OTT पर रिलीज़ हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’
डिजिटल प्लेटफार्म ओटीटी (OTT) पर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ (Gali Guleiyan) रिलीज़ हो गयी है. 28 साल के फिल्मी करियर में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ये ‘गली गुलियां’ फिल्म उनकी बेहतरीन फिल्मों से एक है. वहीं इस फिल्म की वजह से मनोज मानसिक संतुलन खोने की कगार पर पहुंच गए थे।
मनोज खाने वाले थे अपन मानसिक संतुलन
फिल्म ‘गली गुलियां’ में मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गये किरदार में वो इस कदर खो गये थे कि वो अपना मानसिक संतुलन खोने वाले थे और इस बात का खुलासा मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया के जरिये किया. मनोज बाजपेयी ने एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस भूमिका की तैयारी के दौरान मैं अपनी मानसिक स्थिरता खोने के कगार पर था, इतना कि मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी। इसके आगे उन्होंने लिखा- हालांकि, मैं चाहता था कि फिल्म मेरे देश के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो, लेकिन इसे करना एक लड़ाई रही है, और यह आखिरकार अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई ।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली की गलियों से शुरू होती है जहां एक इलेक्ट्रिशियन खुद्दूस (मनोज बाजपेयी) रहता है. उसके पड़ोस में हमेशा एक पिता (नीरज कबि) (नीरज कबि) अपने बेटे (ओम सिंह) को बेरहमी से पीटता रहता है. जो बात खुद्दूस को बिल्कुल पसंद नहीं आती. वह किसी तरह उस बच्चे की मदद करना चाहता है. वह समय-समय पर अपने दोस्त (रणवीर शौरी) की मदद भी लेता है जिसके साथ ही कहानी में कई सारे पहलू उजागर होते हैं. आखिरकार किन वजहों से वह बेरहम पिता अपने बेटे को मारता है और क्या इस हिंसा से खुद्दूस उस बालक को बचा पाता है? इसके लिए OTT पर इस फिल्म को देखना होगा.
‘गली गुलियां’ फिल्म के लिए मनोज ने की दुनिया की यात्रा
वहीं मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए कितना रोमांचित और उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म पसंद आएगी। ये फिल्म ‘गली गुलियां’, अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत भूमिकाओं में से एक है और इस फिल्म के मैंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स के माध्यम से दुनिया की यात्रा की है और कई पुरस्कार जीते हैं।
‘गली गुलियां’ ओटीटी पर हुई रिलीज
साल 2017 में मनोज ने गली गुलियां नाम की फिल्म में काम किया था। इस फिल्म को दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया था, वहां फिल्म को काफी तारीफ मिली। इसे जब देश सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो किसी ने इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की। अब फाइनली ‘गली गुलियां’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है। जिसकी जानकारी लोगों को मनोज बाजपेयी ने भी दी। गली गुलियां में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ शहाना गोस्वामी, रणवीर शोरे और नीरज काबी भी नजर आयेंगे.
Also Read- जिन्दगी में मोटिवेशन की है कमी तो देखें ये 5 वेब सीरीज.