फिल्म पठान पर आई मुसीबत, OTT प्लेटफार्म पर नहीं रिलीज़ होगी फिल्म!

फिल्म पठान पर आई मुसीबत, OTT प्लेटफार्म पर नहीं रिलीज़ होगी फिल्म!

शाहरुख खान की फिल्म Pathaan पर आई मुसीबात 

बड़े परदे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अभी तक ये फिल्म कई सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है. वहीं इस बीच खबर है कि OTT पर इस फिल्म को देखने के लिए उनके फैन्स को इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read- अपनी शादी को लेकर फिर चर्चा में आई राखी सावंत, रोते हुए पति आदिल को लेकर कही ये बात.

इस वजह से करना होगा इंतजार


जानकरी के अनुसार, विवादों के बीच बड़े परदे पर सफलतापूर्वक रिलीज़ होने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.  रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की रिलीज के तीन महीने बाद इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों से घिरी रही और दिल्ली हाई कोर्ट ने मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से पहले इसमें बदलाव करने को भी कहा था.  जिसके बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी 

इस दिन OTT पर रिलीज़ होगी फिल्म 

शाहरुख खान की पठान को 25 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा.  इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को मिल गए हैं और पठान इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.  

आपको बता दें, इस फिल्म में शाहरुख पठान नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं और दीपिका पादुकोण एक आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसिन का रोल प्ले कर रही हैं.  जॉन अब्राहम जिम की भूमिका में हैं, जो आउटफिट सी के नेता हैं.  डिंपल कपाड़िया ज्वाइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च की हैड नंदिनी ग्रेवाल के रोल में है और आशुतोष राणा कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभा रहे हैं. 

Also Read-नवाज की पत्नी ने किया खुलासा, परेशान कर रहे हैं परिवारवाले, पिछले 7 दिन से नहीं दिया खाना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here