्काशीदार शिला को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थापित किया। आपको बता दें, 5 अगस्त 2020 को PM नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

योगी द्वारा राम मंदिर का पहला पत्थर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतों-महंतों ने कहा कि यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई हैं। आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं। इस दौरान योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों को सम्मानित भी किया। बता दें , योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह नौ बजे अयोध्या पहुंच गए थे। उन्हें रिसीव करने के लिए डिप्टी केशव प्रसाद मौर्या राम कथा पार्क पहुंचे थे। यहां से पहले वह साढ़े नौ बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गए।

राममंदिर को लेकर योगी ने की मीडिया से बात 

 CM योगी ने राममंदिर के गर्भगृह निर्माण की आधारशिला रखने के बाद मीडिया से बात की और कहा –  ‘यह राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। अब सैकड़ों वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि तेजी से मंदिर के निर्माण का काम होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिला पूजन करना बेहद सौभाग्य की बात। गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। योगी ने यह भी कहा कि आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

रामंदिर निर्माण सौभाग्य की बात- डिप्टी CM केशव मौर्या

उत्तरप्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या(Keshav Prasad Maurya) ने राममंदिर निर्माण को सभी देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात बताई है। इस मौके पर डिप्टी CM ने कहा- देश की सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू हुआ। पहले चरण का काम राम जन्मभूमि परिसर में पूरा हो गया है। आज दूसरे चरण के क्रम में काम शुरू हुआ है। आज का दिन राम भक्तों के लिए है खुशी का दिन। राम भक्तों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, उनका संकल्प अब बहुत जल्द पूरा होगा और हमारे देश में एक भव्य राममंदिर बनकर तैयार होगा, जो हमारे देश की अग्रिम पहचान बनेगा। हनुमान जी की कृपा से सब काम हो रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। राम मंदिर आंदोलन के सिपाही के तौर पर मुझे भी मिला है मौका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here