जिन्दगी में मोटिवेशन की है कमी तो देखें ये 5 वेब सीरीज

जिन्दगी में मोटिवेशन की है कमी तो देखें ये 5 वेब सीरीज

मोटिवेशन की कमी को पूरा करने के लिए देखें ये  5 वेब सीरीज

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कई बार मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है और ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार उन्हें उनके द्वारा किये गए कामों में उन्हें असफलता मिलती है. वहीं अगर आप जिन्‍दगी में लो फील कर रहे है तो ये 5 मोटिवेशनल फिल्‍मे जरुर देखनी चाहिए.

मोटिवेशन पाने के लिए देखें एक टॉप 5 मोटीवेशनल वेब सीरीज बताओ

1. Aspirants



ये वेब सीरीज यूपीएससी पर बनी ह. इस फिल्म में यूपीएससी जैसी परिक्षाओं की तैयारियों दिखाई गयी है साथ ही ये भी दिखाया गया है कि जिन लोगो को यूपीएससी के जरिये सिलेक्‍शन नही हो पाता है। वो अपनी जिन्‍दगी में काफी ज्‍यादा उदास हो जाते है लेकिन इस वेबसीरीज में ये भी दिखाया गया है कि अगर आप असफल होते हैं तो हार नहीं माननी चाहिए बल्कि हमें और मेहनत करनी चाहिए.

2. Kota Factory



इस वेबसीरीज को भी स्‍टूडेंट की जिन्‍दगी को दिखाया गया है. जो कोटा की किसी कोचिंग में आकर आईआईटी के इट्रेंस एक्‍जाम की तैयारी करते है। अपनी इस तैयारी के दौरान स्‍टेडेंट किस तरह की मेंटल और भावनात्‍मक उतार चढाव से गुजरते है ये सब दिखाया गया है. वहीँ जहाँ आम ज़िन्दगी में भी जिन बच्चों को इसी तरह की परेशानियों आती है उन्हें ये इस वेबसीरीज जरुर देखनी चाहिए.

3.Operation MBBS



इस वेबसीरीज में तीन दोस्‍तो की जिन्‍दगी पर बनाई गयी है जो एमबीबीएस की तैयारी कर रहे है। इन तीनो दोस्‍तो का एक ही मकसद है कि किसी तरह से नीट का एक्‍जाम पास करके एमबीबीएस डाक्‍टर बना जाये। ये भी काफी अच्‍छी वेबसीरीज है जो आपके मूड को बूरी तरह से बदल सकती है। वहीं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्हें ये वेब सीरीज जरुर देखनी चाहिए.

4. Little Things



ये Little Things वेब सीरीज काफी मोटीफेशनल है। इस वेब सीरीज में इस बात को काफी अच्‍छे से दिखाया गया है कि अपने परिवार के साथ किसी भी सूरत में कैसे खड़ा रहा जा सकता है। ये वेब सीरीज काफी मोटीफेशनल और ये वेब सीरीज हर स्टूडेंट को देखनी चाहिए.

5. Cubicles


ये वेब सीरीज उन युवाओं के लिए है जो नौकरी मिलते ही हजारो सपने देखने लगते है। लेकिन जैसे जैसे वो पुराने होते जाते है। उन्‍हे ये पता चलने लगता है कि रोजाना 9 से 5 नौकरी करना कितना ज्‍यादा मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here