Burger King Controversy : बर्गर किंग के प्रमोशन वाले हथकंडे से नाराज हुए बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan, बोले यह सही तरीका नहीं!

Burger King Controversy : बर्गर किंग के प्रमोशन वाले हथकंडे से नाराज हुए बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan, बोले यह सही तरीका नहीं!

Burger King Controversy (बर्गर किंग विवाद) बीते कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं , जिसकी एक वजह बॉलीवुड के सुपरहीरो अभिनेता Hrithik Roshan (ह्रितिक रोशन) हैं। दरअसल , फास्ट फूड चेन बर्गर किंग (Burger King) ने हाल ही में अपने ब्रांड का प्रमोशन  करने के लिए अभिनेता Hrithik Roshan की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है। बर्गर किंग ने एक वीडियो भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो ह्रितिक रोशन को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा हैं। यहां तक कि वे बर्गर किंग के इस कारनामे से बेहद नाराज हुए हैं। उन्होनें अपनी नाराजगी ट्वीटर पर एक पोस्ट के माध्यम से शेयर की है। जिसके बाद से ही यह मामला तुल पकड़ता दिख रहा है। हर तरफ सोशल मीडिया पर लोग इसी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहें हैं।

क्या है पूरा मामला 

हैमबर्गर फास्ट फूड चेन Burger King ने 10 जून को एक अनोखा ‘जुगाड़’ वाला विज्ञापन लॉन्च किया है। इस विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन  को दिखाया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कि ऋतिक रोशन फिल्म सिटी में पहुंचते हैं। वीडियो को बैकग्राउंट में कुछ लोग उनको फोटो के लिए रुकने को बोलते हैं। ऋतिक रुकते हैं और पपराजी को कुछ पोज देते हैं। तभी वीडियो में दिखता है कि ऋतिक जब फोटो के लिए पोज देते हैं, तो ठीक उनके पीछे दो लोग बर्गर किंग का एक बड़ा से पोस्टर लेकर खड़े हो जाते हैं, फिर जो वीडियो में दिखता है, वो आप खुद देख लीजिए। लगेगा कि जैसे ऋतिक को पता भी नहीं चला और बर्गर किंग ने अपने एड वाले बैनर के साथ चुपचाप उनका फोटो भी ले लिया।वीडियो में दिखाए गए इस बोर्ड पर बर्गर किंग के नए 50 रुपए वाले Stunner Menu के विज्ञापन होता है। वीडियो देखने वालों को ऐसा लगेगा कि जैसे ऋतिक को पता भी नहीं चला और बर्गर किंग ने अपने एड वाले बैनर के साथ चुपचाप उनका फोटो भी ले लिया।

ह्रितिक का रिएक्शन 

इस वीडियो पर ऋतिक रोशन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बर्गर किंग के स्टार मेनू का विज्ञापन करते हुए एक छोटा सा वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि ‘ये बर्गर किंग ने अच्छा नहीं किया’। इस छोटे से वीडियो क्लिप में ऋतिक बर्गर किंग के नए विज्ञापन पर अपना एक GIF देखने के बाद बर्गर किंग के एक कर्मचारी को खूर कर देखते हैं। GIF में ऋतिक थम्स अप करते हुए इस मेनू को फैंटास्टिक कह रहे हैं।

हालांकि, वीडियो में बाद में दिखाया गया है कि वो पहले फिल्म सिटी वाला वीडियो और ये सब इस पूरे विज्ञापन कैंपेन का ही हिस्सा है। दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह का विज्ञापन बनाया गया था। एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बर्गर किंग ने लिखा- माफ कीजिए ऋतिक। इसके अलावा हमारे पास अन्य विकल्प नहीं था। इधर इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये मेरे शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया। एक अन्य ने विज्ञापन को शानदार बताया।

स्विगी, जोमैटो और एमेजॉन प्राइम ने भी किया कमेंट

ह्रितिक रोशन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर जोमेटो, स्पॉटिफाई और स्विगी इसे देख खुशी से झूम उठे। स्पोटिफाई इंडिया ने खुशी जताते हुए लिखा कि, ‘बॉलीवुड के मेन केरेक्टर की एनर्जी को महसूस करने के लिए जुगाड़ बेकग्राउंड में धूम मचा ले खेल रहा है।’ एमेजॉन प्राइम ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘फ्री विज्ञापन का पता नहीं, पर फ्री एंटरटेनमेंट कैसे देना है वो हमें ज़रूर पता है। वहीं, स्विगी इंडिया ने भी जोक के फॉर्म में लिखा कि, कमेंट में कमेंट करने वाले ब्रांड हैं असली जुगाड़’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here